• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो में नज़र आई शेवरले ट्रेलब्लेज़र

प्रकाशित: फरवरी 03, 2016 06:30 pm । nabeelशेवरले ट्रेलब्लेज़र

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

शेवरले ने ऑटो एक्सपो-2016 में अपनी प्रीमियम एसयूवी शेवरले ट्रेलब्लेज़र को दिखाया है। ट्रेलब्लेज़र को पिछले साल अक्टूबर में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 26.4 लाख रूपए है। प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में कैप्टिवा के बाद ट्रेलब्लेज़र कंपनी का दूसरा प्रयास है। ट्रेलब्लेज़र का केवल एक वेरिएंट ही भारतीय बाजार में उतारा गया है, जो टू व्हील ड्राइव है। सेफ्टी पर खास ध्यान देते हुए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रिॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ट्रेलब्लेज़र के मेजरमेंट पर नजर डालें तो 4,878एमएम लंबी, 1,902एमएम चौड़ी और 1,847एमएम ऊंची है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 231एमएम का है।

शेवरले ट्रेलब्लेज़र में 2.8-लीटर वाला 4 सिलेंडर डयूरामैक्स अमेरिकन इंजन लगा है जो 197 बीएचपी ताकत 3600आरपीएम पर और और 500 एनएम टॉर्क 2000 आरपीएम पर देता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं।

डिज़ायन पर बात करें तो नई ट्रेलब्लेजर में शेवरले की  ड्यूल-पोर्ट ग्रिल, स्वैप्टबैक प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और फॉग लैंप्स दिए गए हैं, वहीं साइड प्रोफाइल में बड़ी विंडो फ्रेम और चौड़े व्हीलआर्च मौजूद हैं। पीछे की ओर क्रोम फिनिश वाले एलईडी टेललैंप वाला क्लस्टर और बड़ी रियर विंडो दी गई है। इंटीरियर में 7-इंच शेवरले माईलिंक इंफोटेनमेंट सिस्टम मुख्य आकर्षण है। जिसमें इन-बिल्ट सैटेलाइट नेविगेशन, कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा रिवर्स पार्किंग कैमरा सेंसर्स के साथ दिया गया है।

नई ट्रेलब्लेज़र का मुकाबला टोयोटा की फॉर्च्यूनर, मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट, हुंडई की सैंटा-फे, होंडा की सीआर-वी और फोर्ड की नई एंडेवर से है।

यह भी पढ़ें :ऑटो एक्सपो-2016: हुंडई ने दिखाई सोनाटा हाईब्रिड

शेवरले ने ऑटो एक्सपो-2016 में अपनी प्रीमियम एसयूवी शेवरले ट्रेलब्लेज़र को दिखाया है। ट्रेलब्लेज़र को पिछले साल अक्टूबर में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 26.4 लाख रूपए है। प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में कैप्टिवा के बाद ट्रेलब्लेज़र कंपनी का दूसरा प्रयास है। ट्रेलब्लेज़र का केवल एक वेरिएंट ही भारतीय बाजार में उतारा गया है, जो टू व्हील ड्राइव है। सेफ्टी पर खास ध्यान देते हुए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रिॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ट्रेलब्लेज़र के मेजरमेंट पर नजर डालें तो 4,878एमएम लंबी, 1,902एमएम चौड़ी और 1,847एमएम ऊंची है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 231एमएम का है।

शेवरले ट्रेलब्लेज़र में 2.8-लीटर वाला 4 सिलेंडर डयूरामैक्स अमेरिकन इंजन लगा है जो 197 बीएचपी ताकत 3600आरपीएम पर और और 500 एनएम टॉर्क 2000 आरपीएम पर देता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं।

डिज़ायन पर बात करें तो नई ट्रेलब्लेजर में शेवरले की  ड्यूल-पोर्ट ग्रिल, स्वैप्टबैक प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और फॉग लैंप्स दिए गए हैं, वहीं साइड प्रोफाइल में बड़ी विंडो फ्रेम और चौड़े व्हीलआर्च मौजूद हैं। पीछे की ओर क्रोम फिनिश वाले एलईडी टेललैंप वाला क्लस्टर और बड़ी रियर विंडो दी गई है। इंटीरियर में 7-इंच शेवरले माईलिंक इंफोटेनमेंट सिस्टम मुख्य आकर्षण है। जिसमें इन-बिल्ट सैटेलाइट नेविगेशन, कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा रिवर्स पार्किंग कैमरा सेंसर्स के साथ दिया गया है।

नई ट्रेलब्लेज़र का मुकाबला टोयोटा की फॉर्च्यूनर, मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट, हुंडई की सैंटा-फे, होंडा की सीआर-वी और फोर्ड की नई एंडेवर से है।

यह भी पढ़ें :ऑटो एक्सपो-2016: हुंडई ने दिखाई सोनाटा हाईब्रिड

शेवरले ने ऑटो एक्सपो-2016 में अपनी प्रीमियम एसयूवी शेवरले ट्रेलब्लेज़र को दिखाया है। ट्रेलब्लेज़र को पिछले साल अक्टूबर में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 26.4 लाख रूपए है। प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में कैप्टिवा के बाद ट्रेलब्लेज़र कंपनी का दूसरा प्रयास है। ट्रेलब्लेज़र का केवल एक वेरिएंट ही भारतीय बाजार में उतारा गया है, जो टू व्हील ड्राइव है। सेफ्टी पर खास ध्यान देते हुए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रिॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ट्रेलब्लेज़र के मेजरमेंट पर नजर डालें तो 4,878एमएम लंबी, 1,902एमएम चौड़ी और 1,847एमएम ऊंची है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 231एमएम का है।

शेवरले ट्रेलब्लेज़र में 2.8-लीटर वाला 4 सिलेंडर डयूरामैक्स अमेरिकन इंजन लगा है जो 197 बीएचपी ताकत 3600आरपीएम पर और और 500 एनएम टॉर्क 2000 आरपीएम पर देता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं।

डिज़ायन पर बात करें तो नई ट्रेलब्लेजर में शेवरले की  ड्यूल-पोर्ट ग्रिल, स्वैप्टबैक प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और फॉग लैंप्स दिए गए हैं, वहीं साइड प्रोफाइल में बड़ी विंडो फ्रेम और चौड़े व्हीलआर्च मौजूद हैं। पीछे की ओर क्रोम फिनिश वाले एलईडी टेललैंप वाला क्लस्टर और बड़ी रियर विंडो दी गई है। इंटीरियर में 7-इंच शेवरले माईलिंक इंफोटेनमेंट सिस्टम मुख्य आकर्षण है। जिसमें इन-बिल्ट सैटेलाइट नेविगेशन, कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा रिवर्स पार्किंग कैमरा सेंसर्स के साथ दिया गया है।

नई ट्रेलब्लेज़र का मुकाबला टोयोटा की फॉर्च्यूनर, मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट, हुंडई की सैंटा-फे, होंडा की सीआर-वी और फोर्ड की नई एंडेवर से है।

यह भी पढ़ें :ऑटो एक्सपो-2016: हुंडई ने दिखाई सोनाटा हाईब्रिड

शेवरले ने ऑटो एक्सपो-2016 में अपनी प्रीमियम एसयूवी शेवरले ट्रेलब्लेज़र को दिखाया है। ट्रेलब्लेज़र को पिछले साल अक्टूबर में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 26.4 लाख रूपए है। प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में कैप्टिवा के बाद ट्रेलब्लेज़र कंपनी का दूसरा प्रयास है। ट्रेलब्लेज़र का केवल एक वेरिएंट ही भारतीय बाजार में उतारा गया है, जो टू व्हील ड्राइव है। सेफ्टी पर खास ध्यान देते हुए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रिॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ट्रेलब्लेज़र के मेजरमेंट पर नजर डालें तो 4,878एमएम लंबी, 1,902एमएम चौड़ी और 1,847एमएम ऊंची है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 231एमएम का है।

शेवरले ट्रेलब्लेज़र में 2.8-लीटर वाला 4 सिलेंडर डयूरामैक्स अमेरिकन इंजन लगा है जो 197 बीएचपी ताकत 3600आरपीएम पर और और 500 एनएम टॉर्क 2000 आरपीएम पर देता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं।

डिज़ायन पर बात करें तो नई ट्रेलब्लेजर में शेवरले की  ड्यूल-पोर्ट ग्रिल, स्वैप्टबैक प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और फॉग लैंप्स दिए गए हैं, वहीं साइड प्रोफाइल में बड़ी विंडो फ्रेम और चौड़े व्हीलआर्च मौजूद हैं। पीछे की ओर क्रोम फिनिश वाले एलईडी टेललैंप वाला क्लस्टर और बड़ी रियर विंडो दी गई है। इंटीरियर में 7-इंच शेवरले माईलिंक इंफोटेनमेंट सिस्टम मुख्य आकर्षण है। जिसमें इन-बिल्ट सैटेलाइट नेविगेशन, कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा रिवर्स पार्किंग कैमरा सेंसर्स के साथ दिया गया है।

नई ट्रेलब्लेज़र का मुकाबला टोयोटा की फॉर्च्यूनर, मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट, हुंडई की सैंटा-फे, होंडा की सीआर-वी और फोर्ड की नई एंडेवर से है।

यह भी पढ़ें :ऑटो एक्सपो-2016: हुंडई ने दिखाई सोनाटा हाईब्रिड

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

शेवरले ट्रेलब्लेज़र पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience