टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार ऑटो एक्सपो 2023 में हुई शोकेस
बीजेड4एक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को टोयोटा के ई-टीएनजीए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 405 किलोमीटर है।
- इसमें 72.8केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ सिंगल और ड्यूल-इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप का ऑप्शन दिया गया है।
- इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की फुल चार्ज में रेंज 405 किलोमीटर है।
- भारत में इसके लॉन्च होने की संभावनाएं नहीं है।
टोयोटा ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी बीजेड4एक्स को शोकेस किया है। एक्सपो के पवेलियन में इस कार को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। यह टोयोटा के नए ई-टीएनजीए (टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर) प्लेटफार्म पर बेस्ड है और कंपनी की डेडिकेटेड ईवी रेंज ‘बियॉन्ग जिरो' शॉर्ट में ‘बीजेड' का पहला प्रोडक्ट है।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल-ड्राइव में आती है। इसके दोनों वर्जन में 72.8केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसके दोनों इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैंः
बैटरी पैक |
71.4केडब्ल्यूएच |
72.8केडब्ल्यूएच |
मोटर |
सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर |
ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर |
ड्राइवट्रेन |
फ्रंट व्हील ड्राइव |
ऑल व्हील ड्राइव |
पावर |
204पीएस |
217पीएस |
टॉर्क |
265एनएम |
265एनएम |
रेंज (डब्ल्यूएलटीपी) |
405 किलोमीटर |
369 किलोमीटर |
यह इलेक्ट्रिक कार 150 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग तक सपोर्ट करती है और इससे इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में महज 30 मिनट लगते हैं।
टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर देखने में काफी साधारण है, लेकिन इसमें किसी भी बेसिक कंफर्ट की कमी नहीं है। इसमें 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ और 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 8 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस फीचर्स दिए गए हैं। एडीएएस टेक्नोलॉजी के तहत इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन डिपार्चर असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।
टोयोटा बीजेड4एक्स को भारत में अभी लॉन्च करने की संभावना नहीं है। अगर ये कार भारत आती है तो यहां इसका मुकाबला किया ईवी6, स्कोडा एन्याक और हुंडई आयोनिक 5 से होगा। भारत आने वाली टोयोटा की पहली प्योर इलेक्ट्रिक कार छोटी हो सकती है, लेकिन ये एसयूवी कार होगी।