टोयोटा फॉर्च्यूनर ने पाया एक लाख बिक्री का आंकड़ा

संशोधित: दिसंबर 19, 2016 07:36 pm | raunak | टोयोटा फॉर्च्यूनर 2016-2021

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

भारत में टोयोटा ने साल 2009 में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी फॉर्च्यूनर को उतारा था। शुरू से ही यह एसयूवी भारतीय ग्राहकों के दिलों पर छा गई। यही वजह है कि कंपनी अब तक इसकी एक लाख से ज्यादा यूनिट बेचने में सफल रही है। समय की नजाकत को देखते हुए टोयोटा ने पिछले महीने ही फॉर्च्यूनर के नए अवतार को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 25.92 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसका मुकाबला फोर्ड की नई एंडेवर से है।

कंपनी के मुताबिक नई फॉर्च्यूनर को भी काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसे अब तक 6000 बुकिंग मिल चुकी हैं। नवंबर महीने में 2000 नई फॉर्च्यूनर बिकीं, जो कि नवम्बर 2015 के मुकाबले 80 फीसदी ज्यादा है। मौजूदा समय में इसकी 5,000 बुकिंग पैंडिंग पड़ी हुई हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई फॉर्च्यूनर में इनोवा क्रिस्टा वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन ज्यादा पावर के साथ दिए गए हैं। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.7 लीटर का इंजन लगा है, जो 166 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद है। पेट्रोल वर्जन में टू-व्हील ड्राइव की सुविधा मिलेगी। डीज़ल वेरिएंट में 2.8 लीटर का इंजन लगा है। इसकी पावर 177 पीएस और टॉर्क 450 एनएम है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद है। डीज़ल वर्जन में ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Price War : नई टोयोटा फॉर्च्यूनर vs फोर्ड एंडेवर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा फॉर्च्यूनर 2016-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience