टोयोटा इनोवा टूरिंग स्पोर्ट लॉन्च, कीमत 17.79 लाख रूपए

संशोधित: मई 04, 2017 01:48 pm | jagdev | टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा ने इनोवा टूरिंग स्पोर्ट को लॉन्च कर दिया है, इसे वीएक्स और जेड वेरिएंट पर तैयार किया गया है, इसकी कीमत 17.79 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 22.15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह स्टैंडर्ड वेरिएंट से करीब 75 हजार रूपए महंगी है।

टोयोटा इनोवा टूरिंग स्पोर्ट की कीमत

  • पेट्रोल मैनुअल: 17.79 लाख रूपए
  • पेट्रोल ऑटोमैटिक: 20.84 लाख रूपए
  • डीज़ल मैनुअल: 18.91 लाख रूपए
  • डीज़ल ऑटोमैटिक: 22.15 लाख रूपए

इसका डिजायन इंडोनेशिया में उपलब्ध टोयोटा वेंचरर से मिलता-जुलता है, इस में आगे और पीछे की तरफ नए बम्पर के साथ साइड मोल्डिंग और क्रोम फिनिशिंग दी गई है। फ्रंट ग्रिल और पिछली नंबर प्लेट समेत कई जगह पर क्रोम का इस्तेमाल हुआ है। इनोवा क्रिस्टा में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, ये ही व्हील टूरिंग स्पोर्ट में ब्लैक कलर में दिए गए हैं। टूरिंग स्पोर्ट रेड और व्हाइट पर्ल क्रिस्टल दो कलर में मिलेगी। 

टूरिंग स्पोर्ट का केबिन ऑल-ब्लैक कलर में है। इस में ब्लैक अपहोल्स्ट्री पर रेड कलर की सिलाई की गई है। इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर रेड वुड पैटर्न दिया गया है।

टोयोटा इनोवा टूरिंग स्पोर्ट में स्टैंडर्ड मॉडल वाले इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वर्जन में 2.7 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 166 पीएस और टॉर्क 245 एनएम है। इस में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। डीज़ल वर्जन में दो इंजन का विकल्प मिलता है। पहला है 2.4 लीटर का इंजन, इसकी पावर 150 एनएम और टॉर्क 343 एनएम है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। दूसरा है 2.8 लीटर का डीज़ल इंजन, इसकी पावर 174 पीएस और टॉर्क 360 एनएम है। यह इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

नए फीचर जो इनोवा टूरिंग स्पोर्ट को बनाते हैं कुछ खास

  • स्मोक्ड क्रोम हैडलैंप्स
  • अगले और पिछले बंपर स्पॉइलर पर क्रोम फिनिशिंग
  • बूट डोर पर ब्लैक पैनल
  • ब्लैक क्लैडिंग
  • मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स
  • कॉम्बिमीटर में रेड लाइटिंग
  • डैशबोर्ड पर रेड वुड फिनिशिंग
  • ब्लैक अपहोल्स्ट्री
  • स्टीयरिंग व्हील और सीटों पर रेड स्टिचिंग
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience