अमेजन और फ्लिपकार्ट फेस्टिव सीजन सेल में इन टॉप कार एसेसरीज पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
प्रकाशित: सितंबर 24, 2022 09:06 am । सोनू
- 1.8K Views
- Write a कमेंट
ऑर्गेनाइजर और लगेज कैरिअर रोड ट्रिप के लिए जरूरी चीजें हैं, यहां देखिए किन कार एसेसरीज पर मिल रहा है ज्यादा डिस्काउंट
फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और इस समय कार एसेसरीज खरीदना फायदा का सौदा होता है, क्योंकि इस समय आप इन पर डिस्काउंट ऑफर के चलते भारी बचत कर सकते हैं। अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल 23 सितंबर से शुरू हो चुकी है।
यहां हमनें उन टॉप कार एसेसरीज की लिस्ट साझा की है जिन पर अमेजन और फ्लिपकार्ट की फेस्टिवल सेल पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। अमेजन पर ऑफर दस दिन तक मान्य है जबकि फ्लिपकार्ट की सेल 30 सितंबर तक चलेगी।
कार ऑर्गेनाइजर: 399 से 4,000 रुपये
अगर आपकी कार में वाटर बॉटल, कार कवर, सनशेड और कई अन्य आइटम पड़े रहते हैं तो फिर आपको ऑर्गेनाइजर पर थोड़ा सा पैसा खर्च करना चाहिए। इससे आपकी कार एकदम साफ सुथरी रहेगी और गाड़ी में सामान भी यहां वहां बिखरा नहीं पड़ा रहेगा। आप नीचे दिए गए ऑर्गेनाइजर में से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं।
ट्रंक ऑर्गेनाइजर:
डबल आर बैग कोलेप्सेबल ऑर्गेनाइजर
हाउस ऑफ क्वर्की रियर बेंच सीट ऑर्गेनाइजर
इन बड़े ऑर्गेनाइजर में आप काफी सारे छोटे-मोटे आइटम रख सकते हैं। अगर आपको स्पेस का इश्यू है तो फिर रियर सीटबैक ऑर्गेनाइजर लें।
रूफ कैरी बैग:
रूफ बैग को आप कार की छत पर रख सकते हैं और यह काफी स्पेशियस एसेसरीज है। इसका स्पेस 400 लीटर तक है लेकिन हम इसे एक्स्ट्रा सपोर्ट के लिए रूफ रेक और रोप के साथ लेने की सलाह देंगे। हालांकि आप इस बात का ध्यान भी रखें कि कंपनी के अनुसार आपकी कार की रूफ कैरिंग क्षमता कितनी है।
डैश कैम: 3700 रुपये से 8400 रुपये
डैश कैम एक वर्सेटाइल फीचर है जो सेफ्टी के काम भी आता है और वेकेशन पर जाने के दौरान आप इससे इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए वीडियो शुटिंग भी कर सकते हैं। इस फेस्टिव सीजन पर इस पर भारी बचत कर सकते है। आप नीचे बताए ऑप्शन में से अपनी पसंद का डैश कैम चुन सकते हैं।
सबसे वाजिब प्राइस: क्यूबो डैश कैम
सिंगल-चेनल कैम: 70एमएआई एम300 फुल एचडी कैमरा
केबिन व्यू के साथ: 70एमएआई प्रो प्लस ड्यूल चेनल
रोड ट्रिप के लिए जरूरी एसेसरीज: 448 रुपये से 2374 रुपये
टायर इन्फ्लेटर: 1659 रुपये
अगर आप ऐसी जगह जा रहे हैं जहां ऑफ-रोडिंग या रिमोट प्लेस है तो आपको टायर इन्फ्लेटर की जरूरत पड़ सकती है। इसे आप कार के एसेसरीज सॉकेट में प्लग-इन कर सकते हैं और इसकी पावरफुल टॉर्च से स्पॉट और पंचर को खोज सकते हैं।
कार चार्जर: 1869 रुपये
ड्यूरासेल 38वॉट फास्ट कार चार्जर
स्पाइजेन चार्जर पावरफुल 45वॉट यूएसबी सी आउटपुट के साथ आता है, ऐसे में आप इससे यूएसबी सी चार्जिंग सपोर्ट करने वाले लैपटॉप भी चार्ज कर सकते हैं। फोन चार्जिंग के लिए इसमें 20वॉट आउटपुट वाला एक अन्य यूएसबी सी पोर्ट भी दिया गया है। अगर आप कम बजट में सिर्फ फोन चार्जिंग की फेसिलिटी चाहते हैं तो ड्यूरासेल चार्जर ले सकते हैं जो यूएसबी सी और ए पोर्ट के साथ आता है।
कार प्लग अडेप्टर: 2374 रुपये
यह प्लग अडेप्टर थोड़ा महंगा जरूर है लेकिन यह निश्चित रूप से आपकी अगली कैम्पिंग ट्रिप में काम आएगा। इसमें दो पारंपरिक थ्री-पॉइंट प्लग दिए गए हैं और यह कार के 12वॉट एसेसरी सॉकेट के केपेटिबल है।
फोन होल्डर: 1039 रुपये
अगर आप ऐसी जगह जा रहे हैं जहां पहले कभी नहीं गए हैं तो आपको नेविगेशन के लिए मैप्स का इस्तेमाल करना पड़ सकता है। ऐसे में आपके पास एक फोन होल्डर होना चाहिए जिससे आपको बार-बार फोन में देखने के लिए रोड से नजर ना हटानी पड़े। एमकेट यहां सबसे अफोर्डेबल ऑप्शन है जिसे कार के डैशबोर्ड या विंडस्क्रीन पर माउंट कर सकते हैं।
ब्लूटूथ एफएम अडेप्टर: 448 रुपये से 849 रुपये
पोर्टोनिक्स यूएसबी-एयूएक्स ब्लूटूथ माइक के साथ
पोर्टोनिक्स ब्लूटूथ एफएम ट्रांसमिटर
अगर आपकी कार में ब्लूटूथ नहीं है तो आप ऑक्स इनपुट या एफएम के साथ ट्रांसीवर ले सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक एसेसरीज सॉकेट या ऑक्स या एफएम इनेबल हेड यूनिट की जरूरत रहती है।
रियर सीट टेबल होल्डर: 719 रुपये
ब्रोलविया हेडरेस्ट माउंटेड टेबल होल्डर
इस टेबल होल्डर को आप फ्रंट हेडरेस्ट पर माउंट कर सकते हैं और इस पर 11 इंच तक के टेबलेट रखे जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस एससेरीज के इस्तेमाल के लिए कार में एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट होना चाहिए।
अन्य जरूरी एससेरीज
ऑक्स केबल: 291 रुपये
केबलक्रिएशन 1.5-फुट एयूएक्स केबल
कार के अंदर इस्तेमाल के लिए यह छोटी केबल काफी सही है और यह अच्छा साउंड आउटपुट भी देती है। इसके अलावा पारंपरिक ऑक्स केबल की तुलना में ये ज्यादा ड्यूरेबिलिटी भी होती है।
यूएसबी केबल: 839 रुपये
स्पाइजेन 1.5 मीटर यूएसबी सी केबल
अगर आप लैपटॉप को कार चार्जर से चार्ज कर रहे हैं तो आपको ये केबल लेनी चाहिए। यह 60वॉट तक के फास्ट चार्जिंग के लिए अच्छी है और इससे आप फोन और लैपटॉप दोनों चार्ज कर सकते हैं। अगर आपके पास लैपटॉप नहीं है तो फिर आप कम प्राइस में लेनोवो यूएसबी ए टू सी केबल ले सकते हैं।
कार क्लीनिंग एसेसरीज
कार केयर किट: 682 रुपये
वेवेक्स हाइब्रिड-एक्स वाटरलेस कार क्लीनिंग किट
कार डिटेलिंग किट को आप कहीं भी ले जा सकते हैं। यह वाटरलेस वाश है जिससे आप स्प्रे से कार साफ कर सकते हैं। इसके साथ माइक्रोफाइबर क्लॉथ भी मिलते हैं लेकिन आपको ज्यादा कपड़े की जरूरत है तो फिर 228 रुपये में ये चार पैक टॉवल ले सकते हैं।
सिरेमिक स्प्रे: 1449 रुपये
टर्टल वैक्स हाइब्रिड सॉल्यूशन वेट वैक्स
प्रोफेशनली रूप से कार पर सिरेमिक कोटेड करवाने पर हजारों रुपये खर्च होते हैं लेकिन यह स्प्रे ऑन प्रोडक्ट किसी भी पुरानी कार पर काम करता है। यह कई महीनों तक चल सकता है और जब भी आपको जरूरत लगे स्प्रे करके अपनी कार को चमका सकते हैं।
प्रेशर वॉशर: 6899 रुपये से 9599 रुपये
अमेजन बेसिक्स 1700वॉट प्रेशर वाशर
कार की नियमित साफ सफाई रखने वालों के लिए हाईप्रेशर वॉश सबसे सही है। हाईप्रेशर वॉश से कार पर जमी टफ गंदगी भी साफ हो जाती है। प्रेशर वॉश काफी महंगी होती है और हर महीने एक कार वॉश पर करीब 500 रुपये खर्च हो सकते हैं। ऐसे में अमेजन बेसिक्स प्रेशर वाशर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
ऑर्गेनाइजर और लगेज कैरिअर रोड ट्रिप के लिए जरूरी चीजें हैं, यहां देखिए किन कार एसेसरीज पर मिल रहा है ज्यादा डिस्काउंट
फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और इस समय कार एसेसरीज खरीदना फायदा का सौदा होता है, क्योंकि इस समय आप इन पर डिस्काउंट ऑफर के चलते भारी बचत कर सकते हैं। अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल 23 सितंबर से शुरू हो चुकी है।
यहां हमनें उन टॉप कार एसेसरीज की लिस्ट साझा की है जिन पर अमेजन और फ्लिपकार्ट की फेस्टिवल सेल पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। अमेजन पर ऑफर दस दिन तक मान्य है जबकि फ्लिपकार्ट की सेल 30 सितंबर तक चलेगी।
कार ऑर्गेनाइजर: 399 से 4,000 रुपये
अगर आपकी कार में वाटर बॉटल, कार कवर, सनशेड और कई अन्य आइटम पड़े रहते हैं तो फिर आपको ऑर्गेनाइजर पर थोड़ा सा पैसा खर्च करना चाहिए। इससे आपकी कार एकदम साफ सुथरी रहेगी और गाड़ी में सामान भी यहां वहां बिखरा नहीं पड़ा रहेगा। आप नीचे दिए गए ऑर्गेनाइजर में से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं।
ट्रंक ऑर्गेनाइजर:
डबल आर बैग कोलेप्सेबल ऑर्गेनाइजर
हाउस ऑफ क्वर्की रियर बेंच सीट ऑर्गेनाइजर
इन बड़े ऑर्गेनाइजर में आप काफी सारे छोटे-मोटे आइटम रख सकते हैं। अगर आपको स्पेस का इश्यू है तो फिर रियर सीटबैक ऑर्गेनाइजर लें।
रूफ कैरी बैग:
रूफ बैग को आप कार की छत पर रख सकते हैं और यह काफी स्पेशियस एसेसरीज है। इसका स्पेस 400 लीटर तक है लेकिन हम इसे एक्स्ट्रा सपोर्ट के लिए रूफ रेक और रोप के साथ लेने की सलाह देंगे। हालांकि आप इस बात का ध्यान भी रखें कि कंपनी के अनुसार आपकी कार की रूफ कैरिंग क्षमता कितनी है।
डैश कैम: 3700 रुपये से 8400 रुपये
डैश कैम एक वर्सेटाइल फीचर है जो सेफ्टी के काम भी आता है और वेकेशन पर जाने के दौरान आप इससे इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए वीडियो शुटिंग भी कर सकते हैं। इस फेस्टिव सीजन पर इस पर भारी बचत कर सकते है। आप नीचे बताए ऑप्शन में से अपनी पसंद का डैश कैम चुन सकते हैं।
सबसे वाजिब प्राइस: क्यूबो डैश कैम
सिंगल-चेनल कैम: 70एमएआई एम300 फुल एचडी कैमरा
केबिन व्यू के साथ: 70एमएआई प्रो प्लस ड्यूल चेनल
रोड ट्रिप के लिए जरूरी एसेसरीज: 448 रुपये से 2374 रुपये
टायर इन्फ्लेटर: 1659 रुपये
अगर आप ऐसी जगह जा रहे हैं जहां ऑफ-रोडिंग या रिमोट प्लेस है तो आपको टायर इन्फ्लेटर की जरूरत पड़ सकती है। इसे आप कार के एसेसरीज सॉकेट में प्लग-इन कर सकते हैं और इसकी पावरफुल टॉर्च से स्पॉट और पंचर को खोज सकते हैं।
कार चार्जर: 1869 रुपये
ड्यूरासेल 38वॉट फास्ट कार चार्जर
स्पाइजेन चार्जर पावरफुल 45वॉट यूएसबी सी आउटपुट के साथ आता है, ऐसे में आप इससे यूएसबी सी चार्जिंग सपोर्ट करने वाले लैपटॉप भी चार्ज कर सकते हैं। फोन चार्जिंग के लिए इसमें 20वॉट आउटपुट वाला एक अन्य यूएसबी सी पोर्ट भी दिया गया है। अगर आप कम बजट में सिर्फ फोन चार्जिंग की फेसिलिटी चाहते हैं तो ड्यूरासेल चार्जर ले सकते हैं जो यूएसबी सी और ए पोर्ट के साथ आता है।
कार प्लग अडेप्टर: 2374 रुपये
यह प्लग अडेप्टर थोड़ा महंगा जरूर है लेकिन यह निश्चित रूप से आपकी अगली कैम्पिंग ट्रिप में काम आएगा। इसमें दो पारंपरिक थ्री-पॉइंट प्लग दिए गए हैं और यह कार के 12वॉट एसेसरी सॉकेट के केपेटिबल है।
फोन होल्डर: 1039 रुपये
अगर आप ऐसी जगह जा रहे हैं जहां पहले कभी नहीं गए हैं तो आपको नेविगेशन के लिए मैप्स का इस्तेमाल करना पड़ सकता है। ऐसे में आपके पास एक फोन होल्डर होना चाहिए जिससे आपको बार-बार फोन में देखने के लिए रोड से नजर ना हटानी पड़े। एमकेट यहां सबसे अफोर्डेबल ऑप्शन है जिसे कार के डैशबोर्ड या विंडस्क्रीन पर माउंट कर सकते हैं।
ब्लूटूथ एफएम अडेप्टर: 448 रुपये से 849 रुपये
पोर्टोनिक्स यूएसबी-एयूएक्स ब्लूटूथ माइक के साथ
पोर्टोनिक्स ब्लूटूथ एफएम ट्रांसमिटर
अगर आपकी कार में ब्लूटूथ नहीं है तो आप ऑक्स इनपुट या एफएम के साथ ट्रांसीवर ले सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक एसेसरीज सॉकेट या ऑक्स या एफएम इनेबल हेड यूनिट की जरूरत रहती है।
रियर सीट टेबल होल्डर: 719 रुपये
ब्रोलविया हेडरेस्ट माउंटेड टेबल होल्डर
इस टेबल होल्डर को आप फ्रंट हेडरेस्ट पर माउंट कर सकते हैं और इस पर 11 इंच तक के टेबलेट रखे जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस एससेरीज के इस्तेमाल के लिए कार में एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट होना चाहिए।
अन्य जरूरी एससेरीज
ऑक्स केबल: 291 रुपये
केबलक्रिएशन 1.5-फुट एयूएक्स केबल
कार के अंदर इस्तेमाल के लिए यह छोटी केबल काफी सही है और यह अच्छा साउंड आउटपुट भी देती है। इसके अलावा पारंपरिक ऑक्स केबल की तुलना में ये ज्यादा ड्यूरेबिलिटी भी होती है।
यूएसबी केबल: 839 रुपये
स्पाइजेन 1.5 मीटर यूएसबी सी केबल
अगर आप लैपटॉप को कार चार्जर से चार्ज कर रहे हैं तो आपको ये केबल लेनी चाहिए। यह 60वॉट तक के फास्ट चार्जिंग के लिए अच्छी है और इससे आप फोन और लैपटॉप दोनों चार्ज कर सकते हैं। अगर आपके पास लैपटॉप नहीं है तो फिर आप कम प्राइस में लेनोवो यूएसबी ए टू सी केबल ले सकते हैं।
कार क्लीनिंग एसेसरीज
कार केयर किट: 682 रुपये
वेवेक्स हाइब्रिड-एक्स वाटरलेस कार क्लीनिंग किट
कार डिटेलिंग किट को आप कहीं भी ले जा सकते हैं। यह वाटरलेस वाश है जिससे आप स्प्रे से कार साफ कर सकते हैं। इसके साथ माइक्रोफाइबर क्लॉथ भी मिलते हैं लेकिन आपको ज्यादा कपड़े की जरूरत है तो फिर 228 रुपये में ये चार पैक टॉवल ले सकते हैं।
सिरेमिक स्प्रे: 1449 रुपये
टर्टल वैक्स हाइब्रिड सॉल्यूशन वेट वैक्स
प्रोफेशनली रूप से कार पर सिरेमिक कोटेड करवाने पर हजारों रुपये खर्च होते हैं लेकिन यह स्प्रे ऑन प्रोडक्ट किसी भी पुरानी कार पर काम करता है। यह कई महीनों तक चल सकता है और जब भी आपको जरूरत लगे स्प्रे करके अपनी कार को चमका सकते हैं।
प्रेशर वॉशर: 6899 रुपये से 9599 रुपये
अमेजन बेसिक्स 1700वॉट प्रेशर वाशर
कार की नियमित साफ सफाई रखने वालों के लिए हाईप्रेशर वॉश सबसे सही है। हाईप्रेशर वॉश से कार पर जमी टफ गंदगी भी साफ हो जाती है। प्रेशर वॉश काफी महंगी होती है और हर महीने एक कार वॉश पर करीब 500 रुपये खर्च हो सकते हैं। ऐसे में अमेजन बेसिक्स प्रेशर वाशर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
ऑर्गेनाइजर और लगेज कैरिअर रोड ट्रिप के लिए जरूरी चीजें हैं, यहां देखिए किन कार एसेसरीज पर मिल रहा है ज्यादा डिस्काउंट
फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और इस समय कार एसेसरीज खरीदना फायदा का सौदा होता है, क्योंकि इस समय आप इन पर डिस्काउंट ऑफर के चलते भारी बचत कर सकते हैं। अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल 23 सितंबर से शुरू हो चुकी है।
यहां हमनें उन टॉप कार एसेसरीज की लिस्ट साझा की है जिन पर अमेजन और फ्लिपकार्ट की फेस्टिवल सेल पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। अमेजन पर ऑफर दस दिन तक मान्य है जबकि फ्लिपकार्ट की सेल 30 सितंबर तक चलेगी।
कार ऑर्गेनाइजर: 399 से 4,000 रुपये
अगर आपकी कार में वाटर बॉटल, कार कवर, सनशेड और कई अन्य आइटम पड़े रहते हैं तो फिर आपको ऑर्गेनाइजर पर थोड़ा सा पैसा खर्च करना चाहिए। इससे आपकी कार एकदम साफ सुथरी रहेगी और गाड़ी में सामान भी यहां वहां बिखरा नहीं पड़ा रहेगा। आप नीचे दिए गए ऑर्गेनाइजर में से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं।
ट्रंक ऑर्गेनाइजर:
डबल आर बैग कोलेप्सेबल ऑर्गेनाइजर
हाउस ऑफ क्वर्की रियर बेंच सीट ऑर्गेनाइजर
इन बड़े ऑर्गेनाइजर में आप काफी सारे छोटे-मोटे आइटम रख सकते हैं। अगर आपको स्पेस का इश्यू है तो फिर रियर सीटबैक ऑर्गेनाइजर लें।
रूफ कैरी बैग:
रूफ बैग को आप कार की छत पर रख सकते हैं और यह काफी स्पेशियस एसेसरीज है। इसका स्पेस 400 लीटर तक है लेकिन हम इसे एक्स्ट्रा सपोर्ट के लिए रूफ रेक और रोप के साथ लेने की सलाह देंगे। हालांकि आप इस बात का ध्यान भी रखें कि कंपनी के अनुसार आपकी कार की रूफ कैरिंग क्षमता कितनी है।
डैश कैम: 3700 रुपये से 8400 रुपये
डैश कैम एक वर्सेटाइल फीचर है जो सेफ्टी के काम भी आता है और वेकेशन पर जाने के दौरान आप इससे इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए वीडियो शुटिंग भी कर सकते हैं। इस फेस्टिव सीजन पर इस पर भारी बचत कर सकते है। आप नीचे बताए ऑप्शन में से अपनी पसंद का डैश कैम चुन सकते हैं।
सबसे वाजिब प्राइस: क्यूबो डैश कैम
सिंगल-चेनल कैम: 70एमएआई एम300 फुल एचडी कैमरा
केबिन व्यू के साथ: 70एमएआई प्रो प्लस ड्यूल चेनल
रोड ट्रिप के लिए जरूरी एसेसरीज: 448 रुपये से 2374 रुपये
टायर इन्फ्लेटर: 1659 रुपये
अगर आप ऐसी जगह जा रहे हैं जहां ऑफ-रोडिंग या रिमोट प्लेस है तो आपको टायर इन्फ्लेटर की जरूरत पड़ सकती है। इसे आप कार के एसेसरीज सॉकेट में प्लग-इन कर सकते हैं और इसकी पावरफुल टॉर्च से स्पॉट और पंचर को खोज सकते हैं।
कार चार्जर: 1869 रुपये
ड्यूरासेल 38वॉट फास्ट कार चार्जर
स्पाइजेन चार्जर पावरफुल 45वॉट यूएसबी सी आउटपुट के साथ आता है, ऐसे में आप इससे यूएसबी सी चार्जिंग सपोर्ट करने वाले लैपटॉप भी चार्ज कर सकते हैं। फोन चार्जिंग के लिए इसमें 20वॉट आउटपुट वाला एक अन्य यूएसबी सी पोर्ट भी दिया गया है। अगर आप कम बजट में सिर्फ फोन चार्जिंग की फेसिलिटी चाहते हैं तो ड्यूरासेल चार्जर ले सकते हैं जो यूएसबी सी और ए पोर्ट के साथ आता है।
कार प्लग अडेप्टर: 2374 रुपये
यह प्लग अडेप्टर थोड़ा महंगा जरूर है लेकिन यह निश्चित रूप से आपकी अगली कैम्पिंग ट्रिप में काम आएगा। इसमें दो पारंपरिक थ्री-पॉइंट प्लग दिए गए हैं और यह कार के 12वॉट एसेसरी सॉकेट के केपेटिबल है।
फोन होल्डर: 1039 रुपये
अगर आप ऐसी जगह जा रहे हैं जहां पहले कभी नहीं गए हैं तो आपको नेविगेशन के लिए मैप्स का इस्तेमाल करना पड़ सकता है। ऐसे में आपके पास एक फोन होल्डर होना चाहिए जिससे आपको बार-बार फोन में देखने के लिए रोड से नजर ना हटानी पड़े। एमकेट यहां सबसे अफोर्डेबल ऑप्शन है जिसे कार के डैशबोर्ड या विंडस्क्रीन पर माउंट कर सकते हैं।
ब्लूटूथ एफएम अडेप्टर: 448 रुपये से 849 रुपये
पोर्टोनिक्स यूएसबी-एयूएक्स ब्लूटूथ माइक के साथ
पोर्टोनिक्स ब्लूटूथ एफएम ट्रांसमिटर
अगर आपकी कार में ब्लूटूथ नहीं है तो आप ऑक्स इनपुट या एफएम के साथ ट्रांसीवर ले सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक एसेसरीज सॉकेट या ऑक्स या एफएम इनेबल हेड यूनिट की जरूरत रहती है।
रियर सीट टेबल होल्डर: 719 रुपये
ब्रोलविया हेडरेस्ट माउंटेड टेबल होल्डर
इस टेबल होल्डर को आप फ्रंट हेडरेस्ट पर माउंट कर सकते हैं और इस पर 11 इंच तक के टेबलेट रखे जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस एससेरीज के इस्तेमाल के लिए कार में एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट होना चाहिए।
अन्य जरूरी एससेरीज
ऑक्स केबल: 291 रुपये
केबलक्रिएशन 1.5-फुट एयूएक्स केबल
कार के अंदर इस्तेमाल के लिए यह छोटी केबल काफी सही है और यह अच्छा साउंड आउटपुट भी देती है। इसके अलावा पारंपरिक ऑक्स केबल की तुलना में ये ज्यादा ड्यूरेबिलिटी भी होती है।
यूएसबी केबल: 839 रुपये
स्पाइजेन 1.5 मीटर यूएसबी सी केबल
अगर आप लैपटॉप को कार चार्जर से चार्ज कर रहे हैं तो आपको ये केबल लेनी चाहिए। यह 60वॉट तक के फास्ट चार्जिंग के लिए अच्छी है और इससे आप फोन और लैपटॉप दोनों चार्ज कर सकते हैं। अगर आपके पास लैपटॉप नहीं है तो फिर आप कम प्राइस में लेनोवो यूएसबी ए टू सी केबल ले सकते हैं।
कार क्लीनिंग एसेसरीज
कार केयर किट: 682 रुपये
वेवेक्स हाइब्रिड-एक्स वाटरलेस कार क्लीनिंग किट
कार डिटेलिंग किट को आप कहीं भी ले जा सकते हैं। यह वाटरलेस वाश है जिससे आप स्प्रे से कार साफ कर सकते हैं। इसके साथ माइक्रोफाइबर क्लॉथ भी मिलते हैं लेकिन आपको ज्यादा कपड़े की जरूरत है तो फिर 228 रुपये में ये चार पैक टॉवल ले सकते हैं।
सिरेमिक स्प्रे: 1449 रुपये
टर्टल वैक्स हाइब्रिड सॉल्यूशन वेट वैक्स
प्रोफेशनली रूप से कार पर सिरेमिक कोटेड करवाने पर हजारों रुपये खर्च होते हैं लेकिन यह स्प्रे ऑन प्रोडक्ट किसी भी पुरानी कार पर काम करता है। यह कई महीनों तक चल सकता है और जब भी आपको जरूरत लगे स्प्रे करके अपनी कार को चमका सकते हैं।
प्रेशर वॉशर: 6899 रुपये से 9599 रुपये
अमेजन बेसिक्स 1700वॉट प्रेशर वाशर
कार की नियमित साफ सफाई रखने वालों के लिए हाईप्रेशर वॉश सबसे सही है। हाईप्रेशर वॉश से कार पर जमी टफ गंदगी भी साफ हो जाती है। प्रेशर वॉश काफी महंगी होती है और हर महीने एक कार वॉश पर करीब 500 रुपये खर्च हो सकते हैं। ऐसे में अमेजन बेसिक्स प्रेशर वाशर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
ऑर्गेनाइजर और लगेज कैरिअर रोड ट्रिप के लिए जरूरी चीजें हैं, यहां देखिए किन कार एसेसरीज पर मिल रहा है ज्यादा डिस्काउंट
फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और इस समय कार एसेसरीज खरीदना फायदा का सौदा होता है, क्योंकि इस समय आप इन पर डिस्काउंट ऑफर के चलते भारी बचत कर सकते हैं। अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल 23 सितंबर से शुरू हो चुकी है।
यहां हमनें उन टॉप कार एसेसरीज की लिस्ट साझा की है जिन पर अमेजन और फ्लिपकार्ट की फेस्टिवल सेल पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। अमेजन पर ऑफर दस दिन तक मान्य है जबकि फ्लिपकार्ट की सेल 30 सितंबर तक चलेगी।
कार ऑर्गेनाइजर: 399 से 4,000 रुपये
अगर आपकी कार में वाटर बॉटल, कार कवर, सनशेड और कई अन्य आइटम पड़े रहते हैं तो फिर आपको ऑर्गेनाइजर पर थोड़ा सा पैसा खर्च करना चाहिए। इससे आपकी कार एकदम साफ सुथरी रहेगी और गाड़ी में सामान भी यहां वहां बिखरा नहीं पड़ा रहेगा। आप नीचे दिए गए ऑर्गेनाइजर में से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं।
ट्रंक ऑर्गेनाइजर:
डबल आर बैग कोलेप्सेबल ऑर्गेनाइजर
हाउस ऑफ क्वर्की रियर बेंच सीट ऑर्गेनाइजर
इन बड़े ऑर्गेनाइजर में आप काफी सारे छोटे-मोटे आइटम रख सकते हैं। अगर आपको स्पेस का इश्यू है तो फिर रियर सीटबैक ऑर्गेनाइजर लें।
रूफ कैरी बैग:
रूफ बैग को आप कार की छत पर रख सकते हैं और यह काफी स्पेशियस एसेसरीज है। इसका स्पेस 400 लीटर तक है लेकिन हम इसे एक्स्ट्रा सपोर्ट के लिए रूफ रेक और रोप के साथ लेने की सलाह देंगे। हालांकि आप इस बात का ध्यान भी रखें कि कंपनी के अनुसार आपकी कार की रूफ कैरिंग क्षमता कितनी है।
डैश कैम: 3700 रुपये से 8400 रुपये
डैश कैम एक वर्सेटाइल फीचर है जो सेफ्टी के काम भी आता है और वेकेशन पर जाने के दौरान आप इससे इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए वीडियो शुटिंग भी कर सकते हैं। इस फेस्टिव सीजन पर इस पर भारी बचत कर सकते है। आप नीचे बताए ऑप्शन में से अपनी पसंद का डैश कैम चुन सकते हैं।
सबसे वाजिब प्राइस: क्यूबो डैश कैम
सिंगल-चेनल कैम: 70एमएआई एम300 फुल एचडी कैमरा
केबिन व्यू के साथ: 70एमएआई प्रो प्लस ड्यूल चेनल
रोड ट्रिप के लिए जरूरी एसेसरीज: 448 रुपये से 2374 रुपये
टायर इन्फ्लेटर: 1659 रुपये
अगर आप ऐसी जगह जा रहे हैं जहां ऑफ-रोडिंग या रिमोट प्लेस है तो आपको टायर इन्फ्लेटर की जरूरत पड़ सकती है। इसे आप कार के एसेसरीज सॉकेट में प्लग-इन कर सकते हैं और इसकी पावरफुल टॉर्च से स्पॉट और पंचर को खोज सकते हैं।
कार चार्जर: 1869 रुपये
ड्यूरासेल 38वॉट फास्ट कार चार्जर
स्पाइजेन चार्जर पावरफुल 45वॉट यूएसबी सी आउटपुट के साथ आता है, ऐसे में आप इससे यूएसबी सी चार्जिंग सपोर्ट करने वाले लैपटॉप भी चार्ज कर सकते हैं। फोन चार्जिंग के लिए इसमें 20वॉट आउटपुट वाला एक अन्य यूएसबी सी पोर्ट भी दिया गया है। अगर आप कम बजट में सिर्फ फोन चार्जिंग की फेसिलिटी चाहते हैं तो ड्यूरासेल चार्जर ले सकते हैं जो यूएसबी सी और ए पोर्ट के साथ आता है।
कार प्लग अडेप्टर: 2374 रुपये
यह प्लग अडेप्टर थोड़ा महंगा जरूर है लेकिन यह निश्चित रूप से आपकी अगली कैम्पिंग ट्रिप में काम आएगा। इसमें दो पारंपरिक थ्री-पॉइंट प्लग दिए गए हैं और यह कार के 12वॉट एसेसरी सॉकेट के केपेटिबल है।
फोन होल्डर: 1039 रुपये
अगर आप ऐसी जगह जा रहे हैं जहां पहले कभी नहीं गए हैं तो आपको नेविगेशन के लिए मैप्स का इस्तेमाल करना पड़ सकता है। ऐसे में आपके पास एक फोन होल्डर होना चाहिए जिससे आपको बार-बार फोन में देखने के लिए रोड से नजर ना हटानी पड़े। एमकेट यहां सबसे अफोर्डेबल ऑप्शन है जिसे कार के डैशबोर्ड या विंडस्क्रीन पर माउंट कर सकते हैं।
ब्लूटूथ एफएम अडेप्टर: 448 रुपये से 849 रुपये
पोर्टोनिक्स यूएसबी-एयूएक्स ब्लूटूथ माइक के साथ
पोर्टोनिक्स ब्लूटूथ एफएम ट्रांसमिटर
अगर आपकी कार में ब्लूटूथ नहीं है तो आप ऑक्स इनपुट या एफएम के साथ ट्रांसीवर ले सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक एसेसरीज सॉकेट या ऑक्स या एफएम इनेबल हेड यूनिट की जरूरत रहती है।
रियर सीट टेबल होल्डर: 719 रुपये
ब्रोलविया हेडरेस्ट माउंटेड टेबल होल्डर
इस टेबल होल्डर को आप फ्रंट हेडरेस्ट पर माउंट कर सकते हैं और इस पर 11 इंच तक के टेबलेट रखे जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस एससेरीज के इस्तेमाल के लिए कार में एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट होना चाहिए।
अन्य जरूरी एससेरीज
ऑक्स केबल: 291 रुपये
केबलक्रिएशन 1.5-फुट एयूएक्स केबल
कार के अंदर इस्तेमाल के लिए यह छोटी केबल काफी सही है और यह अच्छा साउंड आउटपुट भी देती है। इसके अलावा पारंपरिक ऑक्स केबल की तुलना में ये ज्यादा ड्यूरेबिलिटी भी होती है।
यूएसबी केबल: 839 रुपये
स्पाइजेन 1.5 मीटर यूएसबी सी केबल
अगर आप लैपटॉप को कार चार्जर से चार्ज कर रहे हैं तो आपको ये केबल लेनी चाहिए। यह 60वॉट तक के फास्ट चार्जिंग के लिए अच्छी है और इससे आप फोन और लैपटॉप दोनों चार्ज कर सकते हैं। अगर आपके पास लैपटॉप नहीं है तो फिर आप कम प्राइस में लेनोवो यूएसबी ए टू सी केबल ले सकते हैं।
कार क्लीनिंग एसेसरीज
कार केयर किट: 682 रुपये
वेवेक्स हाइब्रिड-एक्स वाटरलेस कार क्लीनिंग किट
कार डिटेलिंग किट को आप कहीं भी ले जा सकते हैं। यह वाटरलेस वाश है जिससे आप स्प्रे से कार साफ कर सकते हैं। इसके साथ माइक्रोफाइबर क्लॉथ भी मिलते हैं लेकिन आपको ज्यादा कपड़े की जरूरत है तो फिर 228 रुपये में ये चार पैक टॉवल ले सकते हैं।
सिरेमिक स्प्रे: 1449 रुपये
टर्टल वैक्स हाइब्रिड सॉल्यूशन वेट वैक्स
प्रोफेशनली रूप से कार पर सिरेमिक कोटेड करवाने पर हजारों रुपये खर्च होते हैं लेकिन यह स्प्रे ऑन प्रोडक्ट किसी भी पुरानी कार पर काम करता है। यह कई महीनों तक चल सकता है और जब भी आपको जरूरत लगे स्प्रे करके अपनी कार को चमका सकते हैं।
प्रेशर वॉशर: 6899 रुपये से 9599 रुपये
अमेजन बेसिक्स 1700वॉट प्रेशर वाशर
कार की नियमित साफ सफाई रखने वालों के लिए हाईप्रेशर वॉश सबसे सही है। हाईप्रेशर वॉश से कार पर जमी टफ गंदगी भी साफ हो जाती है। प्रेशर वॉश काफी महंगी होती है और हर महीने एक कार वॉश पर करीब 500 रुपये खर्च हो सकते हैं। ऐसे में अमेजन बेसिक्स प्रेशर वाशर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।