• English
  • Login / Register

टाटा एआईजी से कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के क्या है फायदे, जानिए यहां

प्रकाशित: नवंबर 24, 2023 02:32 pm । cardekho

  • 717 Views
  • Write a कमेंट

Tata AIG Car Insurance

यदि आप नई कार लेने की प्लानिंग करते हैं भले ही फिर वो चाहे आपकी पहली कार हो या नहीं, उसके लिए भी आप घंटों रिसर्च करते हैं। आप एक ऐसी कार की तलाश में होते हैं जो आपकी जरूरतों को पूरा कर सके, आपके बजट में हो और आपकी स्टाइल को भी सूट कर सके। ऐसे में बहुत सारे ऑप्शंस में से अपने लिए बेस्ट चुनना काफी चैलेंजिंग हो सकता है, मगर दूसरों की तरह आप भी सबसे महत्वपूर्ण बात जिसे ध्यान में रखना भूल जाते होंगे और वो है कार इंश्योरेंस पॉलिसी

सार्वजनिक सड़कों पर कानूनी रूप से ड्राइव करने के लिए किसी व्हीकल का वैलिड मोटर इंश्योरेंस होना जरूरी है और ये आपको कई वित्तीय नुकसानों से बचा सकता है। हालांकि कार इंश्योरेंस आवश्यक है मगर किसी विश्वसनीय इंश्योरेंस प्रोवाइडर से ही इसे खरीदना भी उतना ही जरूरी है। इसमें कोई शक नहीं कि टाटा ग्रुप देश का सबसे विश्वसनीय और जाना पहचाना ब्रांड है। अमेरिकन इंटरनेशनल ग्रुप (एआईजी) के साथ जॉइन्ट वेंचर के तहत टाटा कार इंश्योरेंस समेत कई तरह के जनरशल इंश्योरेंस की पेशकश कर रही है।

आगे इस आर्टिकल के जरिए आप जानेंगे भारत में कार इंश्योरेंस होने के फायदे और वो क्या चीजें है जो दूसरों के मुकाबले टाटा एआईजी कार इंश्योरेंस कवरेज को बनाती है खास:

टाटा एआईजी: एक परिचय

जैसा कि पहले भी बताया गया टाटा एआईजी दो बड़े समूह: टाटा ग्रुप और अमेरिकन इंटरनेशनल ग्रुप (एआईजी) के बीच एक जॉइन्ट वेंचर है जो 22 जनवरी 2001 से शुरू हुई थी। भारत में इंश्योरेंस के क्षेत्र में 22 साल के अनुभव के साथ टाटा एआईजी आज देश के टॉप इंश्योरेंस प्रोवाइडर्स में से एक है।

भारत में अपना कामकाज शुरू करने के बाद से ही ब्रांड ने काफी नए तरीके के प्रोडक्ट्स की पेशकश की और अपने कंज्यूमर और कमर्शियल लाइन वर्टिकल्स के लिए शानदार कस्टमर सर्विस दे रही है।

टाटा एआईजी से जुड़े आंकड़ों पर डालिए एक नजर:

असेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम)

22,566 करोड़ रुपये (31 मार्च 2023 तक)

भारत में शाखाएं

213

कर्मचारियों की संख्या

8,834

कस्टमर बेस

5 करोड़ से ज्यादा

पिछले साल जारी की गई पॉलिसी

1 करोड़ से ज्यादा

फाइनेंशियल ईयर 2022 का मार्केट शेयर

4.9%

लाइसेंसी एजेंट

76,00+

टाटा एआईजी कार इंश्योरेंस कवर के फायदे

बहुत से लोग केवल कानूनी नियमों के खिलाफ ना जाने के लिए कार इंश्योरेंस खरीदते हैं, मगर उन्हें ये बात पता नहीं होती है कि कार इंश्योरेंस लेने के ​कुछ अतिरिक्त लाभ भी होते हैं और खासतौर पर ये बात कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस के लिए लागू होती है। यहां हमनें टाटा एआईजी जैसी नामचीन कंपनी से कार इंश्योरेंस लेने के फायदों की एक लिस्ट तैयार की है जिसे आप जानेंगे आगे।

टाटा का भरोसा

हमेशा से ही टाटा ब्रांड भरोसे और विश्वास का प्रतीक रहा है। इंश्योरेंस सेक्टर में 20 साल से ज्यादा तजुर्बे के साथ टाटा एआईजी कमिटमेंट, ट्रांसपेरेंसी, कस्टमर फर्स्ट एप्रोच के साथ काम कर रही है।

बड़ा कस्टमर बेस

हाई वैल्यू प्रोडक्ट्स और शानदार कस्टमर सर्विस की पेशकश कर टाटा एआईजी दमदार और लंबे समय तक साथ देन वाले कस्टमर रिलेशनशिप में विश्वास रखती है। इसी का नतीजा है कि आज ब्रांड का 5 करोड़ से ज्यादा का कस्टमर बेस मौजूद है।

24/7 कस्टमर सपोर्ट

कंपनी की कोर वैल्यू कस्टमर के ईर्द गिर्द ही रहती है। कॉल सपोर्ट, ई मेल सपोर्ट, वॉट्सएप सर्विसेज आदि के साथ ब्रांड 24x7 कस्टमर सपोर्ट देता है। कंपनी ये भी सुनिश्चित करती है कि कस्टमर ​के किसी भी सवाल का जवाब अधूरा ना रह जाए। टाटा एआईजी लगातार कस्टमर की उम्मीदों से उन्हें कुछ ज्यादा देने की कोशिश में रहती है।

पॉलिसी खरीदना और उसे रिन्यू कराना आसान

मात्र कुछ क्लिक्स के साथ आप अपना कार इंश्योरेंस खरीद सकते हैं या रिन्यू करा सकते हैं। ऑनलाइन प्रोसेस से समय की बचत होती है और ये ज्यादा सुविधाजनक और पेपरलेस होता है जिसके साथ आपको डिस्काउंट भी मिलता है। इसके अलावा आप तुरंत ही ऑनलाइन कार इंश्योरेंस कंपेयर कर सकते हैं और कार इंश्योरेंस कैलकुलेटर से अपने प्रीमियम को भी कैलकुलेट कर सकते हैं या फिर इंश्योरेंस क्लेम करने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

12 यूनीक ऐड ऑन्स

आप ऐड ऑन्स को शामिल करके अपने कवर या प्लान को अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज करा सकते हैं। हालांकि, याद रहे कि ये ऐड ऑन्स का उपयोग केवल कॉम्प्रिहेंसिव 4 व्हीलर इंश्योरेंस प्लांस में ही किया जा सकता है। टाटा एआईजी 12 ऐड ऑन बेनेफिट्स की पेशकश कर रही है, जिनमें जीरो डेप्रिसिएशन, रोडसाइड असिस्टेंस, इंजन सिक्योरिटी, रिटर्न टू इनवॉइस आदि शामिल है जिससे आपके पॉलिसी कवरेज का दायरा बढ़ जाता है।

बंडल्ड ऑटो सिक्योर – प्राइवेट कार पॉलिसी

बंडल्ड ऑटो सिक्योर टाटा एआईजी की एक प्राइवेट कार पॉलिसी है जिसमें लंबी अवधि के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का फायदा मिल जाता है। आप अपने कवरेज का दायरा बढ़ाने के लिए इस पॉलिसी में भी ऐड ऑन कवर शामिल करा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर डेप्रिसिएशन रीइंबर्समेंट– प्राइवेट कार बंडल्ड कवर में जीरो डेप्रिसिएशन ऐड ऑन कवर के साथ थर्ड पार्टी इंश्योरेंस दिया जा रहा है।

गैराज का बड़ा नेटवर्क

कैशलेस क्लेम सुविधा में गैराज नेटवर्क की सबसे बड़ी भूमिका होती है। कई इंश्योरेंस प्रोवाइडर्स का गैराज नेटवर्क काफी बड़ा होता है जहां प्रोवाइडर आप द्वारा इंश्योरेंस क्लेम करने पर सीधे उसे वहीं सैटल कर देता है, जिससे आपको एक्सट्रा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है। टाटा एआईजी का पूरे देश में करीब 5400 से ज्यादा गैराज नेटवर्क मौजूद है।

आसान क्लेम प्रोसेस और क्लेम असिस्टेंस

ऑनलाइन कार इंश्योरेंस खरीदने के अलावा टाटा एआईजी आपको आसान और सुविधाजनक ऑनलाइन क्लेम प्रोसेस की पेशकश भी करती है। आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर क्लेम प्रोसेस शुरू कर सकते हैं, जहां आपको दुर्घटना संबंधित केवल बेसिक जानकारी दर्ज करानी होगी। इसके बाद क्लेम प्रोसेस तुरंत शुरू हो जाता है और आप ज्यादा पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन क्लेम ट्रैक भी कर सकते हैं। इसके अलावा टाटा एआईजी अपने हाई क्लेम सैटलमेंट रेश्यो के लिए भी जाना जाता है। फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में कंपनी का 98 प्रतिशत क्लेम सैटलमेंट रेशो था।

पूरे देश में 650 क्लेम एक्सपर्ट ये आश्वस्त कराते हैं कि बहुत कम समय में आपका क्लेम सैटल हो जाएगा।

टाटा एआईजी कार इंश्योरेंस कवर के आम फायदे 

Car Insurance

  • नुकसान या डैमेज के लिए शील्ड मुहैया कराता है।

  • कानूनी कार्रवाई पूरी करता है।

  • आपकी कार की इंश्योर्ड डिक्लेर्ड वैल्यू का भुगतान कर कार चोरी या पूरे नुकसान से करता है बचाव

  • पर्सनल एक्सिडेंट कवर के साथ आकस्मिक मृत्यु और विकलांगता से आपकी रक्षा करता है

  • नो क्लेम बोनस बेनेफिट देता है।

  • तनावमुक्त रखता है।

निष्कर्ष

यदि आप समय पर मोटर इंश्योरेंस रिन्यू नहीं कराते हैं तो आप वित्तीय और कानूनी जोखिम का सामना कर सकते हैं। हालांकि, जब अगली बार आप अपनी कार के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी लें तो याद रहे कि ये केवल औपचारिकता मात्र नहीं है, ​बल्कि ये आपको और आपकी कार को ओवरऑल प्रोटेक्शन भी देती है। ​इसके अलावा पॉलिसी रिन्यू कराते वक्त कार इंश्योरेंस के फायदों के बारे में भी जानें।

तो कुल मिलाकर भले ही आप थर्ड पार्टी, ओन डैमेज या कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस खरीदें, याद रहे कि वो टाटा एआईजी जैसे नामचीन ब्रांड्स से ही लें जो अफोर्डेबल प्रीमियम और तुरंत एवं पारदर्शी क्लेम प्रोसेस के साथ काफी सारे फायदे और हाई कवरेज देती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience