Login or Register for best CarDekho experience
Login

गर्मियों में ऐसे करें अपनी कार की केयर, नहीं आएगी कोई परेशानी

प्रकाशित: अप्रैल 18, 2023 12:24 pm । rahul

गर्मियों में कार की देखभाल करना बेहद जरूरी है, क्योंकि गर्म मौसम कार के कई पार्ट्स जैसे टायर, फ्लूइड और एयर कंडीशनिंग सिस्टम को प्रभावित कर सकता है

गर्मियों के दिनों में कार की मेंटेनेंस को नज़रअंदाज़ करने से कार का माइलेज और एक्सटीरियर पेंट क्वालिटी प्रभावित हो सकती है, इतना ही नहीं कार का कोई भी पार्ट खराब हो सकता है, जिसे ठीक करने में आपका बड़ा खर्चा आ सकता है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप कुछ कार केयर टिप्स अपनाएं जिससे गर्मियों के सीज़न में आपकी कार सुरक्षित तरीके से चल सके। किन-किन बातों का रखना चाहिए ध्यान, ये हम जानेंगे यहां:

विंडशील्ड वाइपर को चेक व रिप्लेस करवाएं

गर्मियों के दिनों में कार के वाइपर की देखभाल करनी बेहद जरूरी है, क्योंकि धूल-मिट्टी, फूल-पत्तियों और धूप की चमक के कारण विंडशील्ड से दिखना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है। समर सीज़न में विंडशील्ड के ब्लेड पर लगे रबर सूख सकते हैं जिससे कार में लगी विंडशील्ड को साफ करना मुश्किल हो सकता है।

आपका फ्रंट व्यू बिलकुल प्रभावित ना हो, ऐसे में जरूरी है कि आप विंडशील्ड वाइपर को चेक करते रहें और हर सीज़न में इसे एक बार जरूर बदलवा लें। यदि आप कार का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो ऐसे में आप अपनी कार को कवर से ढक सकते हैं, ऐसा करने से विंडशील्ड और वाइपर ब्लेड पर धूल-मिट्टी जमा नहीं होगी।

केबिन एयर फ़िल्टर चेक करवाएं

गर्मियों के दिनों में कार का एयर फिल्टर बैक्टीरिया को वेंट्स में एंटर होने से रोकता है। इसलिए, गर्मियों में गंदे एयर फिल्टर को बदलने पर ध्यान देना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है, अगर ऐसा नहीं करते हैं तो फिर एयर फिल्टर सिटम में खराबी आ सकती है और खराब एयर कंडीशनिंग सिस्टम को ठीक करवाना आपके लिए काफी महंगा पड़ सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एयर फिल्टर को बदलवाने की कीमत मॉडल पर निर्भर करती है।

इन अनावश्यक लागतों से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने केबिन एयर फिल्टर को रेगुलर (हर 12 महीने में या 10,000 किलोमीटर पूरे करने के बाद) बदलवाते रहें, ऐसा करने से आपकी कार के एयर फिल्टर की क्वालिटी मेंटेन रहेगी। एयर फिल्टर की नियमित मेंटेनेंस लंबे समय के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

टायर प्रेशर की जांच करवाएं

सही टायर प्रेशर यह सुनिश्चित करता है कि कार किसी भी मौसम में अच्छी तरह से चल सकती है। टायर में बाहर के तापमान के आधार पर प्रेशर बढ़ता या घटता रहता है। गर्म मौसम के कारण टायर प्रेशर बढ़ सकता है, जिससे टायरों में हवा भर सकती है और वह फट सकते हैं।

वहीं, टायरों में हवा की कमी से कार का माइलेज खराब हो सकता है, हैंडलिंग प्रभावित हो सकती है और टायर फटने का खतरा भी बढ़ सकता है। इसलिए, टायर प्रेशर को मेंटेन रखना बेहद जरूरी है, ऐसा करने से आपकी कार गर्मियों के दौरान भी अच्छी तरह से चल सकेगी।

ऑयल मेंटेन रखें

तेज गर्मी में में आपकी कार में डले इंजन ऑइल के कारण आग लग सकती है, खासकर तब जब कार में पुराना या खराब ऑयल डला हो। ऐसे में जरूरी है कि अपने कार के इंजन की रेगुलर जांच करवाते रहें और आवश्यकतानुसार उसमें सही ऑयल डलवाएं। इंजन ऑयल लुब्रिकेंट का काम करता है और कार के इंजन को खराब होने से बचाता है, जबकि ऑयल फ़िल्टर तेल से दूषित पदार्थों को हटा देता है।

आप कार में मौजूद पुराने ऑयल को निकलवाने और ज्यादा गर्मी प्रतिरोधी ऑयल से उसे रिप्लेस करवाने पर भी विचार कर सकते हैं। इसके अलावा पावर स्टीयरिंग, ब्रेक और ट्रांसमिशन यूनिट्स के फ्लूइड लेवल की जांच करवाना भी बेहद जरूरी है। रेगुलर ऑइल बदलवाने से आपका इंजन कई सालों तक स्मूद चल सकता है।

एयर कंडीशनिंग सिस्टम की जांच करवाएं

कार ओनर अक्सर एसी यूनिट्स को लेकर शिकायत करते रहते हैं कि गर्मियों के दिनों में एसी केबिन को ठंडा करने में बहुत समय लेता है। ऐसा तब होता है जब कार को सीधी धूप में पार्क किया गया हो।

अगर आप चाहते हैं कि कार का केबिन ठंडा रहे तो कार के एसी सिस्टम की रेगुलर मेंटेनेंस बेहद जरूरी है।

एयर कंडीशनिंग यूनिट के खराब होने का सबसे मुख्य कारण लो रेफ्रिजरेंट है। यह सिस्टम में कहीं लीक होने के कारण हो सकता है। इसलिए, नियमित रूप से कार के एयर कंडीशनिंग की सर्विसिंग करवाना बेहद महत्वपूर्ण है। एयर कंडीशनिंग की सर्विस में रेफ्रिजरेंट गैस को भरवाना और पूरे सिस्टम की क्लीनिंग करवाना शामिल है, जिससे कार में अच्छी कूलिंग होती रहे और एयरफ्लो प्रभावित ना हो।

इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप यह टिप्स अपनाएं:

  • कार की विंडोज़ खोल दें जिससे केबिन के अंदर की गर्मी बाहर निकल जाए।
  • एसी के फैन की स्पीड कुछ मिनट के लिए बढ़ा दें।
  • जब एक बार केबिन का तापमान बाहर से मैच करने लगे तब कार की विंडो वापस चढ़ा दें और फिर एसी ऑन करें।

कार के इंटीरियर को बचाएं

कार की लंबी उम्र सुनिश्चित करने और कार की वैल्यू को मेंटेन रखने के लिए जरूरी है कि आप कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों को सूरज की किरणों के हानिकारक प्रभाव से बचाएं। यूवी रेज़ के सीधे संपर्क में आने से कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर को नुकसान पहुंच सकता है।

जितना हो सके अपनी कार को शेड में पार्क करें या फिर आप कार कवर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ऐसा करने से आपके कार का इंटीरियर गर्मी से बचा रहेगा और स्टीयरिंग व्हील व सीटें भी गर्म नहीं होंगी। हमारी सलाह है कि गर्मियों के दिनों में कार को नुकसान से बचाने और उसे नया जैसा बनाए रखने के लिए आप नियमित रूप से उसकी सफाई और कंडीशनिंग करवाते रहें।

बैटरी टेस्ट करें

कार की बैटरी स्मूद चले इसका सबसे अच्छा तरीका यह है कि उसे साफ रखा जाए। गर्मी के सीजन में जरूरी है कि आप नियमित रूप से अपनी कार की बैटरी अलग करके उसके टर्मिनल को अच्छे से पोंछते रहें। इस दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि बैटरी सुरक्षित रूप से बंधी हुई हो और सभी कनेक्शन जुड़े हुए हों, ऐसा करने से बैटरी स्मूदली ऑपरेट होगी।

बैटरी टर्मिनल पर जंग चेक करें, सुनिश्चित करें कि वे गंदगी मुक्त हो और सभी केबल कनेक्शन जुड़े हुए हो। खराब बैटरी के संकेतों में स्लो इंजन क्रैंकिंग, डिम हेडलाइट्स और डैशबोर्ड पर बैटरी वार्निंग लाइट शामिल है।

गर्मियों के सीजन में कार का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी है जिससे कार अच्छी कंडीशन में चलती रहे। इन आसान टिप्स को अपनाकर आप अच्छा-ख़ासा ड्राइविंग एक्सपीरिएंस हासिल कर सकते हैं।

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.1.03 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.11 - 20.42 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत