ये हैं भारत की सबसे ज्यादा माइलेज वाली टॉप 5 डीजल कार
संशोधित: दिसंबर 30, 2021 02:11 pm | स्तुति
- 1K Views
- Write a कमेंट
साल 2021 में लॉन्च हुई अधिकतर नई कारों में पेट्रोल इंजन ही दिया गया है, जबकि डीजल पावरट्रेन का ऑप्शन केवल बड़ी एसयूवी कारों के साथ मिलता है। आज यहां हम लाएं हैं उन पांच डीजल कारों की जानकारी जिन्होंने हमारे रोड टेस्ट में सबसे ज्यादा माइलेज दिया। तो आइए बढ़ते हैं आगे और जानते हैं इनके बारे में...
मॉडल |
सिटी रिज़ल्ट |
हाइवे रिज़ल्ट |
|
1 |
महिंद्रा बोलेरो एमटी |
15.64 किलोमीटर प्रति लीटर |
17.36 किलोमीटर प्रति लीटर |
2 |
हुंडई अल्कज़ार एटी |
12.5 किलोमीटर प्रति लीटर |
18.3 किलोमीटर प्रति लीटर |
3 |
सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस एटी |
12.42 किलोमीटर प्रति लीटर |
18.61 किलोमीटर प्रति लीटर |
4 |
महिंद्रा बोलेरो नियो एमटी |
12.08 किलोमीटर प्रति लीटर |
16.16 किलोमीटर प्रति लीटर |
5 |
टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर 4x2 एटी |
10.52 किलोमीटर प्रति लीटर |
15.26 किलोमीटर प्रति लीटर |
नोट: चूंकि ज्यादातर लोग कारों को हाईवे से ज्यादा सिटी में इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में हमने कारों को सिटी माइलेज के हिसाब से क्रमबद्ध किया है।
5. टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर 4x2 एटी
एआरएआई माइलेज : -
टेस्टेड सिटी माइलेज : 10.52 किलोमीटर प्रति लीटर
टेस्टेड हाइवे माइलेज : 15.25 किलोमीटर प्रति लीटर
औसतन टेस्टेड माइलेज (50-50 सिटी-हाइवे) : 12.45 किलोमीटर प्रति लीटर
प्राइस : 38.61 लाख रुपये
फेसलिफ्ट टोयोटा फॉर्च्यूनर को 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। नए अपडेट के तौर पर इसमें 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया गया था। यह इंजन 204 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया गया है। यह गाड़ी 4x2 और 4x4 ड्राइवट्रेन के साथ आती है। इसके लेजेंडर वेरिएंट में डीजल-ऑटोमेटिक पावरट्रेन दी गई है। हमने इस गाड़ी के 4x2 वर्जन का टेस्ट किया जो इस लिस्ट में सबसे कम माइलेज देने में सक्षम रहा। फॉर्च्यूनर कार 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है।
4. महिंद्रा बोलेरो नियो एमटी
एआरएआई माइलेज : 17.29 किलोमीटर प्रति लीटर
टेस्टेड सिटी माइलेज : 12.08 किलोमीटर प्रति लीटर
टेस्टेड हाइवे माइलेज : 16.16 किलोमीटर प्रति लीटर
औसत टेस्टेड माइलेज (50-50 सिटी-हाइवे): 13.83 किलोमीटर प्रति लीटर
प्राइस : 8.77 लाख से 10.99 लाख रुपये
महिंद्रा ने 2021 में टीयूवी300 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया जिसे बोलेरो नियो नाम से उतारा गया। यह गाड़ी केवल 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है जो 100 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। स्टैंडर्ड बोलेरो के मुकाबले इसकी ज्यादा परफॉर्मेंस इसकी माइलेज को प्रभावित करती है, लेकिन यह गाड़ी ड्राइव करने में जरूर अच्छी है। नियो रेगुलर बोलेरो से ज्यादा अर्बनाइज़्ड है और इसमें इससे कहीं ज्यादा बेहतर फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें रियर बेंच के पीछे की तरफ ट्विन जंप सीटें दी गई हैं जिससे इस कार में सात पैसेंजर्स बैठ सकते हैं।
3. सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस एटी
एआरएआई माइलेज : 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर
टेस्टेड सिटी माइलेज : 12.42 किलोमीटर प्रति लीटर
टेस्टेड हाइवे माइलेज : 18.61 किलोमीटर प्रति लीटर
औसत टेस्टेड माइलेज (50-50 सिटी-हाइवे): 14.89 किलोमीटर प्रति लीटर
प्राइस : 31.3 लाख रुपये से 32.8 लाख रुपये
सिट्रोएन कंपनी ने सी5 एयरक्रॉस कार के साथ भारतीय बाजार में कदम रखा था। इस गाड़ी की लॉन्चिंग महामारी के कारण आगे के लिए टल गई थी, लेकिन फिर इसे 2021 में उतारा गया था। सी5 एयरक्रॉस कार में 2.0-लीटर डीजल इंजन (177 पीएस/400 एनएम) के साथ 8-स्पीड एटी गियरबॉक्स दिया गया है। सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस इस लिस्ट की प्रीमियम एसयूवी कार है जो सबसे ज्यादा महंगी है। इसमें लगा इंजन हाइवे ड्राइविंग के दौरान कंपनी के बताए माइलेज को मैच कर लेता है, लेकिन सिटी ट्रैफिक में यह दूसरे डीजल मॉडल्स की तरह ही थोड़ा स्लो लगता है।
2. हुंडई अल्कजार एटी
एआरएआई माइलेज : 18.1 किलोमीटर प्रति लीटर
टेस्टेड सिटी माइलेज : 12.5 किलोमीटर प्रति लीटर
टेस्टेड हाइवे माइलेज : 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर
औसत टेस्टेड माइलेज (50-50 सिटी-हाइवे): 14.85 किलोमीटर प्रति लीटर
प्राइस (डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट): 18.01 लाख रुपये से 20.14 लाख रुपये
हुंडई ने जब इस बात की घोषणा की थी कि उसकी नई थ्री-रो एसयूवी अल्कज़ार में क्रेटा वाला ही 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा तब यह बात थोड़ी सहीं नहीं लगी थी। इसका पावर आउटपुट क्रेटा (115 पीएस और 250 एनएम) जितना ही है जो दूसरी थ्री-रो एसयूवी कारों से काफी कम है, लेकिन इसके गियरिंग ऑप्शंस को बेहतर ड्राईवेबिलिटी के लिए जरूर मॉडिफाई किया गया है। इसका स्मॉल और कम पावरफुल डीजल इंजन थोड़ा स्लो लगता है। हमारे माइलेज टेस्ट में अल्कज़ार का ऑटोमेटिक वेरिएंट हाइवे पर एआरएआई माइलेज को पार करने में सक्षम रहा, लेकिन सिटी में इसका माइलेज फिगर एआरएआई माइलेज से काफी कम रहा।
1. महिंद्रा बोलेरो एमटी
एआरएआई माइलेज : 16.7 किलोमीटर प्रति लीटर
टेस्टेड सिटी माइलेज : 15.64 किलोमीटर प्रति लीटर
टेस्टेड हाइवे माइलेज : 17.36 किलोमीटर प्रति लीटर
औसत टेस्टेड माइलेज (50-50 सिटी-हाइवे): 16.45 किलोमीटर प्रति लीटर
प्राइस : 8.17 लाख रुपये से 9.14 लाख रुपये
2021 की सबसे ज्यादा माइलेज वाली डीजल कार अपडेट महिंद्रा बोलेरो रही। इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 75 पीएस और 210 एनएम पावर आउटपुट के साथ सबसे कम पावरफुल है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। यह एसयूवी 2021 में महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग कार रही है। इसमें कीलैस एंट्री, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, मैनुअल एसी और ब्लूटूथ इनेबल्ड ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
0 out ऑफ 0 found this helpful