हुंडई अल्कजार एसयूवी भारत में कल होगी लॉन्च
प्रकाशित: जून 17, 2021 10:55 am । स्तुति । हुंडई अल्कजार 2021-2024
- 3.4K Views
- Write a कमेंट
- हुंडई अल्कजार कार 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िग्रेशन में उपलब्ध होगी।
- यह एसयूवी कुल आठ वेरिएंट प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (ओ), प्लेटिनम, प्लेटिनम (ओ), सिग्नेचर, सिग्नेचर ड्यूल टोन, सिग्नेचर (ओ) और सिग्नेचर (ओ) ड्यूल टोन में मिलेगी।
- इस गाड़ी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट और रियर पार्किंग और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
- इस अपकमिंग कार में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (159 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस) दिए जाएंगे। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
- भारत में इसकी प्राइस 13 लाख से 20 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।
हुंडई अल्कजार एसयूवी (Hyundai Alcazar SUV) भारत में कल लॉन्च होने जा रही है। कंपनी की योजना इसे दो महीने पहले ही उतारने की थी लेकि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते इसकी लॉन्चिंग का टालना पड़ा था।
हुंडई की यह एसयूवी कार 5-सीटर क्रेटा पर बेस्ड है। इसके व्हीलबेस का साइज़ क्रेटा से 150 मिलीमीटर (2760 मिलीमीटर) ज्यादा बड़ा है। यह अपकमिंग कार 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िग्रेशन में उपलब्ध होगी। हुंडई अल्कजार कार कुल आठ वेरिएंट प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (ओ), प्लेटिनम, प्लेटिनम (ओ), सिग्नेचर, सिग्नेचर ड्यूल टोन, सिग्नेचर (ओ) और सिग्नेचर (ओ) ड्यूल टोन में मिलेगी।
यहां देखिए इसके वेरिएंट वाइज सीटिंग ऑप्शन:-
वेरिएंट्स |
पेट्रोल एमटी |
पेट्रोल एटी |
डीजल एमटी |
डीजल एटी |
प्रेस्टीज |
7-सीटर/6- सीटर |
7- सीटर /6- सीटर |
||
प्रेस्टीज (ओ) |
6- सीटर |
7- सीटर |
||
प्लेटिनम |
7- सीटर |
7- सीटर |
||
प्लेटिनम (ओ) |
6-सीटर |
6- सीटर |
||
सिग्नेचर |
6- सीटर /6- सीटर ड्यूल टोन |
6- सीटर /6- सीटर ड्यूल टोन |
||
सिग्नेचर (ओ) |
6- सीटर /6- सीटर ड्यूल टोन |
6- सीटर /6- सीटर ड्यूल टोन |
इस हुंडई कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वॉइस-ऑपरेटेड पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इस गाड़ी में दो इंजन ऑप्शन: 2.0-लीटर पेट्रोल (159 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस) की चॉइस मिलेगी। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इसके पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वेरिएंट्स लगभग 14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देंगे। कंपनी का दावा है कि इसका डीजल मैनुअल वेरिएंट सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट होगा और यह 20 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा माइलेज देगा।
भारत में हुंडई अल्कजार की प्राइस क्रेटा से ज्यादा रखी जा सकती है। इस अपकमिंग कार की कीमत 13 लाख से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी 700 से होगा।
यह भी पढ़ें : हुंडई अल्कजार का करें इंतजार या चुनें सेगमेंट की दूसरी कार?
0 out ऑफ 0 found this helpful