• English
    • Login / Register

    रेनो डस्टर, काइगर, ट्राइबर और क्विड पर इस सितंबर पाएं 2.25 लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स

    संशोधित: सितंबर 06, 2021 07:46 pm | tarun | रेनॉल्ट काइगर 2021-2023

    • 735 Views
    • Write a कमेंट

    सितंबर 2021 में रेनो अपने प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर्स की पेशकश कर रही है। कंपनी अपनी काइगर,ट्राइबर,डस्टर और क्विड पर स्पेशल लॉयल्टी बोनस और कुछ अन्य तरह की सेविंग्स का लाभ दे रही है। सभी ऑफर्स राज्यों के हिसाब से अलग अलग हैं। नीचे देखिए रेनो के किस मॉडल पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट

    रेनो डस्टर

    छूट

    महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा

    शेष भारत

    नकद छूट

    35,000 रुपये

    रुपये 20,000

    एक्सचेंज बोनस

    40,000 रुपये

     30,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट / रूरल डिस्काउंट

    30,000 /15,000 रुपये

    30,000 रुपये

    स्पेशल लॉयल्टी बोनस

    1.1 लाख रुपये

     1.1 लाख रुपये तक

    स्क्रैपेज बोनस

    10,000 रुपये

    10,000 रुपये

    कुल

    2.25 लाख रुपये

    2 लाख रुपये

    • डस्टर पर सबसे ज्यादा 2.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 
    • देश के अन्य राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र,गोवा और गुजरात के कस्टमर्स इस कार पर 25000 रुपये एक्सट्रा सेव कर सकते हैं। 
    • इस कार पर 1.1 लाख रुपये तक का स्पेशल लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है। ये आपकी मौजूदा कार को एक्सचेंज नहीं करने के बावजूद मान्य रहेगा। 

    रेनो काइगर

    छूट

    महाराष्ट्र,गुजरात और गोवा

    ​शेष भारत में

    नकद छूट

    -

    -

    एक्सचेंज बोनस

    -

    -

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट / रूरल  ऑफर

     10,000 / 5,000

    10,000 / 5,000

    स्पेशल लॉयल्टी बोनस

     80,000 रुपये तक

    95,000 रुपये तक

    स्क्रैपेज बोनस

    -

    -

    कुल 

    90,000 रुपये तक

     1.05 लाख रुपये तक 

    • काइगर पर भी 1.05 लाख की भारी छूट दी जा रही है। 
    • इस कार पर कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस तो नहीं दिया जाएगा मगर इसपर 10,000 / Rs 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट और रूरल ​रूरल डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। 
    • भारत के अन्य राज्यों के मुकाबले गुजरात,गोवा और महाराष्ट्र के कस्टमर्स को इस कार की खरीद पर कम फायदा मिलेगा। यदि आप इन तीनों राज्यों के निवासी नहीं है तो आपको इस कार की खरीद पर 95,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा। 
    • इसके आरएक्सई मॉडल पर केवल 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस ही दिया जा रहा है। 
    • वहीं कंपनी गुजरात,गोवा और महाराष्ट्र के कस्टमर्स को 5 साल या एक लाख किलोमीटर का एक्सटेंडेड वॉरन्टी पैक भी दे रही है। 

    रेनो ट्राइबर


     

    छूट

    महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा

    शेष भारत

    नकद छूट

    25,000 रुपये तक

    15,000 रुपये तक

    एक्सचेंज बोनस

    25,000 रुपये तक

    25,000 रुपये तक

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट / रूरल डिस्काउंट

    10,000 /5,000 रुपये

    10,000 /5,000 रुपये

    स्पेशल लॉयल्टी बोनस

    75,000 रुपये तक

     75,000 रुपये तक

    स्क्रैपेज बोनस

    10,000 रुपये

    10,000 रुपये

    कुल

    1.45 लाख रुपये तक

    1.35 लाख रुपये तक

    • ट्राइबर पर 1.45 लाख रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। 
    • देश के अन्य राज्यों को छोड़कर महाराष्ट्र,गुजरात और गोवा के कस्टमर्स 10,000 रुपये की  अतिरिक्त बचत भी कर सकते हैं। 
    • इन तीनों राज्यों में ट्राइबर के टॉप वेरिएंट आरएक्सजेड और आरएक्सटी पर 25000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। वहीं मिड वेरिएंट आरएक्सएल पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। भारत के अन्य राज्यों में आरएक्सजेड और आरएक्सटी पर 15000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 
    • ट्राइबर के बेस वेरिएंट आरएक्सई पर कैश डिस्काउंट तो नहीं दिया जा रहा है मगर इसपर 75000 रुपये की स्पेशल लॉयल्टी की पेशकश की जा रही है। 
    • वहीं आरएक्सई को छोड़कर इसके सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये का स्क्रैप बोनस दिया जा रहा है। 

    रेनो क्विड

    छूट

    महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा

    शेष भारत

    सीएछूट

    20,000 रुपये तक 

    10,000 रुपये तक

    एक्सचेंज बोनस

    20,000 रुपये तक

    20,000 रुपये तक

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट / रूरल डिस्काउंट

    10,000  /5,000 रुपये

    10,000 / 5,000 रुपये

    स्पेशल लॉयल्टी बोनस

    65,000 रुपये

    65,000 रुपये तक

    स्क्रैपेज बोनस

    10,000 रुपये

    10,000 रुपये

    कुल

    1.25 लाख रुपये

    1.15 लाख रुपये तक

    • सितंबर में क्विड को खरीदकर आप 1.25 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं। 
    • इसके 1 लीटर वाले वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये और 0.8 लीटर वाले वेरिएंट्स पर 15000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। 
    • आरएक्सई 0.8 लीटर वेरिएंट पर कंपनी कोई लॉयल्टी बोनस नहीं दे रही है। 
    • वहीं इसपर 65000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 10,000 रुपये तक का स्क्रैप बोनस दिया जा रहा है। 
    was this article helpful ?

    रेनॉल्ट काइगर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience