• English
  • Login / Register

नीति आयोग में लगा फास्ट चार्जिंग स्टेशन

प्रकाशित: फरवरी 17, 2018 09:34 pm । raunak

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

Nitin Gadkari, the Union minister for road transport and highways

नेशनल इंस्टीट्यूट फोर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति अयोग) के दिल्ली ऑफिस में एबीबी टैरा 53 फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया है। इस मेड-इन-इंडिया फास्ट चार्जिंग स्टेशन को स्वीडिश कंपनी एसिया ब्राउन बोवेरी (एबीबी) ने तैयार किया है। इस चार्जिंग स्टेशन की पावर क्षमता 50 किलोवॉट है। यहां इलेक्ट्रिक कारों को 30 मिनट से भी कम समय में चार्ज किया जा सकता है।

ABB Fast Charger

एबीबी के अनुसार टैरा 53 को अंतरराष्ट्रीय चार्जिंग मानकों पर तैयार किया गया है। यह इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी को चार्ज करने के लिए अल्टरनेटिंग करंट (एसी) को डायरेक्ट करंट (डीसी) में बदल देता है। कंपनी का कहना है कि अगर इलेक्ट्रिक कारों में एसी चार्जिंग टेक्नोलॉजी हो तो भी ये चार्जर काम करेगा। नीति आयोग के बेड़े में इस समय पेट्रोल और डीज़ल से चलने वाली कारों का इस्तेमाल हो रहा है। चर्चाएं हैं कि जल्द ही नीति आयोग अपनी कारों के बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल कर सकती है।

Tata Delivers First Batch Of Tigor EVs To EESL

नीति आयोग से पहले एनर्जी इफिसिएनसी सर्विस लि. (ईईएसएल) ने इलेक्ट्रिक कारों को अपने बेड़े में शामिल किया था। ईईएसएल को पिछले साल टाटा मोटर्स ने टिगॉर इलेक्ट्रिक की 350 यूनिट और महिन्द्रा ने ई-वेरिटो की 150 यूनिट भेजी थी।

यह भी पढें : ऑटो एक्सपो-2018 में पेश हुई ये टॉप-5 एसयूवी

Nitin Gadkari, the Union minister for road transport and highways

नेशनल इंस्टीट्यूट फोर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति अयोग) के दिल्ली ऑफिस में एबीबी टैरा 53 फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया है। इस मेड-इन-इंडिया फास्ट चार्जिंग स्टेशन को स्वीडिश कंपनी एसिया ब्राउन बोवेरी (एबीबी) ने तैयार किया है। इस चार्जिंग स्टेशन की पावर क्षमता 50 किलोवॉट है। यहां इलेक्ट्रिक कारों को 30 मिनट से भी कम समय में चार्ज किया जा सकता है।

ABB Fast Charger

एबीबी के अनुसार टैरा 53 को अंतरराष्ट्रीय चार्जिंग मानकों पर तैयार किया गया है। यह इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी को चार्ज करने के लिए अल्टरनेटिंग करंट (एसी) को डायरेक्ट करंट (डीसी) में बदल देता है। कंपनी का कहना है कि अगर इलेक्ट्रिक कारों में एसी चार्जिंग टेक्नोलॉजी हो तो भी ये चार्जर काम करेगा। नीति आयोग के बेड़े में इस समय पेट्रोल और डीज़ल से चलने वाली कारों का इस्तेमाल हो रहा है। चर्चाएं हैं कि जल्द ही नीति आयोग अपनी कारों के बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल कर सकती है।

Tata Delivers First Batch Of Tigor EVs To EESL

नीति आयोग से पहले एनर्जी इफिसिएनसी सर्विस लि. (ईईएसएल) ने इलेक्ट्रिक कारों को अपने बेड़े में शामिल किया था। ईईएसएल को पिछले साल टाटा मोटर्स ने टिगॉर इलेक्ट्रिक की 350 यूनिट और महिन्द्रा ने ई-वेरिटो की 150 यूनिट भेजी थी।

यह भी पढें : ऑटो एक्सपो-2018 में पेश हुई ये टॉप-5 एसयूवी

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience