• English
  • Login / Register

2024 में इन टॉप 10 कारदेखो इंस्टाग्राम रील्स को किया गया सबसे ज्यादा पसंद, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: दिसंबर 31, 2024 07:27 pm | स्तुति

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

इस लिस्ट में 2024 मारुति डिजायर और एक्सयूवी 3एक्सओ जैसी पॉपुलर कारों से लेकर कार स्क्रेपेज, हाइब्रिड कारों का पॉल्यूशन चेक आदि जैसे विषयों की रील्स शामिल हैं

साल 2024 खत्म होने को है, इस साल हमनें कई सारी नई कारों की लॉन्चिंग देखी गई जिनमें 2024 मारुति डिजायर और टाटा कर्व भी शामिल रही। इतना ही नहीं, हाइब्रिड कारों के लिए पॉल्यूशन चेक और स्क्रैपेज पॉलिसी जैसे कई मुद्दों ने भी इंटरनेट पर यूजर का खूब ध्यान बटोरा। फोर्स की एक एक्सएल साइज एमपीवी कार भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। यहां हमनें 2024 में कारदेखो इंस्टाग्राम चैनल पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली रील्स की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:

पुरानी कार को स्क्रेप करने के फायदे

व्यू : 20.8 मिलियन से ज्यादा 

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

यह इंस्टाग्रम पर कारदेखो के पेज पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली रील रही। इसमें पुरानी कार को स्क्रेप करने के फायदे बताए गए हैं। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में हमारी विजिट के दौरान हमनें फुल स्क्रैप व्हीकल को डिस्प्ले होते देखा और आप देख सकते हैं कि आखिर में इसका कितना कम हिस्सा बचा। यदि आप नई कार खरीदने से पहले अपनी पुरानी कार को स्क्रैप करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह रील आपको स्क्रैप करने के कई सारे फायदों के बारे में बताएगी।

एमपीवी और उनके इंजन पर एक मजेदार कहानी

व्यू : 5.2 मिलियन से ज्यादा 

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

इस रील में हमने लंबे सफर के दौरान गाड़ी के अंदर बैठे पैसेंजर को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाते समय एमपीवी पर पड़ने वाले बोझ को दिखाने की कोशिश की है। ऐसा करने के लिए हमने अलग-अलग ब्रांड की एमपीवी को डिस्प्ले किया, जिनमें किफायती रेनो ट्राइबर से लेकर भारत की पॉपुलर फ्लीट कार टोयोटा इनोवा क्रिस्टा शामिल थी। इस रील का लक्ष्य यह दिखाना था कि सात लोगों के साथ पूरी तरह से भरी हुई एमपीवी को आगे बढ़ने के लिए 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन की कितनी ज़रूरत होती है, और कितनी आसानी से इनोवा क्रिस्टा अपने बड़े 2.4-लीटर डीजल इंजन की बदौलत ऐसा कर लेती है।

2024 मारुति डिजायर बूट स्पेस

व्यू : 4.7 मिलियन से ज्यादा

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

हमनें रियल वर्ल्ड कंडीशन में 2024 मारुति डिजायर के बूट स्पेस का टेस्ट किया, यह देखने के लिए कि क्या यह कार हर तरह के बैग और सूटकेस को आसानी से फिट कर पाती है। 382 लीटर की बूट केपेसिटी के साथ, हम इसमें मीडियम साइज ट्रॉली बैग के ऊपर की तरफ कई सारे स्मॉल बैग को रखने में सक्षम हो पाए। 4 मीटर से कम की लंबाई के बावजूद डिजायर कार के बूट में बैग आसानी से फिट हो सके।

अमीर लोग वास्तव में कैसे जीते हैं?

व्यू : 4.2 मिलियन से ज्यादा

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

यह एक मजेदार रील है। इसमें तीन फ्रेंड को बातचीत करते दिखाया गया है जिसमें से एक सबसे ज्यादा अमीर है। इस रील में बाकी दो दोस्तों द्वारा 'अमीर' कहे जाने पर तीसरा दोस्त गुस्सा होता हुआ दिखाई देता है और बिज़नेस क्लास लोगों के संघर्षों के बारे में चिल्लाना शुरू कर देता है। फिर इस रील में एक नया मोड आता है, वो व्यक्ति 3.5 करोड़ रुपए की मर्सिडीज़ एएमजी जीटी 63 एस ई परफॉर्मेंस में जाकर बैठ जाता है। इस रील में अमीर होने से पहले का संघर्ष दिखाया गया है। 

हुंडई स्टारिया सीटिंग केपेसिटी

व्यू : 3.9 मिलियन से ज्यादा

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

हमारी टीम ने 2024 बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो (बीआईएमएस) में भाग लिया था, जहां बड़ी हुंडई स्टारिया एमपीवी को डिस्प्ले किया गया था। हमारे होस्ट ने हुंडई की इस एमपीवी कार की स्पेस और सीटिंग केपेसिटी पर बारीकी से ध्यान दिया। इस गाड़ी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें फोर रो सीटिंग मिलती है जिसमें 11 लोग आराम से बैठ सकते है। इसमें तीनों रो पर तीन-तीन सीटें दी गई है और तीसरी रो पर इसमें कैप्टेन चेयर मिलती है। इसमें सभी पैसेंजर (3-सीट कॉन्फ़िगरेशन में मिडल रो वाले पैसेंजर समेत) के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट की सुविधा दी गई है।

फोर्स अर्बनिया

व्यू : 3.9 मिलियन से ज्यादा

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

इस रील में हमने फोर्स अर्बनिया मिनी बस की बात की है जिसे भारत के कुछ राज्यों में निजी वाहन के रूप में लाया जा सकता है। इस रील में अर्बानिया के एक्सटीरियर और इंटीरियर को हाइलाइट किया गया है। इस गाड़ी का केबिन बहुत स्पेशियस है। कमर्शियल व्हीकल के रूप में रेजिस्टर होने पर, अर्बानिया एक 13-सीटर मिनीबस है, लेकिन प्राइवेट रेजिस्ट्रेशन के साथ यह 10-सीटर लेआउट में आती है। 30-35 लाख रुपये प्राइस पर अर्बनिया सबसे स्पेशियस ऑप्शन साबित होती है। 

लैंड रोवर और रेंज रोवर में अंतर

व्यू : 3.3 मिलियन से ज्यादा

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

लोग अक्सर लैंड रोवर और रेंज रोवर ब्रांड को लेकर कंफ्यूज रहते हैं, खासकर तब जब रेंज रोवर बैज के तहत कई सारे मॉडल उपलब्ध हैं। इस रील में हमने इसी कंफ्यूजन से निपटने की कोशिश की है ताकि यह साफ स्पष्ट हो सके कि दोनों ब्रैंड वास्तव में क्या हैं। 

हाइब्रिड कारों का पॉल्यूशन चेक

व्यू : 3.1 मिलियन से ज्यादा

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड कारों के लिए पीयूसी जांच कराना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि हाइब्रिड कारें बैटरी पावर पर शुरू होती हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि इंजन टेस्ट के लिए चल रहा है, आपको अपने व्हीकल को मेंटेनेंस मोड में स्विच करना होगा। इस रील में इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए पीयूसी सर्टिफिकेट हासिल करने की सटीक प्रक्रिया बताई गई है।

लोटस एलेट्रे लिडार सेंसर

व्यू : 3.1 मिलियन से ज्यादा

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

एलेट्रे लोटस ब्रांड की भारत में लॉन्च हुई पहली कार है। इस गाड़ी की डिज़ाइन काफी दमदार है। एलेट्रे कार में चार लिडार सेंसर दिए गए हैं जो रोड पर 800 मीटर तक ऑब्जेक्ट को स्कैन कर सकते हैं। फिर स्कैन हुई तस्वीरें 15.1-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन पर डिस्प्ले होती हैं। चाहे आप कोहरे या फिर बारिश में लोटस एसयूवी चला रहे हों, विजिबिलिटी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है क्योंकि इसमें सब कुछ लिडार स्कैनर के जरिए दिखाया जाता है। 

भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में टाटा कर्व

व्यू : 3 मिलियन से ज्यादा 

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में डिस्प्ले हुई टाटा कर्व कार वाली रील को 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले। उस दौरान कर्व कार अपने प्रोडक्शन रेडी स्टेज में थी और इसकी डिजाइन फाइनल हो चुकी थी। इस रील में एसयूवी-कूपे कार के एक्सटीरियर फीचर को हाइलाइट किया गया जो टाटा नेक्सन से काफी मिलते जुलते थे।

इसके अलावा आपको हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर और कौनसी रील अच्छी लगी? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience