होंडा एलिवेट पेट्रोल के बाद इलेक्ट्रिक अवतार में भी आएगी सामने, जानिए कब तक होगी लॉन्च
भारत में होंडा एलिवेट एसयूवी से हाल ही में पर्दा उठाया गया है। इसके शोकेस इवेंट के दौरान होंडा ने अपने भारत के लिए फ्यूचर प्लान से भी पर्दा उठाने के साथ साथ एलिवेट एसयूवी में दिए जाने वाले पावरट्रेन ऑप्शंस के बारे में अहम जानकारियां दी।
नहीं मिलेगा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का ऑप्शन
अब तक हम यही मान रहे थे कि होंडा अपनी एलिवेट एसयूवी में सिटी सेडान की तरह पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के ऑप्शंस देगी मगर कंपनी इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन नहीं देने जा रही है। इसके बजाए 2026 तक होंडा इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन मार्केट में उतारेगी।
तब तक एलिवेट में सिटी सेडान में दिया गया 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन मिलेगा जो 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है ।
होंडा एलिवेट ईवी के बारे में कुछ ये जानकारियां भी सामने आई
आज से तीन साल बाद लॉन्च होने वाली एलिवेट ईवी के बारे में अब तक बहुत ज्यादा जानकारियां तो सामने नहीं आई है। हमारा मानना है कि इसकी रेंज 400 से 500 किलोमीटर तक हो सकती है और इसमें डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला बैटरी पैक दिया जा सकता है। होंडा इसे एमजी जेडएस ईवी के कॉम्पिटशन में उतार सकती है और इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है।
होंडा एलिवेट में क्या कुछ है खास
एलिवेट होंडा की एकदम नई कार है जो बहुत ज्यादा कॉम्पिटशन वाले कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में उतारी गई है। ये हुंडई क्रेटा और स्कोडा कुशाक/फोक्सवैगन टाइगन से साइज के लगभग हर मोर्चे पर बड़ी है मगर इसमें पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं जो इसके मुकाबले में मौजूद दूसरी प्रमुख कारों में दिए गए हैं। इस फेस्टिवल सीजन तक होंडा एलिवेट को भारत में लॉन्च किया जा सकता है जिसकी कीमत 12 से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।
यह भी पढ़ेंः होंडा एलिवेट के एक्सटीरियर में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानिये यहां