2022 टाटा टिगॉर ईवी लॉन्च: अब फुल चार्ज में 315 किलोमीटर की देगी रेंज, प्राइस 12.49 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: नवंबर 23, 2022 01:59 pm । सोनू । टाटा टिगॉर ईवी 2021-2022
- 490 Views
- Write a कमेंट
इस इलेक्ट्रिक कार में नए फीचर्स और कलर ऑप्शन शामिल किए गए है। इसकी रेंज भी पहले से ज्यादा हो गई है।
- नई टिगॉर ईवी एक्सई, एक्सटी (नया), एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस लक्स (नया) वेरिएंट में उपलब्ध है।
- इसमें नया मेग्नेटिक रेड शेड शामिल किया गया है और अब ये कुल तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
- इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलाइट और मल्टी-मोड रिजनरेशन जैसे फीचर दिए गए हैं।
- टिगॉर इलेक्ट्रिक में पहले की तरह 26केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया गया है लेकिन इसकी रेंज 9 किलोमीटर तक बढ़ गई हैं
- टिगॉर ईवी की प्राइस अब 12.49 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।
टाटा मोटर्स ने अपडेट टिगॉर ईवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे कुछ नए फीचर्स, एक नए कलर ऑप्शन और ज्यादा रेंज के साथ पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक सेडान कार की वेरिएंट लिस्ट को भी अपडेट किया गया है।
टाटा टिगॉर ईवी वेरिएंट और प्राइस
वेरिएंट |
पुरानी प्राइस |
नई प्राइस |
एक्सई |
12.49 लाख रुपये |
12.49 लाख रुपये |
एक्सएम |
12.99 लाख रुपये |
बंद |
एक्सटी (नया) |
– |
12.99 लाख रुपये |
एक्सजेड+ |
13.49 लाख रुपये |
13.49 लाख रुपये |
एक्सजेड+ लक्स (नया) |
– |
13.75 लाख रुपये |
टाटा ने टिगोर ईवी के लाइनअप में नया टॉप मॉडल एक्सजेड प्लस लक्स शामिल किया है। इसके अलावा एक नया मिड वेरिएंट एक्सटी भी पेश किया है जिसे एक्सएम वेरिएंट से रिप्लेस किया गया है।
कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड
टिगॉर ईवी अब तीन एक्सटीरियर कलर शेडः मेग्नाइट रेड (नया), डायटोना ग्रे और सिग्नेचर टील ब्लू में उपलब्ध है। यह इस सेडान का एकमात्र कॉस्मेटिक अपग्रेड है। इसके नए टॉप वेरिएंट में ड्यूल-टोन पेंट के साथ ब्लैक रूफ का ऑप्शन भी रखा गया है।
इस इलेक्ट्रिक कार में अब लेदरेट अपहोल्स्ट्री, रेन-सेंसिंग वाइपर, लेदर-रेप्ड स्टीयरिंग व्हील, ऑटो हेडलाइट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, पंचर रिपेयर किट, स्मार्टवॉट कनेक्टिविटी के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, और मल्टी-मोड रिजनरेशन जैसे फीचर्स भी अब टिगॉर ईवी में स्टैंडर्ड मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: जानिये टाटा नेक्सन ईवी मैक्स की बैटरी की परफॉर्मेंस से जुड़ी पांच बातें
रेंज हुई पहले से बेहतर
टिगॉर ईवी के अपडेट वर्जन की एआरएआई सर्टिफाइड रेंज भी पहले से बेहतर हुई है। टिगॉर ईवी की अब फुल चार्ज में रेंज 315 किलोमीटर है जबकि अपडेट से पहले इसकी रेंज 306 किलोमीटर थी। टाटा की इस इलेक्ट्रिक सेडान में पहले की तरह 26केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और 75पीएस इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। नई मल्टी-मोड रिजनरेशन टेक्नोलॉजी के चलते इसकी रेंज बढ़ी है।
चार्जिंग टाइम
इसकी बैटरी को स्टैंडर्ड वॉल चार्जर से 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में 8.5 घंटा लगते हैं, वहीं 25 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी 60 मिनट में चार्ज हो जाती है।
यह भी पढ़ें: टाटा ने 50,000 इलेक्ट्रिक कार बनाने का आंकड़ा किया पार
कंपेरिजन
टिगॉर ईवी के मुकाबले में सीधे तौर पर कोई गाड़ी मौजूद नहीं है। यह टियागो ईवी से ज्यादा स्पेशियस और सिट्रोएन सी3 ईवी से ज्यादा प्रीमियम होगी।
सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।
यह भी देखेंः टाटा टिगॉर ईवी ऑन रोड प्राइस