टाटा सफारी नए कलर शेड में हुई लॉन्च, अब चार एक्सटीरियर कलर में मिलेगी ये एसयूवी कार
प्रकाशित: अगस्त 19, 2021 05:42 pm । सोनू । टाटा सफारी 2021-2023
- 3.7K Views
- Write a कमेंट
- सफारी अब चार कलर ऑप्शनः रॉयल ब्लू, ट्रोपिकल मिस्ट, डायटोना ग्रे और ऑर्कस व्हाइट में मिलेगी।
- इसका एडवेंचर एडिशन पहले की तरह ट्रोपिकल मिस्ट कलर में मिलेगा।
- इसके फीचर और इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं हुए हैं।
टाटा ने सफारी में नए ट्रोपिकल मिस्ट कलर स्कीम का ऑप्शन शामिल किया है। यह कलर शेड इसके सभी वेरिएंट के साथ मिलेगा। अब तक यह कलर केवल इसके एडवेंचर एडिशन में ही मिलता था।
टाटा सफारी अब चार एक्सटीरियर कलर शेड रॉयल ब्लू, ट्रोपिकल मिस्ट (नया), डायटोना ग्रे और ऑर्कस व्हाइट में उपलब्ध है। इसका एडवेंचर एडिशन पहले की तरह ट्रोपिकल मिस्ट कलर में ही मिलेगा। कंपनी ने रेगुलर वेरिएंट में केवल नया कलर शेड शामिल किया है जबकि इसके फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। ना ही कंपनी ने इसके एडवेंचर एडिशन वाले डिजाइन एलिमेंट नए कलर शेड वाले वेरिएंट में शामिल हैं। एडवेंचर एडिशन में ड्यूल-टोन ब्लैक और लाइट ब्राउन अपहोल्स्ट्री थीम व ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं।
टाटा सफारी में 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और सेकंड व थर्ड रो में ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह एसयूवी कार हैरियर वाले 2.0 लीटर डीजल इंजन (170पीएस/350एनएम) के साथ आती है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। कंपनी ने इसमें अभी तक ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन शामिल नहीं किया है, वहीं हाल में लॉन्च हुई महिंद्रा एक्सयूवी700 में यह सिस्टम ऑप्शनल मिलता है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने सफारी और हैरियर का नया एक्सटीए प्लस ऑटोमेटिक वेरिएंट भी लॉन्च किया था।
यह भी पढ़ें : टाटा की कारें हुईं महंगी, 27,000 रुपये तक बढ़े दाम
भारत में टाटा सफारी की प्राइस 14.99 लाख से 22.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अल्कजार और महिंद्रा एक्सयूवी700 से है।
यह भी देखें: टाटा सफारी ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful