• English
    • Login / Register

    टाटा पंच इलेक्ट्रिक Vs सिट्रोएन ईसी3ः स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

    प्रकाशित: जनवरी 19, 2024 01:25 pm । सोनूटाटा पंच ईवी

    • 1.1K Views
    • Write a कमेंट

    पंच ईवी सिट्रोएन ईसी3 से ज्यादा फीचर लोडेड ही नहीं है बल्कि इसमें लंबी रेंज वाले बैटरी पैक का ऑप्शन भी मिलता है

    Tata Punch EV vs Citroen eC3

    टाटा पंच ईवी भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह एक इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी कार है जिसे कई नए फीचर के साथ उतारा गया है। साइज और प्राइस के आधार पर इसका सीधा मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से है। ऐसे में हमनें स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर पंच इलेक्ट्रिक और ईसी3 का कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः

    साइज

     

    टाटा पंच ईवी

    सिट्रोएन ईसी3

    लंबाई

    3,857 मिलीमीटर

    3,981 मिलीमीटर

    चौड़ाई

    1,742 मिलीमीटर

    1,733 मिलीमीटर

    ऊंचाई

    1,633 मिलीमीटर

    1,604 मिलीमीटर

    व्हीलबेस

    2,445 मिलीमीटर

    2,540 मिलीमीटर

    बूट स्पेस

    366 लीटर (+14 लीटर फ्रंक स्टोरेज)

    315 लीटर

    • सिट्रोएन ईसी3 टाटा पंच ईवी से ज्यादा लंबी है, वहीं पंच ईवी सिट्रोएन की इलेक्ट्रिक हैचबैक से ज्यादा चौड़ी और ज्यादा ऊंची है।

    • हालांकि ज्यादा लंबी होने के कारण सिट्रोएन ईसी3 का व्हीलबेस पंच इलेक्ट्रिक से ज्यादा बड़ा है।

    Tata Punch EV frunk

    • बूट स्पेस के मामले में टाटा पंच ईवी में ना केवल ज्यादा लगेज स्पेस मिलता है, बल्कि इसमें आगे की तरफ बोनट के नीचे 14 लीटर का अतिरिक्त स्पेस भी दिया गया है।

    बैटरी पैक, मोटर और रेंज

    स्पेसिफिकेशन

    टाटा पंच ईवी

    सिट्रोएन ईसी3

    स्टैंडर्ड

    लॉन्ग रेंज

    बैटरी पैक

    25 केडब्ल्यूएच

    35 केडब्ल्यूएच

    29.2 केडब्ल्यूएच

    पावर

    82 पीएस

    122 पीएस

    57 पीएस

    टॉर्क

    114 एनएम

    190 एनएम

    143 एनएम

    सर्टिफाइड रेंज

    315 किलोमीटर

    421 किलोमीटर

    320 किलोमीटर

    • टाटा पंच ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन - स्टैंडर्ड और लॉन्च मिलते हैं, वहीं ईसी3 केवल एक बैटरी पैक में उपलब्ध है।

    • पंच इलेक्ट्रिक के स्टैंडर्ड वेरिएंट में सिट्रोएन ईसी3 से ज्यादा पावर मिलती है, लेकिन टॉर्क ईसी3 का ज्यादा है।

    • पंच ईवी के बड़े बैटरी पैक मॉडल में ज्यादा पावर और टॉर्क मिलता है और यह फुल चार्ज में ईसी3 के मुकाबले करीब 100 किलोमीटर से ज्यादा रेंज देती है।

    चार्जिंग

    चार्जर

    टाटा पंच ईवी

    सिट्रोएन ईसी3

    स्टैंडर्ड

    लॉन्ग रेंज

    डीसी फास्ट चार्जर (10-80 %)

    56 मिनट

    56 मिनट

    57 मिनट

    7.2 किलोवॉट एसी चार्जर (10-100 %)

    3.5 घंटा

    5 घंटा

    -

    15 एम्पियर / 3.3 किलोवॉट चार्जर (10-100 %)

    9.4 घंटा

    13.5 घंटा

    10.5 घंटा

    • पंच ईवी और ईसी3 दोनों 50 किलोवॉट डीसीट फास्ट चार्जर से चार्ज होने में एक बराबर समय लेती है।

    • अगर ग्राहक 50,000 रुपये अतिरिक्त देते हैं तो वे पंच ईवी के लिए घर पर 7.2 किलोवॉट एसी फास्ट चार्जर इंस्टॉल करवा सकते हैं जिससे यह जल्दी चार्ज हो जाएगी।

    • ईसी3 के साथ केवल 3.3किलोवॉट एसी चार्जर मिलता है जिससे इसे 10 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 10 घंटा से ज्यादा का समय लगता है।

    फीचर हाइलाइट्स

    टाटा पंच ईवी

    सिट्रोएन ईसी3

    • ऑटो एलईडी हेडलाइट्स

    • सिक्वेंनिशल टर्न इंडिकेटर के साथ कनेक्टेड एलईडी डीआरएल

    • कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट एलईडी फॉग लैंप

    • 16 इंच अलॉय व्हील

    • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन

    • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    • 6-स्पीकर साउंड सिस्टम

    • वायरलेस फोन चार्जिंग

    • ऑटो एसी

    • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट

    • एक्यूआई डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर

    • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

    • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और ऑटो फोल्ड ओआरवीएम

    • क्रूज कंट्रोल

    • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

    • सनरूफ

    • रेन सेंसिंग वाइपर

    • 6 एयरबैग

    • 360-डिग्री कैमरा

    • ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

    • ईबीडी के साथ एबीएस

    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

    • हलोजन हेडलाइट्स

    • एलईडी डीआरएल

    • 15 इंच अलॉय व्हील

    • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन

    • सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    • 4-स्पीकर साउंड सिस्टम

    • मैनुअल एसी

    • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

    • इंटरनली एडजस्टेबल ओआरवीएम

    • डुअल फ्रंट एयरबैग

    • रियर पार्किंग सेंसर

    • ईबीडी के साथ एबीएस

    Tata Punch EV cabin

    • टाटा पंच ईवी में सिट्रोएन ईसी3 से ज्यादा कंफर्ट मिलते हैं और इसमें कुछ इससे ऊपर वाले सेगमेंट की कारों के फीचर भी दिए गए हैं।

    • पंच ईवी एक इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी कार है जिसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

    • पंच ईवी की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है जो ईसी3 के बेस मॉडल से 62,000 रुपये कम है, और इसमें एलईडी हेडलाइट, कूल्ड ग्लवबॉक्स, ऑटोमेटिक एसी, एयर प्यूरीफायर, और मल्टी-मोड रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह फीचर सिट्रोएन ईसी3 के टॉप मॉडल तक में नहीं मिलते है जिसकी कीमत 13 लाख रुपये है।

    • टाटा की माइक्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी में 6 एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे ज्यादा सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।

    • ईसी3 इलेक्ट्रिक हैचबैक में ऑटोमेटिक एसी और रियर पार्किंग कैमरा जैसे कुछ जरूरी फीचर का भी अभाव है, जो ईसी3 से कम कीमत वाली कारों तक में दिए गए हैं।

    प्राइस

    टाटा पंच ईवी

    सिट्रोएन ईसी3

    10.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री)

    11.61 लाख रुपये से 13 लाख रुपये

    निष्कर्ष

    टाटा पंच ईवी में ज्यादा फीचर और लंबी रेंज का ऑप्शन मिलता है, जिसके चलते यह ज्यादा वैल्यू फोर मनी प्रोडक्ट साबित होती है। वहीं सिट्रोएन ईसी3 के टॉप मॉडल तक में कुछ फीचर की कमी खलती है और इसमें लंबी रेंज वाले बैटरी पैक का भी अभाव है। आप इनमें से कौनसी इलेक्ट्रिक कार लेना चाहेंगे और क्यों? हमें कमेंट में जरूर बताएं।

    यह भी देखेंः टाटा पंच ईवी ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा पंच ईवी पर अपना कमेंट लिखें

    2 कमेंट्स
    1
    S
    sanket paresh savla
    Jan 23, 2024, 1:38:06 PM

    Be Indian, buy Indian; especially when Indian company is doing all the hard work and bringing competitive products.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      P
      pavan kumar advocate
      Jan 21, 2024, 8:59:20 PM

      why telangana govt. is not giving any subsidy on ev's when state like delhi is encouraging the ev vehicles with subsidy

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply

        explore similar कारें

        कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

        नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

        कार न्यूज़

        ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

        • पॉपुलर
        • अपकमिंग
        ×
        We need your सिटी to customize your experience