टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक प्राइम नाम से बिकेगी अब नेक्सन ईवी, नए फीचर्स से भी हुई लैस

प्रकाशित: जुलाई 12, 2022 08:28 pm । सोनूटाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

  • 903 Views
  • Write a कमेंट

tata nexon ev

  • इसकी प्राइस 20,000 रुपये तक बढ़ गई है।
  • इसमें क्रूज कंट्रोल, रिजनरेटिव ब्रेकिंग लेवल, टीपीएमएस और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स शामिल हुए हैं।
  • मौजूदा ऑनर्स 25 जुलाई से फ्री में सॉफ्टवेयर अपडेट करवाकर इन फीचर का फायदा ले सकते हैं।
  • इसके बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
  • नेक्सन ईवी मैक्स अभी भी इसका टॉप मॉडल है।

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक का नाम अब ‘नेक्सन ईवी प्राइम’ हो गया है। यह इसका नया वेरिएंट या एडिशन नहीं है बल्कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार का नाम बदल दिया है। इसकी प्राइस भी 20,000 रुपये तक बढ़ गई है। इसकी नई कीमत अब 14.99 लाख से 17.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

tata nexon ev

नेक्सन ईवी प्राइम में नेक्सन ईवी मैक्स वाले कई फीचर शामिल किए गए हैं जिनमें क्रूज कंट्रोल, मल्टी-लेवल ब्रेकिंग रिजनरेटिव मोड (चार लेवल), रिजनरेटिव ब्रेकिंग पर ऑटोमेटिक ब्रेक लैंप, आई-टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), और स्मार्टवॉच इंटीग्रेटेड कनेक्टिविटी फीचर शामिल हैं जो इसमें स्टैंडर्ड मिलते हैं।

मौजूदा कार ऑनर्स सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ इन फीचर का फायदा ले सकते हैं। कंपनी 25 जुलाई से फ्री में सॉफ्टवेयर अपडेट की सुविधा देगी। अगर आपके पास पहले से नेक्सन इलेक्ट्रिक है तो आप नजदीकी टाटा डीलरशिप पर अपॉइंटमेंट बुक करवाकर सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए इन फीचर्स को कार में शामिल करवा सकते हैं।

tata nexon ev

इसके अलावा नेक्सन ईवी प्राइम में और कोई बदलाव नहीं हुए हैं। यह पहले की तरह 30.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक में उपलब्ध है जिसकी सर्टिफाइड रेंज 312 किलोमीटर है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 129पीएस की पावर और 245एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।

यह भी पढ़ें : मई 2022 में टाटा की इलेक्ट्रिक कारों की रिकॉर्ड बिक्री, स्कोडा-फोक्सवैगन समेत ये 7 ब्रांड्स भी रह गए पीछे

नेक्सन ईवी मैक्स में बड़ा 40.5केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी सर्टिफाइड रेंज 437 किोमीटर है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 143पीएस की पावर और 250एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें कुछ ज्यादा फीचर्स मिलते हैं और इसकी प्राइस इससे 2.54 लाख रुपये ज्यादा है।

यह भी देखें: टाटा नेक्सन ईवी प्राइम ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience