Login or Register for best CarDekho experience
Login

इन 15 तस्वीरों के जरिए डालिए टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर व इंटीरियर पर एक नज़र

प्रकाशित: सितंबर 08, 2023 06:52 pm । स्तुतिटाटा नेक्सन ईवी

टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट से भारत में पर्दा उठ गया है। लुक्स में यह गाड़ी न्यू जनरेशन इलेक्ट्रिक एसयूवी की तरह लगती है, हालांकि यह इसका फेसलिफ्ट वर्जन है। भारत में नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस गाड़ी की बुकिंग 9 सितंबर से लेनी शुरू करेगी।

चलिए अब तस्वीरों के जरिये टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर व इंटीरियर पर डालते हैं एक नज़र :-

एक्सटीरियर

फ्रंट

टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट का फ्रंट लुक मौजूदा मॉडल से थोड़ा बहुत मिलता जुलता लगता है। आगे की तरफ इसमें क्लोज़्ड ऑफ ग्रिल को पतली कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स से रिप्लेस किया गया है, जो पल्स इफेक्ट के जरिए चार्जिंग स्टेटस को दिखाता है। लग्ज़री कारों की तरह ही इसमें सिक्वेन्शियल टर्न इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं। फ्रंट पर इसमें स्प्लिट एयर डैम और बंपर के दोनों एंड पर एयर कर्टेन दिए गए हैं।

साइड

साइड प्रोफाइल पर इसमें ज्यादा कोई बदलाव नहीं किया गया है। नेक्सन फेसलिफ्ट की तरह ही इसमें भी नए 16-इंच एरोडायनामिक स्टाइल्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

रियर

रियर साइड पर इसमें वेलकम लाइट फंक्शन के साथ नई कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। इसकी बूट डिज़ाइन एकदम नई है, साथ ही इसमें नए डिज़ाइन का रियर बंपर भी दिया गया है। पीछे की तरफ बूट लिड पर इसमें नया 'नेक्सन.ईवी' बैज दिया गया है। टाटा ने इसमें रियर वाइपर को छिपा कर रखा है और इसे रियर स्पॉइलर के नीचे की तरफ दिया गया है।

कलर

नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट सात कलर ऑप्शंस : फ्लेम रेड, प्रिस्टाइन व्हाइट, इंटेसी टील, एम्पावर्ड ऑक्साइड, फीयरलैस पर्पल, क्रिएटिव ओशियन और डेटोना ग्रे में उपलब्ध हैं।

इंटीरियर

नेक्सन फेसलिफ्ट की तरह ही नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट की इंटीरियर डिज़ाइन भी एकदम नई है। केबिन के अंदर इसमें दो बड़े डिस्प्ले और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ इल्युमिनेटेड लोगो दिया गया है। वेरिएंट और कलर अनुसार आप अलग-अलग इंटीरियर थीम : ब्लैक एंड ब्लू, ब्लैक एंड पर्पल और ब्लैक एंड व्हाइट चुन सकते हैं।

केबिन के अंदर इसमें सेंटर पर 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो नेक्सन ईवी के लिए एकदम यूनीक फीचर है। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो व एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम दिया गया है जो सबवूफर के साथ आता है।

नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है जो रिजनरेटिव ब्रेकिंग लेवल, डिजिटल स्पीडोमीटर और चार्जिंग स्टेटस से जुड़ी जानकारी देता है। एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से कनेक्ट करने पर यह डिस्प्ले ऑन-स्क्रीन नेविगेशन भी दिखाता है।

2023 नेक्सन ईवी में इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलैस फोन चार्जर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे दूसरे फीचर्स भी मिलते हैं।

सेफ्टी

टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में छह एयरबैग्स, ईएसपी और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

इसके टॉप वेरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर, फ्रंट पार्किंग सेंसर और ऑटो-होल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं।

पावरट्रेन

टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में दो बैटरी पैक्स ऑप्शंस : 30.2 केडब्ल्यूएच और 40.5 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं। इसके स्मॉल बैटरी पैक वर्जन को 'एमआर/मिड रेंज' नाम दिया गया है, जबकि मैक्स वर्जन को 'एलआर/लॉन्ग रेंज' से रिप्लेस किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसका 30.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन 325 किलोमीटर की रेंज तय करता है, जबकि इसके लॉन्ग रेंज वर्जन की रेंज 465 किलोमीटर है।

नेक्सन फेसलिफ्ट में दिया गया पैडल शिफ्टर्स फीचर अच्छा ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देता है, जबकि नेक्सन ईवी में यह फीचर ब्रेक रिजनरेशन लेवल को एडजस्ट करने के काम आता है।

इस गाड़ी के साथ तीन ड्राइव मोड ईको, सिटी और स्पोर्ट मिलते हैं।

चार्जिंग टाइम

नेक्सन ईवी के मिड और लॉन्ग रेंज वेरिएंट को फास्ट चार्जर के जरिए 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 56 मिनट लगते हैं। जबकि, इसके मिड रेंज वेरिएंट को 7.2 किलोवाट एसी चार्जर के जरिए 10 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 4.3 घंटे लगते हैं। वहीं, लॉन्ग रेंज वेरिएंट को इस चार्जर से फुल चार्ज होने में छह घंटे का समय लगता है।

यह गाड़ी व्हीकल 2 लोड (वी2एल) और वी2वी दोनों फंक्शन को सपोर्ट करती है।

नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट की कीमत 15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी गई है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से है।

यह भी पढ़ें : 2023 टाटा नेक्सन ईवी में रेगुलर नेक्सन के मुकाबले क्या कुछ मिलेगा अलग, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1550 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा नेक्सन ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत