Login or Register for best CarDekho experience
Login
Language

ऑटो एक्सपो-2016: टाटा ने दिखाई काईट-5 कॉम्पैक्ट सेडान

संशोधित: फरवरी 03, 2016 02:08 pm | मनीष
26 Views

एक्सपो के पहले दिन टाटा ने काईट-5 कार से पर्दा हटाया। काईट-5 दरअसल एक कॉम्पैक्ट सेडान है, जिसे ज़ीका हैचबैक के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ज़ीका के बाद टाटा की इस कार की काफी चर्चा हो रही थी। काईट-5 का डिजायन काफी प्रभावित करने वाला है। इसमें कई ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो इस सेगमेंट में पहली बार आएंगे। कार के पिछले हिस्से की डिजायनिंग पर कंपनी ने खास ध्यान दिया है।
काईट-5 के बाजार में आने की बात करें तो इसे ज़ीका हैचबैक के बाद ही लॉन्च किया जाएगा। ज़ीका के जहां एक फुर्तीली और एक्टिव कार होने की बात कही जा रही है, वहीं काईट-5 में ऊंचे स्तर का पैसेंजर कंफर्ट मिलने का दावा किया गया है।

कार के डिजायन की बात करें तो काईट-5 में नए डिजायन का बूट दिया गया है, जो थोड़ा सा बाहर तरफ निकला हुआ है। कार का इंटीरियर ज़ीका हैचबैक जैसा ही है। केबिन में आठ स्पीकर्स के साथ हरमन का इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा। कार के एसी वेंटस को बॉडी कलर में रखा गया है। यही प्रयोग ज़ीका में भी किया गया है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो एबीएस और ड्यूल एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलेंगे।

इंजन के मोर्चे पर यह ज़ीका जैसी ही होगी। इसमें भी 85पीएस की पावर और 114एनएम का टॉर्क देने वाला 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन इंजन मिलेगा। डीज़ल वर्जन में 1.05 लीटर का रेवोटॉर्क इंजन आएगा, जो 70पीएस की पावर और 140एनएम का टॉर्क देगा। गियर ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स होगा। भविष्य में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिये जाने की संभावनाए हैं।

यह भी पढ़ें :ऑटो एक्सपो-2016: मिलिए शेवरले की नई बीट एक्टिव और कॉम्पैक्ट सेडान इसेंशिया से…

Share via

Tata Kite Hatch पर अपना कमेंट लिखें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.21.49 - 30.23 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.90.48 - 99.81 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.12.28 - 16.55 लाख*
*नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस