टाटा हैरियर को अलग अंदाज देंगी ये एक्सेसरीज किट

प्रकाशित: जनवरी 29, 2019 07:08 pm । dineshटाटा हैरियर

  • 40 व्यूज़
  • Write a कमेंट

Tata Harrier

टाटा की हैरियर एसयूवी लांच हो चुकी है। यह चार वेरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सजेड में उपलब्ध है। इसकी कीमत 12.69 लाख रुपए से शुरू होती है जो 16.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) तक जाती है। अब कंपनी ने इसकी ऑप्शनल एक्सेसरीज पेश की है। अगर आप हैरियर ले चुके हैं या इसे बुक कर चुके हैं और अपनी कार को भीड़ से अलग बनाना चाहते हैं तो ये एक्सेसरीज किट आपके काफी काम आएगी।

एक्सटीरियर

Front Parking Sensors

एक्सेसरीज कीमत
फ्रंट पार्किंग सेंसर 3,730 रूपए
ह्यूमैनिटी लाइन (फ्रंट ग्रिल के नीचे क्रोम गार्निश) 3,085 रूपए
फ्रंट बंपर क्रोम गार्निश 1,880 रूपए
मेस्कट (फ्रंट बंपर पर हैरियर बैजिंग) 1,685 रूपए
एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें और फॉग लैंप्स 15,984 रूपए
फॉग लैंप्स क्रोम गार्निश 1,650 रूपए
मड फ्लेप 960 रूपए
ओआरवीएम क्रोम गार्निश 1,890 रूपए
साइड स्टेप, ब्रैकिट के साथ 18,055 रूपए
डोर वाइजर 4,585 रूपए
डमी एग्जॉस्ट क्रोम गार्निश 1,600 रूपए
लोअर बूट क्रोम गार्निश 2,050 रूपए
अपर बूट क्रोम गार्निश 1,750 रूपए
रियर बंपर क्रोम गार्निश 2,275 रूपए
रूफ रेल्स 9,090 रूपए
डोर हैंडल क्रोम गार्निश 1,715 रूपए
क्रोम मोल्डिंग (चारों तरफ) 5,370 रूपए

Mascot

केबिन

Ambient Lighting

एक्सेसरीज कीमत
एम्बिएंट लाइटिंग 5,778 रूपए
डैश मैट 1,250 रूपए
फ्लोर मैट 4,160 रूपए
ट्रंक मैट 3,850 रूपए

यह भी पढें : टाटा हैरियर और महिन्द्रा एक्सयूवी500 में से कौन सी कार रहेगी बेहतर, जानिये यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा हैरियर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News
बड़ी बचत !!
42% की बचत करें! पुरानी टाटा कारें पर सरवोततम सौदो का पता लगाए
नई दिल्ली में उपलब्ध टाटा हैरियर के यूज़्ड मॉडल्स देखे

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंगएसयूवी

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience