• English
  • Login / Register

टाटा कर्व की फोटो ऑनलाइन हुई लीक, जानिए क्या कुछ आया नजर

प्रकाशित: जुलाई 22, 2024 06:40 pm । सोनूटाटा कर्व

  • 539 Views
  • Write a कमेंट

फोटो में कर्व आईसीई वर्जन के आगे और पीछे वाले हिस्से की झलक देखने को मिली है

Tata Curvv Spotted Undisguised

  • कर्व आईसीई वर्जन में कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, वर्टिकल स्टेक्ड हेडलाइट, और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेललाइट, ऊंचा बूट लिड और रियर स्पॉइलर दिया गया है।

  • इसमें 12.3-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और वेंटिलेटड फ्रंट सीट जैसे फीचर मिल सकते हैं।

  • कर्व आईसीई वर्जन में 1.2-लीटर टी-जीडीआई (टर्बो-पेट्रोल) और 1.5-लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिल सकती है।

  • कर्व ईवी को 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा, जबकि कर्व आईसीई बाद में लॉन्च होगी।

  • कर्व आईसीई की प्राइस 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

टाटा कर्व एसयूवी कूपे कार से पर्दा उठ चुका है और अब इस गाड़ी की बिना कवर से ढ़की फोटो ऑनलाइन लीक हुई है। टाटा मोटर कर्व ईवी की प्राइस की घोषणा 7 अगस्त को करेगी जबकि कर्व आईसीई वर्जन को इसके बाद लॉन्च किया जाएगा।

क्या आया नजर?

Tata Curvv Spotted Undisguised

यह पहली बार है जब कर्व एसयूवी के प्रोडक्शन वर्जन को बिना कवर से ढ़के देखा गया है और कैमरे में कैद हुई कार डायटोना ग्रे कलर में है। आगे की तरफ कर्व में कनेक्टेड एलईडी डीआरएल स्ट्रिप दी गई है, जो अब टाटा के नए एसयूवी मॉडल के लिए एक सिग्नेचर डिजाइन एलिमेंट्स बन गया है। इसके नीचे की तरफ आपको हैरियर की तरह क्रोम स्टड ग्रिल नजर आएगी।

हेडलाइट्स और फॉग लाइट्स को ट्राएंगुलर हाउसिंग में वर्टिकल शेप में पोजिशन किया गया है। इसके ओर नीचे की तरफ बढ़ेंगे तो यहां फ्रंट पार्किंग सेंसर और कैमरा नजर आएगा, जो 360 डिग्री सेटअप के लिए है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां इसमें फ्लश टाइप डोर हैंडल दिए गए हैं जो टाटा कार में पहली बार मिल रहे हैं। इसके अलावा इसमें नए फ्लोअर पेटल इंस्पायर्ड अलॉय व्हील भी दिए गए हैं।

Tata Curvv Rear

पीछे वाले हिस्से की बात करें तो यहां पर कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। स्लोपिंग रूफलाइन के चलते यह सबसे अलग नजर आती है, और इसमें रियर स्पॉइलर व रूफ पर शार्क फिन एंटीना भी दिया गया है। इसके बूट गेट के बीच में क्रोम फिनिश कर्व ब्रांडिंग दी गई है। इसके रियर बंपर पर भी सिल्वर फिनिश फॉक्स स्किड प्लेट दी गई है।

संभावित केबिन, फीचर और सेफ्टी

Tata Curvv Rear

लीक हुई फोटो में कर्व के इंटीरियर की झलक नहीं दिखी है, लेकिन इससे पहले कैमरे में हुई फोटो से पता चला है कि इसका डैशबोर्ड नेक्सन जैसा हो सकता है, जबकि केबिन थीम अलग होगी। इसमें ड्यूल स्क्रीन सेटअप (12.3-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (शायद स्टैंडर्ड), ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए जा सकते हैं।

संभावित इंजन और ट्रांसमिशन

कर्व आईसीई को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

इंजन

1.2-लीटर टीजीडीआई (टर्बो-पेट्रोल) इंजन

1.5-लीटर डीजल इंजन

पावर

125 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

225 एनएम

260 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी* (संभावित)

6-स्पीड एमटी

*डीसीटी - ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन

टाटा कर्व ईवी के बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर स्पेसिफिकेशन से पर्दा नहीं उठा है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कर्व ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए जा सकते हैं और इसकी फुल चार्ज में रेंज करीब 500 किलोमीटर हो सकती है।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

आईसीई पावर्ड टाटा कर्व की कीमत करीब 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला सिट्रोएन बसाल्ट से रहेगा। इसके अलावा इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक, और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से भी रहेगी।

इमेज सोर्स

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience