• English
  • Login / Register

टाटा कर्व ईवी vs टाटा नेक्सन ईवी: असल में दोनों इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज होने में लगता है कितना समय? जानिए यहां

संशोधित: अक्टूबर 15, 2024 11:08 am | भानु | टाटा नेक्सन ईवी

  • 732 Views
  • Write a कमेंट

टाटा कर्व ईवी को भारत में हाल ही में इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे के तौर पर लॉन्च किया गया था जो कि टाटा के लाइनअप की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार है। कर्व ईवी के नीचे टाटा नेक्सन ईवी को पोजिशन किया गया है जो कि एक सब-कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है जिसमें कर्व ईवी के मुकाबले कम कैपेसिटी का बैटरी पैक दिया गया है। ये दोनों इलेक्ट्रिक कारें डीसी फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है। जहां नेक्सन ईवी 50 केडब्ल्यू तक की चार्जिंग को सपोर्ट करती है तो वहीं कर्व ईवी 70 केडब्ल्यू की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आगे कंपेरिजन में देखिए असल में कौनसी इलेक्ट्रिक कार जल्दी होती है चार्ज:

नतीजे जानने से पहले इन दोनों कारों के बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर स्पेसिफिकेशन पर डालिए एक नजर

मॉडल 

टाटा कर्व ईवी

टाटा नेक्सन ईवी

बैटरी पैक

55 किलोवाट

40.5 किलोवाट

ड्राइविंग रेंज (एमआईडीसी पार्टI + पार्टII)

502 किमी

390 किमी

पावर

167 पी.एस

145 पी.एस

टॉर्क

215 एनएम

215 एनएम

डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

70 किलोवाट

50 किलोवाट

दावा किया गया चार्जिंग समय (10-80 प्रतिशत)

40 मिनट

56 मिनट

हमारे चार्जिंग टेस्ट में हमनें कर्व ईवी के 55 केडब्ल्यूएच वाले वेरिएंट को शामिल किया था तो वहीं नेक्सन ईवी के 40.5 केडब्ल्यूएच वाले वेरिएंट को शामिल किया था। नेक्सन ईवी को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 16 मिनट ज्यादा लगे। 

रियल वर्ल्ड चार्जिंग टेस्ट
 

प्रतिशत

टाटा कर्व ईवी 55 किलोवाट

टाटा नेक्सन ईवी 40.5 केडब्ल्यूएच

20-30%

6 मिनट

9 मिनट

30-40%

6 मिनट

9 मिनट

40-50%

7 मिनट

8 मिनट

50-60%

7 मिनट

9 मिनट

60-70%

7 मिनट

8 मिनट

70-80%

8 मिनट

11 मिनट

80-85%

3 मिनट

6 मिनट

85-90%

6 मिनट

6 मिनट

90-95%

9 मिनट

11 मिनट

95-100%

19 मिनट

31 मिनट

कुल लिया गया समय (20-100%)

1 घंटा 18 मिनट

1 घंटा 48 मिनट

  • टाटा कर्व ईवी हाई डीसी फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है और इस मोर्चे पर शुरूआत में ये नेक्सन ईवी के मुकाबले तेज चार्ज हुई। 
  • कर्व ईवी को 20 से 70 प्रतिशत के बीच हर 10 प्रतिशत चार्ज होने में 6 से 7 मिनट का समय लगा। वहीं इस मामले में नेक्सन ईवी ने 8 से 9 मिनट लिए। 

Tata Curvv EV

  • 90 से 95 प्रतिशत के बीच कर्व को 9 मिनट लगे तो वहीं नेक्सन ईवी को इस मामले में 3 मिनट लगे। 
  • कर्व ईवी में आखिर की 5 प्रतिशत चार्जिंग 19 मिनट में हुई तो वहीं नेक्सन ईवी को इस काम में आधा घंटा लगा। 
  • छोटा बैटरी पैक होने के बावजूद कर्व ईवी के मुकाबले नेक्सन ईवी को चार्ज होने में ज्यादा समय लगा। 

नोट्स:

टाटा कर्व को हमनें 0 प्रतिशत से चार्ज करना शुरू किया था और इसमें 0 से 20 प्रतिशत चार्ज होने में 10 मिनट लगे। 

दोनों कारों के चार्जिंग टेस्ट अलग अलग महीनों में अलग मौसमी परिस्थितियों में किए गए थे। 

बता दें कि चार्जिंग में लगने वाला समय टेंपरेचर और इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की हैल्थ पर काफी निर्भर करता है। 

हर इलेक्ट्रिक कार का बैटरी पैक 80 प्रतिशत तक चार्ज होने के बाद ये गर्म होना शुरू हो जाती है। बैटरी को डैमेज पहुंचने से रोकने के लिए इसकी चार्जिंग स्पीड कम हो जाती है जिससे 80 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में इन्हें लंबा समय लगता है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience