• English
  • Login / Register

टाटा कर्व ईवी vs एमजी जेडएस ईवी: प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: अगस्त 14, 2024 01:15 pm । सोनूटाटा कर्व ईवी

  • 296 Views
  • Write a कमेंट

कर्व ईवी दो बैटरी पैक ऑप्शनः 45 केडब्ल्यूएच और 55 केडब्ल्यूएच में उपलब्ध है, जबकि जेडएस ईवी में 50.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है

Tata Curvv EV vs MG ZS EV

टाटा कर्व ईवी भारत में इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्र कर चुकी है, जिसकी कीमत 17.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इडिया) रखी है। यह भारत की पहली मास मार्केट इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे है जिसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी से है। यहां हमनें इन दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी का प्राइस के मोर्चे पर कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः

टाटा कर्व ईवी

एमजी जेडएस ईवी

क्रिएटिव 45 - 17.49 लाख रुपये

 

अकंप्लिश्ड 45 - 18.49 लाख रुपये

 

 

एग्जीक्यूटिव - 18.98 लाख रुपये

अकंप्लिश्ड 55 - 19.25 लाख रुपये

 

अकंप्लिश्ड+ एस 45 - 19.29 लाख रुपये

 

अकंप्लिश्ड+ एस 55 - 19.99 लाख रुपये

एक्साइट प्रो - 19.98 लाख रुपये

एम्पावर्ड+ 55 - 21.25 लाख रुपये

 

एम्पावर्ड+ ए 55 - 21.99 लाख रुपये

 

 

एक्सक्लूसिव प्लस - 24.23 लाख रुपये

 

एक्सक्लूसिव प्लस (100 ईयर एडिशन) - 24.43 लाख रुपये

 

इसेंस  - 25.23 लाख रुपये

45 - 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक (मिडियम रेंज)

55 - 55 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक (लॉन्ग रेंज)

निष्कर्ष

Tata Curvv Ev front

  • कर्व ईवी बेस मॉडल एमजी जेडएस ईवी बेस वेरिएंट से करीब 1.50 लाख रुपये सस्ता है। इसी प्रकार टॉप मॉडल की प्राइस में अंतर 3 लाख रुपये से ज्यादा है।

  • कर्व ईवी अंकप्लिश्ड 55 (55 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक) वेरिएंट की कीमत एमजी जेडएस ईवी एंट्री-लेवल एग्जीक्यूटिव के काफी करीब है, हालांकि यहां पर कर्व ईवी 27,000 रुपये महंगी है।

  • 27,000 रुपये अतिरिक्त देकर आपको कर्व ईवी अकंप्लिश्ड 55 वेरिएंट में जेडएस ईवी के मुकाबले बड़ा बैटरी पैक और ज्यादा फीचर मिलेंगे। फीचर एडवांटेज में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वी2एल (व्हीकल-टू-लोड) और वी2वी (व्हीकल-टू-व्हीकल) चार्जिंग फंक्शनैलिटी, और लेदरेट अपहोल्स्ट्री शामिल है।

  • कर्व ईवी मिड वेरिएंट अकंप्लिश्ड प्लस 55 की कीमत जेडएस ईवी मिड वेरिएंट एक्साइट प्रो के करीब है, और इनकी प्राइस में महज 1000 रुपये का अंतर है। कर्व ईवी के मिड वेरिएंट में वायरलेस फोन चार्जर, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, वी2वी और वी2एल जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं जो जेडएस ईवी एक्साइट प्रो वेरिएंट में नहीं मिलते हैं।

Tata Curvv EV dual-tone interior

  • कर्व ईवी टॉप मॉडल की प्राइस एमजी जेडएस ईवी से करीब 3 लाख रुपये कम है और अच्छी बात ये है कि इसमें जेडएस ईवी से ज्यादा फीचर मिलते हैं। इसमें बड़ी 12.3-इंच टचस्क्रीन, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, जेस्टर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट, और एकोस्टिक व्हीकल अलर्ट सिस्टम (एवीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • वहीं जेडएस ईवी में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, छोटी 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। इन दोनों कार में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।

  • कर्व.ईवी 55 लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 55 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 167 पीएस की पावर और 215 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। कर्व.ईवी 45 मिडियम रेंज में 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इस वेरिएंट में 150 पीएस/215 एनएम पावर आउटपुट वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। कर्व ईवी के बड़े बैटरी पैक वाले वेरिएंट की फुल चार्ज में एमआईडीसी सर्टिफाइड रेंज 585 किलोमीटर है, जबकि छोटे बैटरी पैक वर्जन की रेंज 502 किलोमीटर है।

यह भी पढ़ें: टाटा कर्व ईवी Vs टाटा नेक्सन ईवी: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

  • एमजी जेडएस ईवी में 50.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसमें ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसका पावर आउटपुट 177 पीएस और 280 एनएम है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 461 किलोमीटर है, जो कर्व ईवी मिडियम और लॉन्ग रेंज दोनों वेरिएंट्स से कम है।

  • सेफ्टी फीचर की बात करें तो दोनों इलेक्ट्रिक कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। दोनों में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, और लेन कीप असिस्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं।

  • कर्व ईवी में ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग फीचर का एडवांटेज भी मिलता है, जिसके आउटपुट इंफोटेनमेंट स्क्रीन और ड्राइवर डिस्प्ले दोनों पर देखे जा सकते हैं।

यह भी देखेंः टाटा कर्व ईवी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा कर्व ईवी पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience