• English
    • Login / Register

    टाटा कर्व ईवी इमेज गैलरी: इस एसयूवी कूपे के एक्सटीरियर,इंटीरियर और फीचर्स पर इन 15 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

    प्रकाशित: अगस्त 07, 2024 06:48 pm । भानुटाटा कर्व ईवी

    • 500 Views
    • Write a कमेंट

    Tata Curvv EV explained in Images

    टाटा कर्व ईवी को 17.49 लाख रुपये (इंट्रोक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया),की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया गया है जिससे ये भारत की पहली मास मार्केेट ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे के तौर पर उपलब्ध रहेगी। इस आर्टिकल में हमनें 15 तस्वीरों के साथ इसके एक्सटीरियर डिजाइन,इंटीरियर एलिमेंट्स और फीचर लिस्ट की डीटेल दी है जो कि इस प्रकर से है:

    एक्सटीरियर 

    Tata Curvv Ev front
    Tata Curvv EV gets an all-LED setup

    कर्व ईवी के फ्रंट में कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंंप्स और एलईडी फॉगलैंप्स के साथ ऑल एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है। 

    Tata Curvv EV gets 18-inch aero wheels
    Tata Curvv EV flush door handles

    इस इलेक्ट्रिक कार में फ्लश डोर हैंडल्स के साथ छोटा इल्यूमिनेशन,एयरोडायनैमिकली डिजाइन किए हुए अलॉय व्हील्स और व्हील आर्क के चारों ओर ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग दी गई है। 

    Tata Curvv EV ORVMs with 360-degree camera

    इसमें ब्लैक कलर के आउटसाइड रियरव्यू मिरर्स दिए गए हैं जिनमें साइड कैमरा भी लगा है और ये 360 डिग्री कैमरा का सेटअप है। 

    Tata Curvv EV rear
    Tata Curvv EV connected LED tail light

    टाटा कर्व ईवी के रियर में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स के साथ ब्लैक कलर की फिनिशिंग वाला बंपर दिया गया है जिसके नीचे सिल्वर स्किड प्लेट लगी है। 

    इंटीरियर और फीचर्स

    Tata Curvv EV dual-tone interior

    टाटा कर्व ईवी में व्हाइट और ब्लैक ड्युअल टोन केबिन और डैशबोर्ड पर ड्युअल स्क्रीन सेटअप दिया गया है। 

    Tata Curvv EV touchscreen

    इसमें 4 स्पोक स्टीयरिंग व्हील और नेक्सन ईवी वाला एसी पैनल दिया गया है। 

    Tata Curvv EV centre console

    इसके सेंटर कंसोल में नया गियर शिफ्टर डिजाइन,इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक स्विच,रोटरी टैरेन मोड सिलेक्टर और स्मार्टफोन रखने के लिए स्टोरेज स्पेस दिया गया है। 

    Tata Curvv EV rear seat space
    Tata Curvv EV rear centre armrest

    इसके रियर में स्लोपिंग रूफलाइन होने की वजह से कम हेडरूम स्पेस मिलेगा वहीं इसकी रियर सीटों पर सेंटर आर्मरेस्ट और दो कपहोल्डर्स ​भी दिए गए हैं। 

    बूट स्पेस

    Tata Curvv EV boot space
    Tata Curvv EV frunk

    टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार में 500 लीटर का बूट स्पेस और बोनट के अंदर 11.6 लीटर का फ्रंक दिया गया है। 

    बैटरी,इलेक्ट्रिक मोटर और रेंज

    Tata Curvv EV charging flap

    टाटा कर्व ईवी में 45 केडब्ल्यूएच का ​मीडियम रेंज पैक का ऑप्शन दिया गया है जिसकी एआरएआई क्लेम्ड रेंज 502 किलोमीटर है। इस बैटरी पैक के साथ 150 पीएस की पावर और 215 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली  इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसके अलावा इसमें 55 केडब्ल्यूच का लॉन्ग रेंज बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है जिस​की एआरएआई क्लेॅम्ड रेंज 585 किलोमीटर है। इस बैटरी के साथ 167 पीएस की पावर और 215 एनएम का टॉर्क देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। 

    कीमत और मुकाबला

    टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार की इंट्रोडक्ट्री कीमत 17.49 लाख रुपये से लेकर 21.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,पैन-इंडिया). 

    फिलहाल मार्केट में टाटा कर्व ईवी के मुकाबले में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है। हालांकि इसे एमजी जेडएस ईवी, और अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवीमारुति ईवीएक्स के विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।

    was this article helpful ?

    टाटा कर्व ईवी पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on टाटा कर्व ईवी

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience