• English
  • Login / Register

टाटा कर्व ईवी की बुकिंग हुई शुरू, 23 अगस्त से मिलेगी कार की डिलीवरी

प्रकाशित: अगस्त 12, 2024 10:20 am । सोनूटाटा कर्व ईवी

  • 179 Views
  • Write a कमेंट

इच्छुक ग्राहक नजदीकी टाटा डीलरशिप या फिर ऑनलाइन इस इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे कार को बुक करवा सकते हैं

Tata Curvv EV Bookings Open

  • टाटा कर्व ईवी की कीमत 17.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) है।

  • इसमें आर्केड.ईवी सपोर्ट के साथ 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • यह दो बैटरी पैक ऑप्शनः 45 केडब्ल्यूएच और 55 केडब्ल्यूएच में उपलब्ध है।

  • इसकी फुल चार्ज में रेंज 585 किलोमीटर है।

  • ग्राहकों को इस इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे की डिलीवरी 23 अगस्त से मिलेगी।

हाल ही में टाटा कर्व ईवी को भारत में लॉन्च किया गया है, और अब कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी गई है। इच्छुक ग्राहक इसे नजदीकी टाटा शोरूम या फिर ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं। कर्व ईवी की डिलीवरी 23 अगस्त से शुरू होगी। टाटा मोटर्स कर्व आईसीई वर्जन की प्राइस की घोषणा 2 सितंबर को करेगी। यहां देखिए कर्व ईवी में क्या कुछ खास मिलता हैः

फीचर और सेफ्टी

Tata Curvv EV dual-tone interior

कर्व ईवी में वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग केबिन थीम दी गई है। इसके टॉप मॉडल में ड्यूल-टोन ब्लैक और व्हाइट इंटीरियर, और टाटा हैरियर व सफारी की तरह 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

Tata Curvv EV touchscreen

टाटा ने कर्व ईवी की फीचर लिस्ट में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, और 9-स्पीकर जेबीएल ट्यून्ड साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल किए हैं। कर्व ईवी टॉप मॉडल के इंफोटेनमेंट सिस्टम में आर्केड.ईवी ऐप भी दिया गया है, जिससे यूजर इंफोटेनमेंट सिस्टम पर ओटीटी एप के जरिए वीडियो देख सकते हैं और खेम भी खेल सकते हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

बैटरी पैक, मोटर और रेंज

कर्व ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैः

वेरिएंट

कर्व.ईवी 45 (मिडियम रेंज)

कर्व.ईवी 55 (लॉन्ग रेंज)

बैटरी पैक

45 केडब्ल्यूएच

55 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

1

1

पावर

150 पीएस

167 पीएस

टॉर्क

215 एनएम

215 एनएम

सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी)

502 किलोमीटर

585 किलोमीटर

एमआईडीसी - मोडिफाई इंडियन ड्राइव साइकिल

Tata Curvv EV charging flap

इस इलेक्ट्रिक कार में वी2एल (व्हीकल-टू-लोड) और वी2वी (व्हीकल-टू-व्हीकल) फंक्शनैलिटी भी मिलती है। कर्व ईवी 70 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी 40 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। इसके साथ 7.2 किलोवॉट एसी चार्जर भी मिलता है, जिससे 45 केडब्ल्यूएच बैटरी को 10 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 6.5 घंटे, जबकि 55 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक को करीब 8 घंटे लगते हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

Tata Curvv Ev front

टाटा कर्व ईवी की कीमत 17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी, और अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवीमारुति ईवीएक्स से है।

यह भी देखेंः टाटा कर्व ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा कर्व ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा कर्व ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience