• English
  • Login / Register

हंगरी में शो-केस हुआ एस-क्रॉस का फेसलिफ्ट वर्जन

प्रकाशित: जुलाई 07, 2016 07:59 pm । arunमारुति एस-क्रॉस 2017-2020

  • 12 Views
  • Write a कमेंट

सुज़ुकी ने प्रीमियम क्रॉसओवर एस-क्रॉस के फेसलिफ्ट वर्जन से पर्दा उठा दिया है। कार को हंगरी में आयोजित एक इवेंट के दौरान पेश किया गया। कार की झलक हाल ही में कैमरे में कैद हुई थी।

बात करें फेसलिफ्ट वर्जन की तो यहां कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। फ्रंट प्रोफाइल पर काफी काम किया गया है। यहां नई और बड़ी क्रोम फिनिशिंग वाली रेडिएटर ग्रिल दी गई है। इस के अलावा नए प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें और नए डिजायन का बम्पर भी दिया गया है। साइड में ध्यान दें तो यहां नए अलॉय व्हील के अलावा कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। पीछे की तरफ भी मामूली बदलाव हुए हैं, यहां नए डिजायन के टेललैंप्स देखने को मिलेंगे।

इंटीरियर की बात करें तो यहां भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें नया इंफोटेनमेंट सिस्टम और मल्टी इंफॉरमेशन डिस्प्ले शामिल है। कार के डैशबोर्ड को पहले की तरह ऑल ब्लैक थीम में रखा गया है। सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील पर सिल्वर फिनिशिंग दी गई है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हंगरी में पेश की गई एस-क्रॉस में 1.4 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन लगा है। इसकी पावर 141 पीएस और टॉर्क 220 एनएम है। अभी यह साफ नहीं है कि भारत में इसे यही इंजन मिलेगा या नहीं। अटकलें हैं कि भारत में इसे 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जा सकता है। मौजूदा एस-क्रॉस में 1.3 लीटर और 1.6 लीटर के दो डीज़ल इंजन दिए गए हैं। इनकी पावर क्रमशः 90 पीएस और 120 पीएस है। सुज़ुकी ने यूरोपियन मार्केट में एस-क्रॉस के फेसलिफ्ट वर्जन का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। संभावना है कि कार को औपचारिक रूप से पेरिस मोटर शो-2016 में पेश किया जाएगा।

was this article helpful ?

मारुति एस-क्रॉस 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience