कैमरे में कैद हुई फॉक्सवेगन टी-क्रॉस
प्रकाशित: जून 28, 2018 11:35 am । raunak
- Write a कमेंट
फॉक्सवेगन टी-क्रॉस को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे यूरोप में साल के आखिर तक या फिर 2019 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा। भारत में यह 2020 में लॉन्च हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा।
कैमरे में कैद हुई कार के डिजायन को छिपाने के लिए इसे अच्छे से कवर किया हुआ है। तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह काफी शार्प और आकर्षक होगी। फॉक्सवेगन टी-क्रॉस को कंपनी के मॉड्यूलर एमक्यूबी प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेटफार्म पर छठवीं जनरेशन की पोलो हैचबैक और नई वेंटो भी बनी है। चर्चाएं हैं कि नई स्कोडा रैपिड को भी इसी प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि फॉक्सवेगन टी-क्रॉस में नई पोलो वाला केबिन लेआउट दिया जा सकता है। इसकी फीचर लिस्ट भी नई पोलो से मिलती-जुलती हो सकती है। इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। चर्चाएं हैं कि इस में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और डीज़ल इंजन, मैनुअल और ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ दिए जा सकते हैं।
यह भी पढें : स्कोडा लाएगी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, जानिये कब होगी लॉन्च