नई टोयोटा कैमरी हाइब्रिड Vs होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड, जानें कौन सी कार रहेगी बेहतर

संशोधित: जनवरी 21, 2019 03:59 pm | dinesh | टोयोटा कैमरी 2019

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

2019 Camry Hybrid vs Honda Accord Hybrid

टोयोटा की नई कैमरी सेडान भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसे केवल हाइब्रिड अवतार में पेश किया गया है। इसकी कीमत 36.95 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड से है। यहां हमने कई मोर्चों पर नई कैमरी हाइब्रिड की तुलना अकॉर्ड हाइब्रिड से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

2019 Camry Hybrid vs Honda Accord Hybrid

कद-काठी

  नई कैमरी हाइब्रिड होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड अंतर
लंबाई 4885 एमएम 4933 एमएम + 48 एमएम
चौड़ाई 1840 एमएम 1849 एमएम + 9 एमएम
ऊंचाई 1455 एमएम 1464 एमएम + 9 एमएम
व्हीलबेस 2825 एमएम 2776 एमएम - 49 एमएम

होंडा अकॉर्ड लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई के मामले में कैमरी से आगे है। व्हीलबेस के मामले में नई टोयोटा कैमरी ने बाजी मारी है।

इंजन और परफॉर्मेंस

  2019 कैमरी हाइब्रिड होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड
इंजन क्षमता 2.5 लीटर पेट्रोल 2.0 लीटर पेट्रोल
इलेक्ट्रिक मोटर 88 किलोवॉट 135 किलोवॉट (दो मोटर)
पावर (संयुक्त) 218 पीएस 215 पीएस
टॉर्क (इंजन) 221 एनएम 175 एनएम
टॉर्क (मोटर) 202 एनएम 315 एनएम
गियरबॉक्स ई-सीवीटी ई-सीवीटी

फीचर लिस्ट

2019 Camry Hybrid

सेफ्टी फीचर: दोनों कारों में एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, व्हीकल स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। कैमरी में 9 एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। वहीं अकॉर्ड में छह एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर और होंडा का लैन वॉच सिस्टम जैसे अतिरिक्त दिए गए हैं।

इंफोटेंमेंट: अकॉर्ड में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, वहीं कैमरी में 8.0 इंच यूनिट दी गई है। कैमरी में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी का अभाव है, जबकि अकॉर्ड में कई स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का विकल्प रखा गया है। कैमरी में 9-स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम लगा है।

लाइटें: दोनों कारों में ऑटो एलईडी हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइट और एलईडी फॉग लैंप्स लगे हैं।

कंफर्ट

  2019 कैमरी हाइब्रिड होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड
पावर फ्रंट सीटें 10 तरह से एडजस्ट होने वाली (ड्राइवर और कॉ-पैसेंजर) हां (ड्राइवर सीट 8-वे, कॉ-पैसेंजर सीट 4-वे)
ऑटो एसी थ्री-जोन टू-जोन
रेन-सेंसिंग वाइपर हां हां
पावर एडजस्टेबल टिल्ट और टेलिस्कॉपिक स्टीयरिंग हां नहीं
हैड्स-अप डिस्प्ले हां (10 इंच) नहीं
वायरलैस मोबाइल चार्जिंग हां नहीं
पुश बटन स्टार्ट हां हां
क्रूज़ कंट्रोल हां हां
पावर रिक्लाइनिंग रियर सीटें हां नहीं
इंफोटेंमेंट और एसी कंट्रोल (रियर आर्मरेस्ट पर) हां (टचस्क्रीन) नहीं
सनरूफ हां हां

टायर: दोनों कारों में 235/45 आर18 साइज के टायर दिए गए हैं।

2019 Camry Hybrid vs Honda Accord Hybrid

कीमत: टोयोटा कैमरी हाइब्रिड की कीमत 36.95 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। यह होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड से 6.26 लाख रूपए सस्ती है। अकॉर्ड हाइब्रिड की कीमत 43.21 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

यह भी पढें : क्या फर्क है नई और पुरानी बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज में, जानिये यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा कैमरी 2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience