‘आईवी’ सब-ब्रांड के बैनर तले आएंगी स्कोडा की इलेक्ट्रिक कारें
प्रकाशित: मई 31, 2019 12:54 pm । सोनू । स्कोडा सुपर्ब 2020-2023
- 1.4K Views
- Write a कमेंट
स्कोडा ने घोषणा की है कि वह अपनी इलेक्ट्रिक कारों को नए सब-ब्रांड ‘आईवी’ के बैनर तले उतारेगी। कंपनी की योजना 2022 तक 10 इलेक्ट्रिक कारें उतारने की है। आईवी बैजिंग के साथ आने वाली पहली तीन कारें सुपर्ब आईवी (पीएचईवी), सिटिगो आईवी (बीईवी) और विजन आईवी कान्सेप्ट (बीईवी) का प्रोडक्शन मॉडल होगा।
इन तीन इलेक्ट्रिक कारों में से दो कारें कंपनी की पुरानी कार सुपर्ब और सिटिगो पर बनेगी। ये दोनों कारें अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसी साल लॉन्च होंगी। तीसरी कार विज़न आईवी कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे 2020 तक लॉन्च किया जाएगा। विज़न आईवी को फॉक्सवेगन ग्रुप के एमईबी आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। यह प्लेटफॉर्म खासतौर पर इलेक्ट्रिक कारों के लिए डिजाइन किया गया है।
स्कोडा की तरह फॉक्सवेगन भी अपनी इलेक्ट्रिक कारों को नए सब-ब्रांड ‘आईडी’ के बैनर तले उतारेगी। आईडी रेंज में आने वाली इलेक्ट्रिक कारें पूरी तरह से नई होंगी, इन्हें मौजूदा कारों पर तैयार नहीं किया जाएगा। आईडी रेंज की सभी कारें एमईबी प्लेटफॉर्म पर बनेंगी।
फॉक्सवेगन ने भारत में इलेक्ट्रिक कारें उतारने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। स्कोडा ने सुपर्ब आईवी को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रखी है। स्कोडा 2020 तक यहां सुपर्ब फेसलिफ्ट को उतारेगी। शुरूआत में कंपनी इसे पेट्रोल और डीज़ल इंजन में पेश करेगी। बाद में इसका पीएचईवी वर्जन उतारेगी। सुपर्ब आईवी (पीएचईवी) का मुकाबला होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड और टोयोटा कैमरी हाइब्रिड से होगा।
यह भी पढें : जानें कब लॉन्च होगी स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट