स्कोडा येती के वेरिएंट्स को मिले नए नाम
प्रकाशित: दिसंबर 10, 2015 02:56 pm । manish । स्कोडा येति
- 23 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा ने अपनी प्रीमियम क्रॉसओवर एसयूवी येती के वेरिएंट्स को नए नामों से नवाजा है। यह मॉडल दो वेरिएंट में आता है। येती के टू-व्हील ड्राइव वाले वेरिएंट को ‘स्टाइल 4X2’ और फोर व्हील ड्राइव वर्जन को ‘स्टाइल 4X4’ नाम दिया गया है। ‘स्टाइल 4X2’ वेरिएंट में फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है। इसकी कीमत 20.3 लाख रूपए है। वहीं इससे ज्यादा पावरफुल ‘स्टाइल 4X4’ वेरिएंट की कीमत 22 लाख रूपए एक्स शोरूम दिल्ली है। नाम के अलावा इनके इंजन में बदलाव की जानकारी नहीं मिली है। येती ‘स्टाइल 4X2’ में 2 लीटर का टीडीआई इंजन दिया है। जो 108 बीएचपी पावर जनरेट करता है। जबकि स्टाइल ‘स्टाइल 4X4’ वेरिएंट में यह इंजन 138 बीएचपी पावर जनरेट करता है। हाल ही में स्कोडा ने रैपिड और ऑक्टाविया के ‘एलिगेंस’ वेरिएंट का नाम बदलकर ‘स्टाइल’ और ‘स्टाइल प्लस’ किया था। बतौर कंपनी स्कोडा में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में इसने अपने प्रॉडक्ट्स को अपडेट किया और कई नए ऑफर भी निकाले हैं। वहीं स्कोडा जल्द ही सुपर्ब मॉडल का नया वर्जन लाने वाली है। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि फॉक्सवेगन समूह पर मंडराए संकट के बादलों का असर स्कोडा पर नहीं पड़ा है।
यह भी पढ़ें : स्कोडा ने पेश किया आॅक्टाविया का नया वेरिएंट ‘स्टाइल प्लस’