Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा एन्याक ईवी एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, 2024 में​ हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 09, 2024 02:27 pm । भानुस्कोडा एन्याक आईवी

स्कोडा भारत में अपने काफी ग्लोबल मॉडल्स को उतार चुकी है, मगर कंपनी ने अभी उभरते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में एंट्री नहीं ली है। 2024 में अब इस बात का इंतजार खत्म हो सकता है, क्योंकि कंपनी यहां इंपोर्टेड इलेक्ट्रिक कार स्कोडा एन्याक आईवी को लॉन्च कर सकती है। स्कोडा की इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में काफी बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और इसबार ये बिना ​किसी कवर के नजर आई है।

नए स्पाय शॉट्स में क्या कुछ खास आया नजर?

स्पॉट किए गए मॉडल को व्हाइट एक्सटीरियर पेंट में देखा गया है और इसपर कोई कवर नहीं है। इसमें एयरो स्पेसिफिक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो इसके ऑल इलेक्ट्रिक नेचर के हिसाब से दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें कूपे जैसी रूफलाइन और स्लीक टेललाइट्स भी दी गई है।

केबिन में ये फीचर्स आ सकते हैं नजर

इसबार एन्याक के इंटीरियर की तस्वीरें तो सामने नहीं आई है, मगर इसके ग्लोबल मॉडल की बात करें तो उसका लेआउट काफी मिनिमल्स्टिक है और वेरिएंट के अनुसार इसमें मल्टीपल थीम्स दी गई है। फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में हेड-अप डिस्प्ले, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक 13-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: कुशाक एसयूवी और स्लाविया सेडान आने के बाद स्कोडा की बढ़ गई है डिमांड, कंपनी ने पिछले दो साल में बेची एक लाख से ज्यादा कार

सेफ्टी के लिए इस कार में 9 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के तहत फीचर्स दिए गए हैं।

इलेक्ट्रिक पावरट्रेन

एन्याक के इंडियन वर्जन में दिए जाने वाले बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी डीटेल्स से पर्दा नहीं उठा है। इसके इंटरनेशनल वर्जन में तीन तरह के बैटरी पैक्स: 52 केडब्ल्यूएच, 58 केडब्ल्यूएच, और 77 केडब्ल्यूएच के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके छोटे कैपेसिटी वाले 52 केडब्ल्यूएच और 58 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक रियर व्हील ड्राइवट्रेन से पेयर्ड है, वहीं 77 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन में ऑल व्हील ड्राइवट्रेन दिया गया है। इसके 77 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वाले वर्जन की सर्टिफाइड रेंज 510 किलोमीटर है।

भारत में कब तक होगी लॉन्च और क्या रखी जा सकती है कीमत?


स्कोडा एन्याक आईवी को सितंबर 2024 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 60 लाख रुपये एक्सशोरूम तक रखी जा सकती है। भारत में स्कोडा एन्याक का मुकाबला हुंडई आयोनिक 5, किआ ईवी6 और बीएमडब्ल्यू आई4 से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 474 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा एन्याक आईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on स्कोडा एन्याक आईवी

Related न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत