ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुई सेकंड-जनरेशन हुंडई क्रेटा, जानिए क्या है नया
संशोधित: फरवरी 06, 2020 04:16 pm | nikhil | हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 3.2K Views
- Write a कमेंट
हाइलाइट्स:-
-
इसे हुंडई की लेटेस्ट डिज़ाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है।
-
इसमें किया सेल्टोस वाले ही तीनो इंजन की पेशकश की गई है।
-
नई हुंडई क्रेटा में पैनोरामिक सनरूफ और ब्लू-लिंक कनेक्टेड टेक्नोलॉजी भी मिलेगी।
-
अनुमान है कि इसे मार्च 2020 में लॉन्च किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से कम रहेगी।
हुंडई मोटर्स इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2020 में क्रेटा एसयूवी के सेकंड-जनरेशन मॉडल से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने फ़िलहाल इसके केवल एक्सटीरियर को ही शोकेस किया है। नई हुंडई क्रेटा में तीन नए बीएस6 इंजन दिए गए हैं।
2020 हुंडई क्रेटा की डिज़ाइन चीन में मिलने वाली आईएक्स25 के जैसी ही है। यह इसके मौजूदा मॉडल से बिलकुल अलग स्टाइलिंग लिए हुए है। साथ ही यह पहले के मुकाबले ज्यादा लम्बी और प्रीमियम है। इसके फ्रंट में हुंडई की लेटेस्ट कैस्केडिंग ग्रिल और नए डिज़ाइन का बम्पर दिया गया है। इसके एलईडी हेडलमैप्स की डिज़ाइन भी नई है। ये बूमरैंग आकार की स्प्लिट डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) से घिरे हैं। कार की रियर डिज़ाइन भी बिलकुल फ्रेश और पहले से ज्यादा स्पोर्टी नज़र आ रही है। इसमें नया बम्पर और स्प्लिट एलईडी टेललैम्प्स दिए गए हैं। इसके बूट-लिड पर लाइट-बार दी गई है। हुंडई ने इसमें 17 इंच के नए डायमंड कट अलॉय व्हील्स और पैनोरामिक सनरूफ भी दिया हैं।
हुंडई ने नई क्रेटा के केबिन को नहीं दिखाया है। उम्मीद है कि इसमें बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट) और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। इसमें हुंडई वेन्यू से एडवांस कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी भी मिलेगी, जिसे हुंडई ने "ब्लू लिंक 1.5" नाम दिया है।
न्यू-जनरेशन हुंडई क्रेटा में किया सेल्टोस वाले तीन बीएस6 इंजन दिए गए हैं। इनमे 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। तीनो इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएंग। इसके अलावा, तीनो कारों से साथ अलग-अलग ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलेगा। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के तौर पर इसके 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी, डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड एटी और 1.4 लीटर इंजन के साथ डीसीटी यूनिट मिलेगी।
नई ह्युंडई क्रेटा को मार्च 2020 में लॉन्च किया जाएगा। इसकी प्राइस 10 लाख से 17 लाख रुपये के बीच रह सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, रेनो डस्टर, किया सेल्टोस, रेनो कैप्चर और निसान किक्स से जारी रहेगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful