कार इंश्योरेंस रिन्यू कराने से पहले ध्यान रखें ये 7 जरूरी बातें

प्रकाशित: मार्च 01, 2023 06:52 pm । cardekho

  • 979 Views
  • Write a कमेंट

आज के समय में एक कार मालिक के लिए इंश्योरेंस समेत सभी मेंटेनेंस जैसी बातों का काफी ज्यादा ध्यान रखना बेहद जरूरी है। कार इंश्योरेंस काफी काम की चीज है जिसे हर साल रिन्यू कराना पड़ता है और यदि इसमें आपने जल्दबाजी दिखाई तो आप भारी गलती कर सकते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए हम आपको वो 7 जरूरी टिप्स देने जा रहे हैं जो आप इंश्योरेंस रिन्यूअल के समय आजमा सकते हैं और गलतियां करने से बच सकते हैं:

इंश्योरेंस से जुड़े हर पहलू की जांच करें 

आज बाजार में कई एजेंसियां ​​और ऑनलाइन पोर्टल हैं जो कार इंश्योरेंस देने का दावा कर रहे हैं। इसलिए यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि आप अपनी जरूरत के अनुसार सबसे बेस्ट चीज चुनने के लिए मूल बातों को ध्यान में रखें और उनके संबंध में भी जानें। बीमा करने वाले की प्रामाणिकता को देखने के तरीकों में इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाएं और उनका रजिस्ट्रेशन और सीआईएन देखें।*

'नो क्लेम बोनस' के फायदे 

इंश्योरेंस करने वाले आमतौर पर उन ग्राहकों को रिन्युअल मेंं डिस्काउंट देते हैं जिन्होंने अपने पिछले पॉलिसी टेन्योर के दौरान कोई क्लेम नहीं उठाया हो। नो क्लेम बोनस बेनिफिट 'कॉम्प्रिहेन्स्वि कार' इंश्योरेंस का ही एक हिस्सा होता है जो थर्ड पार्टी लायबिलिटी, पर्सनल एक्सिडेंट कवर और 'ओन डैमेज' नाम से ​एक एडिशनल कवर देता है। इंश्योरेंस रिन्यूअल के दौरान बोनस क्लेम नहीं करने का एक और फायदा यह है कि यदि लगातार पांच वर्षों तक क्लेम नहीं उठाया जाता है तो ये डिस्काउंट बढ़ता रहता है। 

एडवांस में रिन्यू कराएं इंश्योरेंस

ये तो हम सभी जानते हैं कि दुर्भाग्यवश कोई घटना होने पर किसी व्हीकल के लिए इंश्योरेंस कितना महत्वपूर्ण है। अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी को समय पर या एडवांस में ही रिन्युअल कराने से यह सुनिश्चित हो जाता है कि यदि आपका व्हीकल किसी अप्रिय घटना का शिकार हो जाए तो आपको क्लेम ना मिलने का रिस्क कम हो जाता है। इसका ये मतलब भी है कि आपको किसी कानूनी पचड़े में फंसने का सामना नहीं करना पड़ेगा - न तो किसी थर्ड पार्टी से और ना ही पुलिस से।*

इंश्योरेंस पॉलिसी को कंपेयर करें 

ऊपर बताई गई सारी बातों पर गौर करने के बाद शायद जो इंश्योरेंस पॉलिसी आप इस वक्त लेने के बारे में सोच रहे हो उससे सस्ती पॉलिसी आपको मिल सकती है। मगर उसे चुनने से पहले यह देखें कि अन्य इंश्योरेंस कंपनियां क्या पेशकश कर रही हैं, साथ ही उनके बारे में जांचे कि जिससे ये पता चल जाएगा कि वो कस्टमर्स को क्लेम सर्विस समय पर दे रही है कि नहीं और इस काम में उनकी मार्केट में कितनी रेपुटेशन है। इंश्योरेंस प्रोवाइडर का निष्पक्ष पहलू जानने के लिए दूसरे कार मालिकों से भी आप सलाह मशविरा कर सकते हैं।*

अपने व्हीकल में एंटी थेफ्ट डिवाइस जरूर रखें 

हमारे देश में कई कार मालिकों के लिए एक बड़ी चिंता यह है कि उनकी कीमती फोर व्हीलर गाड़ियां चोरी हो जाती है और इसके लिए वो मोटर इंश्योरेंस क्लेम नहीं कर पाते हैं। यदि आपकी कार में सेंट्रल लॉकिंग, इमोबिलाइज़र जैसे फीचर्स मौजूद हों तो गाड़ी चोरी होने का खतरा कम रहता है और ऐसे में इंश्योरेंस कंपनियां आपको पॉलिसी पर एक अच्छी डील दे सकती है। आपकी कार को चुराना जितना कठिन होता है, इंश्योरेंस करने वाली कंपनी आपको उतना ही बेहतर डिस्काउंट देगी, जिसका ये मतलब है कि आपको कम प्रीमियम भरना पड़ेगा। हालांकि आपकी कार में एंटी थेफ्ट फीचर्स एआरएआई से अप्रुव्ड होना जरूरी है, वरना आपको डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा।*

सही ऐड ऑन्स चुनें 

कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस ग्राहकों को इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय या उसे रिन्यू कराते समय ऐड-ऑन चुनने की सुविधा देता है। सही ऐड-ऑन चुनने से आपकी बीमा पॉलिसी के कवरेज का दायरा बढ़ जाता है। इंजन में पानी घुसना (हाइड्रोस्टैटिक लॉक), चोरी और दुर्घटनाओं के लिए कई तरह के कवर उपलब्ध हैं। 

अपने एक्सेस को मैनेज करें

वॉलंट्री एक्सेस जिसे 'वॉलंट्री डिडक्टेबल' भी कहा जाता है, यह वो राशि है जो आप अपने इंश्योरेंस प्रोवाइडर के साथ डैमेज की कॉस्ट को शेयर करने के लिए तैयार हैं। आप जीरो डिडक्टेबल का विकल्प भी चुन सकते हैं जहां फिर आपका इंश्योरेंस प्रोवाइडर दुर्घटना की स्थिति में डैमेज की पूरी कॉस्ट को कवर करता है, लेकिन ध्यान रहे इसके लिए आपको एक्स्ट्रा प्रीमियम भरना होगा। *

नियम व शर्तें लागू

बीमा एक प्रकार का अनुबंध है जो किसी व्यक्ति और इंश्योरेंस कंपनी के बीच होता है। बीमा कराने से पहले इसके फायदे, लिमिटेशन, नियम और शर्तोंके लिए सेल्स ब्रोशर ध्यान से पढ़ें।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience