फेसलिफ्ट डस्टर से ऑटो एक्सपो में उठा पर्दा
प्रकाशित: फरवरी 04, 2016 04:33 pm । raunak
- Write a कमेंट
रेनो इंडिया ने आखिरकार डस्टर के फेसलिफ्ट वर्जन से ऑटो एक्सपो में पर्दा उठा ही दिया। लंबे वक्त से यह मॉडल सुर्खियों में बना हुआ था। वैसे तो इस डस्टर के एक्सटीरियर-इंटीरियर में काफी बदलाव किए गए हैं। लेकिन सबसे खास और बड़ा अपडेट है इसका डीज़ल ऑटोमैटिक वेरिएंट। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अभी तक केवल हुंडई क्रेटा ही इकलौती कार थी, जिसके डीज़ल वर्जन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मौजूद था। डस्टर में भी यह सुविधा मिलने के बाद अब इस सेगमेंट में मुकाबला और भी रोचक होने की उम्मीद है।
रेनो डस्टर फेसलिफ्ट में पहले की तरह ही 1.5 लीटर डीसीआई डीज़ल इंजन दिया गया है। इसके 110पीएस पावर वाले वेरिएंट में रेनो का ईज़ी-आर (एएमटी) 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। यह एएमटी यूनिट डस्टर के 6-स्पीड मैनुअल यूनिट पर ही तैयार की गई है। इसके अलावा, डस्टर में ऑल व्हील ड्राइव सहित सभी फीचर्स पहले जैसे ही रखे गए हैं।
नई डस्टर के एक्सटीरियर की बात करें तो इसके फ्रंट प्रोफाइल में नई ट्विन-स्लेट ग्रिल लगाई है। यहां ड्यूल बरैल हैडलैंप्स भी दिए गए हैं। अगले बम्पर में भी बदलाव किए गए हैं। जो इसे नया लुक देते हैं। साइड प्रोफाइल में भी थोड़े बहुत बदलाव नज़र आते हैं। यहां नए अलॉय व्हील के साथ रूफ रेल्स पर डस्टर की ब्रांडिंग की गई है। पीछे की तरफ नए ग्राफिक्स वाले एलईडी टेललैंप्स मौजूद हैं।
केबिन पर ध्यान दें तो यहां नया सेंट्रल कंसोल दिया गया है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी थोड़े बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा पहले की तरह ही 7-इंच मीडिया-नैव टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और मैनुअल एसी जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो-2016: रेनो ने पेश की 1000सीसी इंजन वाली ऑटोमैटिक क्विड