ऑटो एक्सपो में कल पेश होगी फेसलिफ्ट डस्टर
संशोधित: फरवरी 03, 2016 09:17 pm | bala subramaniam | रेनॉल्ट डस्टर 2016-2019
- 19 Views
- Write a कमेंट
ग्रेटर नोयडा में ऑटो एक्स्पो-2016 के पहले दिन कई कारों और कॉन्सेप्ट मॉडलों से पर्दा उठा। रेनो इंडिया ने भी क्विड के 1000सीसी इंजन वाले वेरिएंट शोकेस किया। लेकिन डस्टर के फेसलिफ्ट वर्जन को छुपाए रखा। इसे आज शोकेस नहीं किया गया है। इसे कल यानी गुरुवार को शो-केस किया जाएगा।
डस्टर रेनो कंपनी की सबसे लोकप्रिय कार है। आलोचकों और ग्राहकों दोनों ने ही इसे काफी सराहा है। अब कंपनी डस्टर का फेसलिफ्ट वर्जन उतारने जा रही है। कई देशों में डस्टर का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया जा चुका है। डस्टर के फेसलिफ्ट वर्जन के एक्सटीरियर व इंटीरियर में कई बदलाव किए जाएंगे। इनमें नई फ्रंट ग्रिल, हैडलैंप, अलॉय व्हील और नए डिजायन के टेललैंप शामिल है। इसके अलावा केबिन में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
इसके अलावा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया जाएगा। पावर की बात करें तो डस्टर के इंजन में बदलाव नहीं किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार फेसलिफ्ट डस्टर के 110 पीएस पावर वाले वेरिएंट में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें :ऑटो एक्सपो-2016: रेनो ने पेश की 1000सीसी इंजन वाली ऑटोमैटिक क्विड