जल्द आएगा डस्टर पेट्रोल का ऑटोमैटिक अवतार
प्रकाशित: मार्च 16, 2017 06:57 pm । raunak
- 6 कमेंट्स
- Write a कमेंट
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में रेनो डस्टर किसी पहचान की मोहताज नहीं है। डस्टर को पहली बार साल 2012 में लॉन्च किया गया था, अब तक इसके कई स्पेशल एडिशन उतारे जा चुके हैं। पिछले साल कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट मॉडल उतारा था, उस दौरान इसके डीज़ल इंजन को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया था। अब कंपनी से जुड़े सूत्रों ने पुष्टि की है कि जल्द ही डस्टर के पेट्रोल वर्जन में भी ऑटोमैटिक की सुविधा मिल सकती है।
डस्टर फेसलिफ्ट के 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ रेनो का ईजी-आर एएमटी (ऑटेमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) दिया गया है। चर्चाएं हैं कि डस्टर के 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में रेनो डस्टर का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा से है। क्रेटा में 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसी कीमत में होंडा की बीआर-वी भी आती है, इस में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पैडल शिफ्टर्स दिया गया है। संभावना है कि डस्टर पेट्रोल में ऑटोमैटिक की सुविधा मिलने के बाद इसकी बिक्री में इज़ाफा हो सकता है।