ऐसा होगा एस-क्रॉस का नया अवतार, अगले साल होगी लॉन्च
प्रकाशित: जुलाई 01, 2016 04:51 pm । aman । मारुति एस-क्रॉस 2017-2020
- 13 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी की पहली क्रॉसओवर कार एस-क्रॉस कुछ खास करिशमा तो नहीं पाई है। अब कंपनी की योजना इसका नया अवतार लाने की है। नए अवतार की कुछ झलकियां कैमरे में कैद हुई हैं। एस-क्रॉस का नया अवतार मौजूदा मॉडल के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर लग रहा है।
फेसलिफ्ट एस-क्रॉस के प्रोडक्शन मॉडल को इस साल होने वाले पेरिस मोटर शो में पेश किया जाएगा। इसके साल 2017 में लॉन्च होने की उम्मीद है। नए अवतार को हंगरी के प्लांट में स्पॉट किया गया है।
नई एस-क्रॉस में सबसे अहम बदलाव आगे की तरफ देखने को मिलेगा। फेसलिफ्ट मॉडल के फ्रंट में वर्टिकल फ्रंट ग्रिल दी गई है। हैडलाइट स्वेप्टबैक डिजायन में है और इसमें प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और क्रोम फिनिशिंग दी गई है। साइड में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। पीछे की तरफ कुछ बदलाव हो सकते हैं, जिनकी झलक फिलहाल तो नहीं मिली है।
फेसलिफ्ट अवतार के पावर स्पेसिफिकेशन में बदलाव होने की संभावना कम ही है। इसमें मौजूदा मॉडल की तरह ही 1.3 लीटर और 1.6 लीटर का डीडीआईएस डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। इन के अलावा ब्रेज़ा और बलोनो आरएस की तर्ज पर 1.0 लीटर का पेट्रोल टर्बोचार्ज्ड इंजन भी आ सकता है।
0 out ऑफ 0 found this helpful