हुंडई लाई क्रेटा का एनिवर्सरी एडिशन, जानिए क्या है खास
प्रकाशित: जुलाई 07, 2016 05:22 pm । aman । हुंडई क्रेटा 2015-2020
- 16 Views
- Write a कमेंट
हुंडई की पॉपुलर एसयूवी क्रेटा ने एक साल पूरा कर लिया है। इसकी सफलता को और भुनाने के लिए हुंडई ने क्रेटा का एनिवर्सरी एडिशन पेश किया है। क्रेटा के एनिवर्सिरी एडिशन को आज बेंगलुरू में पेश किया गया। हुंडई ने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया ओपन-2016 चैंपियनशिप की विजेता रही साइना नेहवाल को पहली गाड़ी भेंट की। कार की ऑफिशियल लॉन्चिंग महीने के अंत तक होगी।
स्पेशल एडिशन क्रेटा में क्या है खास?
सबसे पहला और बड़ा बदलाव नजर आएगा कार की रूफ और पिलर पर। इन्हें ग्लॉसी ब्लैक कलर दिया गया है। साइड प्रोफाइल में हुडई ने मैट ग्रे और रेड कलर में स्पेशल एडिशन के स्टीकर्स दिए हैं। सी पिलर पर भी ‘1 एनिवर्सरी एडिशन’ की बैजिंग दी गई है।
एनिवर्सरी एडिशन क्रेटा, व्हाइट कलर में ब्लैक कलर कंट्रास्ट रूफ और साइड में दिए स्टीकर्स के साथ काफी स्पोर्टी और आकर्षक नजर आती है। इस के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फीचर्स में बदलाव की जानकारी फिलहाल नहीं मिली है। फीचर्स का पता ऑफिशिल लॉन्चिंग के दौरान ही चलेगा।