पोर्श 911 जीटी2 आरएस लॉन्च, कीमत 3.88 करोड़ रूपए
संशोधित: जुलाई 10, 2018 07:22 pm | jagdev
- Write a कमेंट
पोर्श ने 911 जीटी2 आरएस को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 3.88 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। पोर्श 911 रेंज में यह कंपनी की सबसे महंगी और पावरफुल पेशकश है।
पोर्श 911 जीटी2 आरएस में 3.8 लीटर का इंजन लगा है, जो 700 पीएस की पावर और 750 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसकी टॉप स्पीड 340 किमी प्रति घंटा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 2.8 सेकंड का समय लगता है।
इस मामले में यह 911 टर्बो एस एक्सक्लूसिव सीरीज से करीब 10 सेकंड तेज है। 911 टर्बो एस एक्सक्लूसिव सीरीज की कीमत 3.56 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) है। इस में भी 3.8 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 607 पीएस है। 911 जीटी2 आरएस में आरडब्ल्यूडी सेटअप दिया गया है, जबकि टर्बो एस एक्सक्लूसिव में ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है।