पोर्श ने लॉन्च किया क्यान का प्लेटिनम एडिशन
प्रकाशित: जुलाई 14, 2016 04:02 pm । raunak । पोर्श क्यान 2014-2023
- 13 Views
- Write a कमेंट
पोर्श इंडिया ने स्पोर्ट्स कार क्यान का प्लेटिनम एडिशन लॉन्च किया है। इस एडिशन को डीज़ल और पेट्रोल दोनों वर्जन में उतारा गया है। पेट्रोल इंजन वाली क्यान प्लेटिनम एडिशन की कीमत 1.06 करोड़ रूपए है। वहीं डीज़ल वर्जन की कीमत 1.08 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, महाराष्ट्र) है।
प्लेटिनम एडिशन में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं हुए हैं। नए एडिशन की बुकिंग शुरू हो गई है। इनकी डिलिवरी अगस्त 2016 से शुरू होगी।
प्लेटिनम एडिशन में 20 इंच के स्पाइडर डिजायन वाले आरएस अलॉय व्हील और ब्लैक हाई ग्लॉस एक्सीटिरियर पैकेज़ दिया गया है। स्टैंडर्ड कलर ऑप्शन के अलावा इसमें दूसरे रंगों और उसी रंग के व्हील आर्च क्लैंडिंग का विकल्प भी मिलेगा।
केबिन की बात करें तो स्पेशल एडिशन में आठ तरह से एडजस्ट होने वाली लैदर स्पोर्ट्स सीटें, एलकांट्रा सेंटर पैनल, पोर्श के लोगो वाले हैडरेस्ट और प्लेटिनम एडिशन वाली डोर सिल प्लेटें मिलेंगी। इस में मौजूदा पोर्श कम्यूनिकेशन मैनेजमेंट सिस्टम, 7-इंच की टचस्क्रीन, नेविगेशन, कार-प्ले और सिरी वॉयस सपोर्ट मिलेगा। इनके अलावा बोस का सराउंड साउंड सिस्टम भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें : पोर्श की नई 911 रेंज लॉन्च, शुरूआती कीमत 1.42 करोड़ रूपए