पोर्श ने उतारा बाॅक्सटर और 911 करेरा का स्पेशल ब्लैक एडिशन

प्रकाशित: मई 21, 2015 03:43 pm । sourabhपोर्श बोक्स्टर

  • 12 Views
  • Write a कमेंट

जर्मन स्पार्ट्स कार कंपनी पोर्श ने अपनी बाॅक्सटर और 911 करेरा की एक नई स्पेशल ब्लैक एडिशन सीरीज ग्राहकों के समाने पेश की है जिसमें फुल्ली ब्लैक पेंट और ब्लैक इंटिरियर डिजाइन दिया गया है। उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए कंपनी ने इस स्पेशल ब्लैक एडिशन को लाॅन्च किया है जो न आकर्षक है बल्कि काफी ग्लाॅसी लुक भी देता है। इस कार में शाॅफ्ट टाॅप और रोलोवर प्रोटेक्शन दोनों ही ब्लैक कलर स्कीम में मौजूद है और इसका विंड डिफलेक्टर फंक्शन रूफ डाउन करने पर हवा का प्रभाव रोकता है। अन्य फीचर्स में 20 इंच के करेरा क्लासिक व्हील्स, बाई-जे़नन हैडलाइट्स के साथ पोर्श डायन्मिक लाइट सिस्टम (PDLS) हैं। वहीं टू-जाॅन एयर कंडिशनिंग और हीटेड सीट के साथ हाई क्वालिटी साउण्ड सिस्टम स्टैण्डर्ड हैं। पोर्श बाॅक्सटर के नए ब्लैक एडिशन मिड-इंजन माॅडल में 2.7 लीटर का फिएट इंजन लगा है जो 265bhp की पावर जेनरेट करेगा।

इसी तरह, 911 करेरा के ब्लैक एडिशन को कूपे और कन्वर्टिबल बाॅडी स्टाइल के साथ रियर या आॅल व्हील ड्राइव लेआउट के साथ पेश किया है जिसमें 3.4 लीटर फिएट इंजन लगा है, जो 350bhp पावर जेनरेट करता है। इस स्पेशल एडिशन में 20 इंच के टर्बो व्हील्स और एईडी हैडलाइट्स के साथ पोर्श डायन्मिक लाइट सिस्टम प्लस (PDLS ) स्टैण्डर्ड हैं, वहीं अन्य फीचर्स में हीटेड स्पोर्ट्स सीट्स और स्टैण्डर्ड बोश साउण्ड सिस्टम, फ्रंट व रियर पार्क असिस्ट के साथ रिवर्सिंग कैमरा भी दिया गया है।

फुल्ली ब्लैक कलर डिजाइन और इंटिरियर में आया यह स्पेशल ब्लैक एडिशन जितना आकर्षक है, उतना लुभावना भी है। दोनों की इस स्पेशल रेंज में पोर्श कम्यूनिकेशन मेनेज़मेंट (PCM) के साथ नेविगेशन मोड्यूल, रैन सेंसर, क्रूज़ कंट्रोल, आॅटोमेटिकली डिमिंग रियर व्यू मिरर और स्पोर्टी डिज़ाइन स्टेरिंग व्हील जैसे स्टैण्डर्ड फीचर्स शामिल हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

पोर्श बोक्स्टर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकन्वर्टेबल कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience