Login or Register for best CarDekho experience
Login

एक बार फिर बढ़े पेट्रोल और डीज़ल के दाम

संशोधित: जून 16, 2016 03:37 pm | nabeel

डीज़ल और पेट्रोल के दामों में एक बार फिर से बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इस बार पेट्रोल की कीमत में 0.05 पैसे और डीज़ल के दाम में 1.26 रूपए की बढ़ोतरी हुई है। कीमत बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 65.65 रूपए प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 55.19 रूपए प्रति लीटर हो गई है। बढ़ी हुई कीमतें बुधवार मध्य रात्रि से लागू हो गई हैं। कीमतें बढ़ने की वजह इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के मूल्य में बढ़ोतरी होना बताया जा रहा है।

इससे पहले जून की शुरूआत में भी पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी हुई थी। तब पेट्रोल के मूल्य में 2.58 रूपए और डीज़ल के मूल्य में 2.26 रूपए की बढ़ोतरी हुई थी।

बढ़ोतरी के बाद प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें

शहर पेट्रोल (प्रति लीटर) डीज़ल (प्रति लीटर) कीमत में अंतर
दिल्ली 65.65 रूपए 55.19 रूपए 10.46 रूपए
बैंगलुरू 70.46 रूपए 59.09 रूपए 11.37 रूपए
जयपुर 68.07 रूपए 59.21 रूपए 8.86 रूपए
गुरूग्राम 65.62 रूपए 55.30 रूपए 10.32 रूपए

अप्रैल-2016 से पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में हुए बदलाव

महीना रिपोर्ट पेट्रोल (प्रति लीटर) डीज़ल (प्रति लीटर)
अप्रैल की शुरूआत में बढ़ोतरी 2.19 रूपए 0.98 रूपए
अप्रैल के बीच में कमी 0.74 रूपए 1.30 रूपए
मई की शुरूआत में बढ़ोतरी 1.06 रूपए 2.094 रूपए
मई के बीच में बढ़ोतरी 0.83 रूपए 1.26 रूपए
जून की शुरूआत में बढ़ोतरी 2.58 रूपए 2.26 रूपए
जून के बीच में बढ़ोतरी 0.05 रूपए 1.26 रूपए
n
द्वारा प्रकाशित

nabeel

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत