पेरिस मोटर शो में सामने आई स्कोडा कोडिएक, जानिये क्या है खास
संशोधित: अक्टूबर 03, 2016 05:41 pm | raunak | स्कोडा कोडिएक 2017-2020
- 17 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा ने अपनी पहली फुल साइज 7-सीटर एसयूवी कोडिएक से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इसे पेरिस मोटर शो के दौरान पेश किया है। यूरोप में इसकी बिक्री फरवरी 2017 में शुरू होगी। भारत में इसे साल 2017 के मध्य में उतारा जाएगा।
भारत आने वाली स्कोडा कोडिएक फॉक्सवेगन ग्रुप के मोनोकॉक प्लेटफार्म (एमक्यूबी) पर बनी होगी। भारत में इसका मुकाबला टोयोटा की नई फॉर्च्यूनर, मित्सुबिशी पजे़रो स्पोर्ट और सेगमेंट की दूसरी एसयूवी से होगा। कोडिएक एसयूवी के अधिकांश फीचर स्कोडा की फ्लैगशिप सेडान सुपर्ब जैसे ही होंगे।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्कोडा कोडिएक को दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन में उतारा जाएगा। पेट्रोल वर्जन में पहला होगा 1.4 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन और दूसरा होगा 2.0 लीटर का टीएसआई टर्बोचार्ज्ड इंजन। डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर का टीडीआई इंजन मिलेगा जो दो तरह से पावर देगा। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। बात करें भारतीय बाजार की तो यहां इसके 2.0 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : स्कोडा कोडिएक से जुड़ी हर जानकारी, जानिये यहां
0 out ऑफ 0 found this helpful