• English
  • Login / Register

किआ सेल्टोस ने 5 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा किया पार

प्रकाशित: जून 06, 2023 06:27 pm । स्तुतिकिया सेल्टोस 2019-2023

  • 839 Views
  • Write a कमेंट

इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं, इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा से है

Kia Seltos

  • सेल्टोस कॉम्पेक्ट एसयूवी ने चार साल से भी कम समय में 5 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। 
  • लॉन्च से लेकर अब तक इस गाड़ी को कई सारे अपडेट्स मिल चुके हैं, लेकिन इसका फेसलिफ्ट वर्जन अभी भी लॉन्च होना बाकी है।
  • इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिनके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।  
  • इस एसयूवी कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटनेमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, सनरूफ और छह एयरबैग स्टैंडर्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं।  
  • भारत में सेल्टोस की कीमत 10.89 लाख रुपए से 19.65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।  

किआ सेल्टोस लॉन्च से लेकर अब तक कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कार रही है। इस गाड़ी ने 5 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इस मौके पर कंपनी ने सेल्टोस के लिए एक स्पेशल एंथम भी जारी की है। हुंडई क्रेटा को टक्कर देने वाली इस कार को भारत में 2019 में लॉन्च किया गया था।

पावरट्रेन

Kia Seltos 7-speed DCT

इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115 पीएस/144 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस/250 एनएम) ऑप्शंस दिए गए हैं। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं, जबकि डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड आईएमटी और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

कंपनी ने इसके 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को हाल ही में बंद किया है। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती थी। अनुमान है कि इसे अपडेटेड किया केरेंस वाले 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से रिप्लेस किया जा सकता है।

फीचर्स व सेफ्टी

Kia Seltos Cabin

किआ सेल्टोस कार को सेगमेंट में प्रीमियम एसयूवी के तौर पर पोज़िशन किया गया है। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,  डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-इंच हेड-अप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, सिंगल पेन सनरूफ और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड असिस्ट और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कीमत व मुकाबला

Kia Seltos Front

भारत में किआ सेल्टोस की कीमत 10.89 लाख रुपए से 19.65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, हुंडई क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर से है। अनुमान है कि फेसलिफ्ट किआ सेल्टोस को भारत में इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 11 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

was this article helpful ?

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience