कोडिएक नाम से ही आएगी स्कोडा की बड़ी एसयूवी
स्कोडा ने अपनी बड़ी यानी फुल साइज़ एसयूवी के नाम से पर्दा हटा दिया है। स्कोडा की इस एसयूवी का नाम होगा कोडिएक। यह नाम अलास्का में पाए जाने वाले कोडिएक भालू से लिया गया है। इंग्लिश में इसे थोड़ा बदलकर कार के नाम के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। हमने पिछले साल दिसंबर में यह जानकारी दी थी कि स्कोडा की बड़ी एसयूवी का नाम कोडिएक हो सकता है। कोडिएक से इस साल पर्दा हटने की उम्मीद है। इसे अगले साल यानी 2017 में लॉन्च किया जाएगा। कोडिएक के भारत में भी लॉन्च होने की उम्मीद है। यहां इसका मुकाबला नई फोर्ड एंडेवर और टोयोटा की नई फॉर्च्यूनर से होगा।
कोडिएक दरअसल विजन एस कॉन्सेप्ट एसयूवी का प्रोडक्शन वर्जन है। इसमें नई स्कोडा सुपर्ब जैसी डिजायन थीम देखने को मिलेगी। कंपनी के मुताबिक यह एसयूवी साइज़, परफॉरमेंस और मजबूती के मामले में अपने नाम को सही साबित करेगी।
इस एसयूवी को लेकर स्कोडा ने कुछ जानकारियां साझा की हैं। यह 4.7 मीटर लंबी होगी। अगर तुलना करें तो यह नई फोर्ड एंडेवर से 200 एमएम छोटी होगी। कोडिएक 7-सीटर एसयूवी होगी, इसमें 4X4 की सुविधा भी मिलेगी। इंजन को लेकर उम्मीद की जा रही है कि कोडिएक में ऑक्टाविया, सुपर्ब और येती की तरह 2.0 लीटर का टीडीआई इंजन दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः स्कोडा ने दिखाया विजन एस का कॉन्सेप्ट