• English
  • Login / Register

स्कोडा ने दिखाया विजन एस का कॉन्सेप्ट

संशोधित: फरवरी 17, 2016 07:50 pm | manish

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा ने विजन एस एसूयवी के कॉन्सेप्ट से पर्दा हटा दिया है। इसे अगले महीने आयोजित होने वाले 2016 जिनेवा मोटर शो में दिखाया जाएगा। जहां इस कार का वर्ल्ड प्रीमियर होगा। डिजायन के बारे में स्कोडा का कहना है कि यह डिजायन बोहेमियन क्रिस्टल आर्ट और चेक क्यूबिज्म डिजायन से प्रेरित है। इस डिजायन में फ्लोटिंग कर्व्स के बजाए शार्प लाइंस दी गई हैं।

इस डिजायन थीम को भविष्य में स्कोडा की एसयूवी/क्रॉसओवर में भी दिया जाएगा। कंपनी का यह भी कहना है कि इस कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन मॉडल मौजूदा स्कोडा येती से बड़ा होगा। कॉन्सेप्ट मॉडल में पैनारोमिक सनरूफ भी दी गई है। वहीं इसके केबिन में काफी सारे कंफर्ट फीचर भी देखने को मिलेंगे। इनमें सेटैलाइट नेविगेशन, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार-प्ले और कैंटन साउंड सिस्टम भी शामिल हैं।  

जिनेवा मोटर शो में डिस्प्ले होने वाला कॉन्सेप्ट 6-सीट वाला होगा। प्रोडक्शन वर्जन के 7-सीटर होने की उम्मीद है। कार के नाम को लेकर अटकलें हैं इसे ‘कोडिएक’ नाम भी दिया जा सकता है। इसे फॉक्सवेगन के एमक्यूबी प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसमें फॉक्सवेगन का 1.6लीटर का टीएसआई और 2.0लीटर का टीडीआई इंजन देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें : 23 फरवरी को लाॅन्च होगी स्कोडा सुपर्ब

was this article helpful ?

Skoda Visiond पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience