• English
    • Login / Register

    मिंत्रा पर आॅनलाइन खरीदे जा सकेंगे फेरारी के प्रोडक्ट

    संशोधित: सितंबर 01, 2015 05:23 pm | akshit

    21 Views
    • Write a कमेंट

    भारतीय आॅटो मार्केट में फिर से एंट्री के बाद फेरारी ने यहां अपना रिटेल कारोबार भी शुरू किया है। इटली की वाहन निर्माता कम्पनी फेरारी अब अपने ब्रांडेड कपड़ों की बिक्री शुरू की है जो देश की ई-काॅमर्स साइट मिंत्रा पर आॅनलाइन उपलब्ध होंगे। फेरारी मिंत्रा के माध्यम से देश के हर कोने में अपने इन प्रोडेक्ट को उपलब्ध कराएगी।

    मिंत्रा पर शुरू हुए फेरारी के आॅनलाइन स्टोर में काफी मात्रा में केजुअल आउटवियर और एक्सेसरीज़ मौजूद हैं, पोलो व राउण्ड नेक टी-शर्ट, शर्ट, जेकेट, स्वेटर, ट्राउजर, केप, धूप के चश्में और 120 से भी अधिक स्टाईल के बैग्स की रेंज उपलब्ध है। कम्पनी के इन प्रोडक्ट की कीमत 2,399 से लेकर 12,300 रुपए तक रखी गई है।

    फेरारी के अनुसार चीन के बाद भारतीय बाजार में लग्जरी व प्रिमियम ब्रांड की मांग बढ़ी है। कम्पनी का कहना है कि वर्ष 2012 में भारत में ब्रांडेड कपड़ों का बाजार 8 बिलियन था, जिसकी वृद्धि दर 25 प्रतिशत थी। कम्पनी का मानना है कि 2016 तक भारती बाजार में लग्जरी व प्रिमियम प्रोडक्ट का मार्केट 35 बिलियन तक पहुंच जाएगा।

    इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ई-काॅमर्स प्लेटफार्म मिंत्रा के अध्यक्ष प्रसाद कोम्पल्ली ने बताया कि ‘अन्य देशों की तुलना में भारतीय बाजार में प्रिमियम ब्रांड के प्रति मांग अधिक देखी गई है, जिसके तहत हमने 24 से अधिक ब्रांड इस प्लेटफार्म पर लाॅन्च किए हैं। फेरारी के इस आॅनलाइन स्टोर के जरिए प्रशंसकों के घर तक सहजता से प्रोडक्ट पहुंचाए जाएंगे।’

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience