अब घर बैठे ट्रस्टमार्क के साथ खरीदें यूज्ड कारें
संशोधित: अगस्त 18, 2020 08:20 pm | cardekho
- 3.5K Views
- Write a कमेंट
अगर आपसे कोई कहे कि पुरानी कार को खरीदना अब नई कार लेने जितना ही सुरक्षित है तो आप इस बात पर जल्दी से यकीन नहीं करेंगे। लेकिन अब यह सच है। केवल इतना ही नहीं नई कारों के मुकाबले आप कारदेखो गाड़ी ट्रस्टमार्क के जरिए खरीदी जाने वाली सर्टिफाइड यूज्ड कारों पर लाखों रुपये की बचत भी कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि आप ट्रस्टमार्क वाली कारों को घर बैठे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
कारदेखो गाड़ी ट्रस्टमार्क शोरूम पर मौजूद सभी यूज्ड कारें आपकी सुविधा के लिए ऑनलाइन लिस्ट की गई है। आप पोर्टल पर बजट, फ्यूल टाइप, ट्रांसमिशन, बॉडी स्टाइल, किलोमीटर लिमिट और मॉडल ईयर आदि फिल्टर का इस्तेमाल कर अपने लिए सही कार सर्च कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि आप इस प्लेटफार्म के जरिए घर बैठे अपने लिए आसानी से सही कार ढ़ूंढ़ सकते हैं।
इस प्लेटफार्म के जरिए आपको इस बात की चिंता भी नहीं रहेगी कि आप जो कार पसंद कर रहे हैं उसे किसी ने छुआ तो नहीं और ना ही कार खरीदने जाने के लिए आपको किसी रिक्शा या कैब की मदद नहीं लेना पड़ेगा जो इस समय सुरक्षित नहीं माने जा सकते हैं।
डोर स्टेप टेस्ट ड्राइव
यदि आपने अपनी पसंद की कार को चुन लिया है तो अब आप उसे अपने घर पर टेस्ट ड्राइव के लिए मंगवा सकते हैं। इसके लिए आपको 149 रूपये देने होंगे। कारदेखो गाड़ी ट्रस्टमार्क स्टोर सैनीटाइज़ की हुई कार अनुभवी ड्राइवर के साथ टेस्ट ड्राइव के लिए आपकी लोकेशन पर पहुंचा देगा। सभी ड्राइवर खुद सुरक्षात्मक उपकरण (जैसे मास्क या फिर फेसशील्ड) पहनेंगे और हम आपसे भी ऐसा ही करने का आग्रह करते हैं। कार में भी सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा। टेस्ट ड्राइव के दौरान सभी ड्राइवर रियर साइड पर बैठेंगे।
ऐसा हो सकता है कि आप ड्राइव करने के बाद उस कार से खुश ना हो, तो ऐसी स्थिति में आप अगली कार के लिए भी टेस्ट ड्राइव शेड्यूल कर सकते हैं। कार को मंजूरी मिलने के बाद उसका विस्तृत रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा। साथ ही कारदेखो गाड़ी स्टोर वेबसाइट के ट्रस्टमार्क सेक्शन पर बिना एडिट की गई तस्वीरें भी उपलब्ध होंगी।
ट्रस्टमार्क
कारदेखो गाड़ी स्टोर के ट्रस्टमार्क प्लेटफार्म पर आपको पूरी तरह जांची परखी कारें मिलेंगी। इस प्लेटफार्म से जो भी गाड़ी बिकेगी उस पर ट्रस्टमार्क की सील लगी होगी। इस प्लेटफार्म के तहत सभी कारों को दो प्रक्रिया से गुजरना होगा। पहला, जो भी कार ज्यादा पुरानी होगी या फिर ज्यादा चली होगी या जिसे ज्यादा पहले खरीद चुके होंगे, ऐसी कारों को ट्रस्टमार्क कारों में शामिल नहीं किया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद जो कार अगले स्टेज तक पहुंचेगी उसका 217-पॉइंट ट्रस्टमार्क इंस्पेक्शन किया जाएगा।
इस प्रक्रिया में उन कारों को हटा दिया जाएगा जिसमें ज्यादा जंग लगा होगा, जो बाढ़ में ज्यादा चली होगी या फिर एक्सीडेंट से जिसका चेसिस ख़राब हो गया होगा या फिर जिसका ओडोमीटर ख़राब होगा। ट्रस्टमार्क प्लेटफार्म पर रिस्की कारों को जगह बिलकुल भी नहीं दी जाएगी।
सही कार को मंजूरी मिलने के बाद उसका विस्तृत रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा। साथ ही कारदेखो गाड़ी स्टोर वेबसाइट के ट्रस्टमार्क सेक्शन पर बिना एडिट की गई कार की तस्वीरें भी उपलब्ध होंगी।
ट्रस्टमार्क यूज्ड कार के फायदे
ऑनलाइन इंस्पेक्शन रिपोर्ट और डोरस्टेप टेस्ट ड्राइव के अलावा ट्रस्टमार्क कारों की दो और खासियतें हैं जो एक तरह के गेम चेंजर है। यदि आपके द्वारा खरीदी गई कार के साथ पहले सात दिनों में कोई परेशानी आती है या एक्सीडेंट से एक्सटीरियर डैमेज हो जाता, तो ऐसी स्थिति में कार बिना किसी खर्चे के मुफ्त में ठीक हो सकेगी। इसके अलावा कारदेखो गाड़ी स्टोर कारों के महंगे पार्ट्स (जैसे इंजन व ट्रांसमिशन) पर 6 महीने/7500 किलोमीटर की वारंटी की पेशकश भी कर रही है। इस तरह ट्रस्टमार्क ग्राहकों को कारों की अच्छी सर्विस देने के साथ-साथ उन्हें संतुष्ट करने के लिए भी समर्पित है।
यदि आपने अपनी पसंद के अनुसार कार को चुन लिया है तो अब कारदेखो गाड़ी ट्रस्टमार्क स्टोर आपको बेस्ट कीमतों पर कार खरीदने में मदद करेगा। जरूरत पड़ने पर ट्रस्टमार्क शोरूम से ग्राहकों को व्हीकल लोन और बीमा की सुविधा भी मिल सकेगी।
अगर आप अपनी पहली कार को खरीद रहे हैं या फिर कम प्राइस पर बड़ा अपग्रेड चाहते हैं या फिर पर्सनल मोबिलिटी की जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं तो ऐसे में कारदेखो गाड़ी के ट्रस्टमार्क शोरूम को विज़िट करना आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। बता दें कि अब जयपुर में भी ट्रस्टमार्क का पहला शोरूम ओपन किया जा चुका है। कारदेखो दिल्ली एनसीआर और बैंगलोर में भी जल्द ट्रस्टमार्क शोरूम ओपन करने वाली है।