• English
  • Login / Register

गुजरात में टोल टैक्स से मुक्त होंगे कार और छोटे वाहन

प्रकाशित: अगस्त 01, 2016 04:25 pm । alshaar

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

गुजरात सरकार ने अपने नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस पर तोहफा देने की घोषणा की है। इसके तहत गुजरात में कारों और छोटे वाहनों को टोल टैक्स से छूट दे दी जाएगी। फैसले के तहत कारों और छोटी गाड़ियों को 15 अगस्त से गुजरात में टोल टैक्स नहीं चुकाना होगा। केवल टैक्सी और कमर्शियल वाहन ही टोल टैक्स के दायरे में आएंगे।

गुजरात में काफी लंबे वक्त से छोटे वाहनों से टोल टैक्स हटाने की मांग पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने इस फैसले की ट्विटर पर सार्वजनिक घोषणा की।

आनंदीबेन ने अपने ट्वीट में लिखा, "यह घोषणा करते हुए मुझे काफी हर्ष हो रहा है कि 15 अगस्त से कार और छोटे वाहनों को टोल टैक्स से छूट दे दी जाएगी।"

वलसाड जिले के नानापोंधा गांव में पौधारोपण के अवसर पर पटेल ने कहा, मध्यम वर्ग के हमारे भाई-बहन अपनी कारों में काम पर जाते हैं तो उन्हें टोल बूथ पर 100-150 रूपये देने पडते हैं। हमने उन्हें टोल टैक्स चुकाने में छूट देने का फैसला किया है। बडे वाहनों पर टोल टैक्स लगता रहेगा। बता दें, राज्य में अनेक संगठन व राजनीतिक दल टोल टैक्स समाप्त करने की मांग करते रहे हैं।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience