2015- इंडोनेशिया इंटरनेशल मोटर शो में निसान ने दिखाई एक्स-ट्रायल
निसान ने अपनी थर्ड-जनरेशन की एसयूवी निसान एक्स-ट्रायल को इंडोनेशिया इंटरनेशल मोटर शो-2015 (IIMS 2015 या GIIAS 2015) में दिखाया है। इस माॅडल को भारत में इसी साल त्योहारी सीज़न के आसपास लाॅन्च किया जाएगा। कार के मुख्य फीचर्स में स्लीम हैडलेम्प्स, V-मोशन ग्रिल और C-शेप टेललेम्प्स हैं। इंडोनेशिया में दिखाए गए इस माॅडल में MR20DD (एमआर20डीडी) 2.0-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्टेड 4 सिलेण्डर इंजन लगा है जो 144पीएस की पावर के साथ 200एनएम टाॅर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका QR25DE (क्यूआर25डीई) 2.5-लीटर एमपीआई 4 सिलेण्डर इंजन 171पीएस का पावर और 233एनएम टाॅर्क जनरेट करता है। इसके 2.5-लीटर इंजन में सीवीटी और 2.0-लीटर इंजन में 6-स्पीड मेनुअल और एक्सट्राॅनिक सीवीटी ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए जाएंगे। भारत में उतारे जाने वाली माॅडल सीरीज़ में 2.0 डीसीआई (DCI) इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें सीवीटी गियर बाॅक्स लगे होंगे। आॅटो शो में दिखाए गए एक्स-ट्रायल माॅडल में केवल फ्रंट व्हील ड्राइव वेरिएंट को ही दिखाया गया है।
एक्स-ट्रायल में दिए गए इस कार में एडवांस फीचर्स में आॅटो हैडलाइट्स, एक्टिव राइड कंट्रोल, एलईडी DRLs के अलावा टाॅप एण्ड वेरिएंट में हिटेड डोर मिरर, फुल एलईडी हैडलाइट्स, कीलैस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, आॅटोमेटिक वाइपर्स, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली पावर्ड फ्रंट सीट, क्रूज़ कंट्रोल, 18-इंच अलाॅय, लेदर सीट और व्यू मोनिटर जैस फंक्शन को शामिल किया गया है।
सेफ्टी फीचर्स में व्हीकल डायन्मिक कंट्रोल (VDC), एक्टिव इंजन ब्रेकिंग, फ्रंट ड्यूल एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, ABS के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट को शामिल किया गया है। इस कार को फ्लोरल व्हाईट, प्रिमियम ब्रोंज़ मेटेलिक, स्मोकी ग्रे मेटेलिक, डायमंड सिल्वर मेटेलिक और फेन्टम ब्लैक बाॅडी शेड कलर रेंज में पेश किया गया है।